aadhar card online download kaise kare? 2022 | ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
aadhar card online download kaise kare? : ऑनलाइन फॉर्म भरना हो या फिर किसी कॉलेज में एडमिशन या नौकरी आधार कार्ड की जरुरत हर जगह आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर माँगा जाता है। ऐसे में आधार का न होना आपको उन सब सुविधाओं से बंचित कर सकता है। यूँ तो आधार कार्ड का प्रचलन भारत में 12 साल पहले से सुरु हो चूका है, फिर इसे कुछ लोग है जिनके आधार कार्ड सायद पोस्ट से आया न हो या फिर कुछ जानकारी गलत हो। इसीलिए अपने हर दस्ताबेज की जानकारी सही और सठीक हो यह निश्चित करना आपकी जिमेदारी है।
दोस्तों, आज हम आधार कार्ड से जुडी कुछ समस्याओं पर गौर करने के साथ साथ उसके हल भी निकलने की कोशिश करेंगे। जिनमे ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?या प्रिंट करें, एड्रेस कैसे बदले फ़ोन नंबर कैसे अपडेट करे अदि शामिल है। ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहिये और पोस्ट को पूरा पढ़े।
आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड एक परिचय पत्र है, जिनमे 12 डिजिट का नंबर रहने के साथ साथ आपके फोटो ,बायोमेट्रिक डिटेल्स, एड्रेस, और एक QR कोड भी होता है जिसमे आपके बारे में सारे तथ्य एनोकोडेड होक रहता है। याद रखे यह सिर्फ परिचय का प्रमाण पत्र है, नागरिकता का नहीं। यानि की आप इसे अपने आइडेंटिटी प्रूफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है पर नागरिकता के लिए नहीं।
इसे भी पढ़े:
Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट इन वेबसाइट पर होगा जारी, देखें लिस्ट
आजकल हर संस्थाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। चाहे आप नया सिम कार्ड ख़रीदे, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करे या फिर कहीं नॉकरी करे आधार की जरुरत हर जगह होती है। यह भारत सरकार के द्वारा चलाये गया एक निशुल्क सेवा है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप बेझिझक बनवाए।
आधार की अवस्यक्ता क्यों पड़ी?
आपके मन में जरूर ये सवाल आया होगा कि वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होने के बावजूद आधार की जरुरत क्यों हुआ?
- आधार कार्ड पुरे देश भर में मान्य है, आप इसे अपने आइडेंटिटी या परिचय साबित करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- आधार कार्ड में आपके बॉयोमैट्रिक जैसे की रेटिना, फिंगर प्रिंट अदि स्टोर किये गए है।
- यह बाकि ; ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड से बहतर है, क्यों की इसे कहीं भी और कभी भी वेरीफाई किया जा सकता है।
ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? aadhar card online download kaise kare?
दोस्तों, आधार कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करना बहत ही आसान है। अगर आपका आधार पोस्ट से नहीं आया है या फिर कहीं घूम गया है तो फिर आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी इसको डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने की तरीके बताते है।
- सबसे पहले आप UIDAI.GOV.IN पर जाये।
नोट :यह भारत सरकार की आधार कार्ड सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट है। याद रहे किसी दूसरे साइट से या फिर आप से कभी भी डाउनलोड न करे। इससे आपके तथ्य चोरी होने की संभावना रहती है।
- UIDAI साइट OPEN करने पर आपको Get Aadhaar का Option दिखेगा।
- उस पर क्लिक करे। Get Aadhaar पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे Option खुल जाएंगे।
- उसमे से 4th Option Download Aadhaar पर क्लिक करे। फिर आपके सामने एक popup बॉक्स आ जायेगा। उस पर ok प्रेस करे।
- फिर दूसरे पेज पर आप redirect हो जायेंगे। वहां से Download Aadhar पर क्लिक करें।
- क्लिक करने से आपके सामने आपका Aadhar Number/Enrollment ID/ Vurtual ID माँगा जायेगा। इनमे से आपके पास जो भी है आप उसे एंटर करें।
- एंटर करने के बाद आपको Security कोड एंटर करने को कहा जायेगा जो की उसके साइड में ही होगा।
- Security कोड एंटर करने के बाद Sent OTP पर क्लिक करे। याद रहे यह OTP सिर्फ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही जायेगा।
- OTP मिलने के बाद उसके नीचे आपको Enter OTP का option मिल जायेगा। वहां अपना मोबाइल पर मिला हुआ
- otp एंटर करके Verify and Download के option पर क्लिक करें। फिर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
आधार कार्ड Open करने के लिए पासवर्ड कहाँ से लाये?
