13 google adsense approval trick 2022adsense approval trick 2022:
दोस्तों, एक ब्लॉग बनाने में और उसपे अच्छे से अच्छे कंटेंट डालने में जो महनत लगती है यह सिर्फ एक ब्लॉगर ही समझ पाता है। हमेशा नए नए कंटेंट के साथ आना, कंटेंट को यूजर फ्रेंडली बनाना काफी महनत भरा काम होता है। आप को सुख तब मिलती है जब आपका साइट किसी अच्छे ad network में approve हो जाये।
ऐसे में आजकल हर कोई गूगल एडसेंस पर नजर गड़ाये बैठा है। कुछ रेस्ट्रिक्शन के साथ भी गूगल एडसेंस ब्लॉग में से कमाने का एक अच्छा जरिया है।
ऐसे में कई बार अच्छे कंटेंट होने के बावजूद भी आपके अप्रूवल रिक्वेस्ट को ख़ारिज कर दिया जाता है।
ऐसे में सिर्फ क्वालिटी कंटेंट ही अप्रूवल लेने में मदद नहीं करते, बाकि बहत सारे चीजें ऐसे होते है जिन्हें हम नजर अंदाज करदेते है।
तो चलिए आज हम बात करते है adsense approval trick जो के आपके बहत काम आएंगे एडसेंस अप्रूवल लेने में।
13 google adsense approval trick 2022
वैसे एडसेन्स चाहता है कि सब को अप्रूवल मिले पर हम हि कुछ गलती करते है जिस के कारन हमें एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता! तो चलिए में यहाँ 13 google adsense approval trick बता रहा हूँ
1: सही domain का चयन करें
अपने ब्लॉग के लिए एक सही domain का चयन हमेशा करें। क्यों के आपके domain ही आपके ब्लॉग का परिचय होता है।
इसीलिए हमेशा .com .in .org .info जैसी डोमेन खरीद ने की कोशिश करे। इन domain पर traffic काफी अच्छी आती है। इस तरह के domain के साथ अप्रूवल मिलना काफी आसान होता है, ऐसे नही के अगर आप sub domain के इस्तेमाल करते है तो उसपे अप्रूवल नहीं होगा मगर काफी दिक्कत के बाद।
इसे भी पढ़े:
long term blogging success के लिए क्या करना चाहिए? !| long term blogging success tips
2: अच्छी ब्लॉग डिजाईन
आपके ब्लॉग दिखने में अच्छा होने के साथ साथ उसमे राखी हुई चीजें ऑर्गनाइज तरीके से रहने चाहिए। जैसे की आपका थीम। यह लाइट वेट होने के साथ साथ फ़ास्ट भी होना चाहिए। ऐसे भी कुछ थीम होते है जो के हर डिवाइस में सपोर्ट नहीं करते ,इनका जरूर ध्यान रखे।
अपने हैडर, फुटर, साइड बार को सही से डिजाईन करे। कभी कभी कुछ डिवाइस में पेज सही से लोड नहीं हो पाता, कुछ हिस्सा ऊपर या नीचे को चला जाता है। इस वजह से पेज का सही डिजाईन के साथ साथ उसका डिवाइस कम्पेटिबिलिटी भी अच्छी होनी चाहिए। google adsense approval trick
इसके साथ पेज में ऐसी कोई भी बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल न करे के जिससे पढ़ने में दिक्क आये। जितनी हो सके लाइट फोटो या फिर वाइट बैकग्राउंड रखा करे।
3:पेज के सभी एलिमेंट्स सही तरीके से रखे
अपने पोस्ट पर इमेज का सही से इस्तेमाल करना जरुरी है। पोस्ट के हिसाब से न ही इमेज छोटा या बड़ा
होना चाहिए। पेज में बाकि चीजे जैसे की नेविगेशन सही इस्तेमाल हुआ होना चाहिए।
अपने पोस्ट के लिए एक कमेंट्स सेक्शन जरूर रखे। इससे आगे चलकर आपके ब्लॉग तथा पोस्ट के बारे में सुझाव मिलते रहेंगे।
इसे भी पढ़े:
23 Websites for Bloggers in Hindi 2022
4:जरुरी पेजेस जरूर बनाये
जैसे की About Us, Contact Us, Comments section अदि जरूर रखे। इसके साथ साथ declaimer, privacy policy भी होने जरुरी है। google adsense approval trick
इसने बगैर अगर आपके adsense अप्रूवल रिजेक्ट भी हो सकता है। यह पेजेस आपके ब्लॉग के बारे में जरुरी जानकारियां जैसे की आपके contacts details अदि साझा करते है, इसीलिये इनका होना बेहद जरुरी है।
5: क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करे*
अपने ब्लॉग पर हमेशा से ही क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करें। adsense अप्रूवल से पहले काम से कम 25,000 से 30,000 वर्ड्स के कंटेंट अपने ब्लॉग पर रखे। इससे आपको अप्रूवल लेने में आसानी होगी।