दोस्तों, आप जब भी आधार कार्ड को खोलेंगे तब आपसे एक पासवर्ड पूछा जायेगा। बिना पासवर्ड के न तो ये खुलेगा ओर न ही प्रिंट होगा। इसीलिए आपको इसके पासवर्ड मालूम होना जरुरी है। तो आप ये पासवर्ड कहाँ से लाये?
दोस्तों, यह पासवर्ड आपके नाम और जन्म वर्ष(birth year) का कॉम्बिनेशन होता है। चलिये उदहारण के तौर पर इसे समझते है।
अगर किसी ब्यक्ति का नाम Suraj Rathi है और उसका जन्म वर्ष 1999 है तो उसके पासवर्ड उसके नाम के पहले 4 अक्षर(Capital letter में) और जन्म बर्ष के आखरी 2नंबर। password – SURA1999
इसे भी पढ़े:
SBI E MUDRA LOAN 2022: पायें घर बैठे ₹50,000 का लोन 3 मिनट में।
आधार कार्ड में आ रही दिक्कतें
दोस्तों हाला की आधार कार्ड को सुरु होने में 12 साल बीत गए फिर इसमें कुछ दिक्कते आज भी देखे जा सकते हाउ। जैसे की नाम का गलत लिखा होना, जन्म तिथि पूरा न होना आदि। मगर ध्यान रहे आप इन चीजों को बाद में भी बदल सकते है। CSC सेंटर या फिर किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस के ब्रांच जिसमे यह सुबिधा उपलब्ध हो आप उधर जा कर यह सेवा प्राप्त कर सकते है।
एक देश, एक आधार
अगर आप पढाई या फिर नॉकरी के लिए किसी दूसरे शहर या फिर राज्य में जा रहे है तो परेशान होने की जरुरत नहीं। जबकि आधार पुरे देश भर में मान्य है इसीलिये आपका आधार कहीं और भी स्वीकारा जायेगा।
आधार में मोबाइल नम्बर और एड्रेस कैसे अपडेट करें?
हाला की आधार कार्ड का प्रिंट आप खुद निकाल सकते है, मगर एड्रेस या फिर नाम या जन्म तिथि आप बदल नहीं सकते। इसके लिए आपको ऑथोराइज़्ड सर्विस सेंटर पर ही जाना होगा या फिर किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस के ब्रांच जिनमे यह सुविधा उपलब्ध ही वहां जा कर आप इन्हें बदल सकते है। अपना मोबाइल नंबर भी उधर से अपडेट कर सकते है।
दोस्तों, आज हमने न सिर्फ ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? यह सीखा बल्कि आधार कार्ड से जुड़ा कुछ और दिक्कतों के ऊपर भी चर्चा किया। आशा है आपको हमारे इस पोस्ट से आपके मन में आधार कार्ड को लेकर आ रहे हर शंका दूर हुआ होगा।
आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमैंट्स में लिख कर बताना मत भूलियेगा, और आपको किस किस विषय पर आपको पोस्ट चाहये ये भी हमे जरूर बताएं।
इसे भी पढ़े:
RBI Ne Kisan Credit Card | RBI ने किसान क्रेडिट कार्ड के नियम बदले 2022