पोस्ट करते वक़्त हमेशा plagiarism check , इससे आपके पोस्ट पर कॉपी कंटेंट की खतरा कम हो जायेगा। इसके साथ साथ अगर आप के पोस्ट अंग्रेजी में है तो grammar का खास ख्याल रखे।
6: Non-violating content/ethical content ही पोस्ट करे
गूगल का adsense इस बारे में काफी स्ट्रिक्ट है। अपने साइट पर कभी भी पायरेसी मूवीज या फिर गेम्स न डाले। आज भी कई सारे लोग है जो के गाना भी गूगल से फ्री डाउनलोड करते है पायरेसी साइट के जरिये। ऐसी साइट्स के approval होना लगभग नामुमकिन सा है।
इसके अलावा हैकिंग ट्रिक्स एंड टिप्स भी एक खतरनाक niche मानी जाती है । इसको अपने पोस्ट में कभी मत रखिये।
इसे भी पढ़े:
नए blog पे traffic कैसे लाएं | how to get traffic on new blog In Hindi 2022
7:अप्रूवल से पहले साइट्स को पूरी तरह से तैयार करें
अप्रूवल के लिए अप्लाई करने से पहले अपने साइट को पूरी तरह से तैयार करे। ब्लॉग का कोई भी सेक्शन छूटना नहीं चाहिए। जो भी सेक्शन अपने ब्लॉग में बनाये है हर सेक्शन में आपको पोस्ट करना होगा वरना साइट को अंडर डेवेलोप माना जायेगा।
इसीलिये अगर अभी के समय के लिए आपको जो जो भी सेक्शन नहीं चाहिए उन्हें बनाये ही नहीं, बाद में जब जरुरत होगा उन्हें बना लेना।
8:नेविगेशन का सही से इस्तेमाल करें
अपने साइट पर नेविगेशन मेनू जैसे की उप, डाउन आदि का सही से काम करना जरुरी है। इसके अलावा dropdown मेनू को भी चेक कर लीजिए।
यूजर आपके हर पब्लिश्ड पेजेस पर जा सके इसका खास ख्याल रखना होगा आपको। इसके अलावा पेजेस में कंटेंट readable है या नहीं इसको भी समय समय पर चेक करते रहिए।
9: कॉपीराइट इमेज या लोगो का इस्तेमाल न करें
किसी भी तरीके का कॉपीराइट इमेज या फिर लोगो अपने साइट पर इस्तेमाल न करे। कंटेंट्स से जुड़े इमेज या फोटो आप खुद क्लिक कर सकते है, या फिर फ्री कॉपीराइट्स साइट जैसे की pixels. com या फिर pixabay. com पर मिल रहे इमेज का इस्तेमाल करे।
इसके अलावा अपने देखा होगा कि youtuber कैसे थंबनेल का इस्तेमाल करते है। प्लेस्टोर से फ्री app के जरिये आप भी वैसा इमेज बनाये, canva एक सही app है इसके लिए।
इसे भी पढ़े:
Search Engine Optimization kya hai? SEO क्या होता है? 2022
10: पोस्ट की वर्ड्स पर ध्यान दे
आपके हर पोस्ट काम से कम 800 वर्ड्स के होने चाहिए, ऐसे तो 300 से 500 के बीच में भी पोस्ट होते है। मगर situation को हमेशा अपने favor में रखने की कोशिश करे । 1000 से 1500 के बीच का पोस्ट हो तो बहत अच्छा होगा।
आपके पूरे ब्लॉग में काम से कम 25,000 से 30,000 वर्ड्स होने चाहिए। जिससे आपको आसानी होगी।
11: ब्लॉग और पेज की लोडिंग स्पीड को जांचे
अगर आप ब्लॉग में काफी सारे हाई resolution के इमेज का इस्तेमाल करते है, या फिर css फाइल्स और java script का भरी इस्तेमाल करते है तो जाहिर है आपके ब्लॉग स्लो होगा। इसका खास ख्याल रखे।
हमेशा लाइट वेट थीम के साथ साथ जितना जरुरी है उतना ही css फाइल और java script का इस्तेमाल करे। जिन widgets की आपको जरुरत नहीं उन्हें ब्लॉग से हटा दें। google adsense approval trick
12: ब्लॉग के ट्रैफिक पर ध्यान दें
आपके ब्लॉग पे मिनिमम ट्रैफिक होने चाहिए, काम से कम 1000 views/month के targets से चलिये। हमने पहले भी कहा था कि situation को हमेशा अपने favor में रखने को। अपने यारों दोस्तों में लिंक शेयर करके विजिट करने के लिए अनुरोध करे। पर कभी भी bots के इस्तेमाल से साइट पर views न बढ़ाये। यह हानिकारक होता है।
13: Google Adsense कम्पेटिबल Ad नेटवर्क के अलावा बाकी ad network से न जुड़े!
जब की आप एडसेंस के लिए अप्रूवल लेना चाहते है, तो आपको बाकि ad network अगर पहले से है तो उन्हें हटादे, सिर्फ adsense कम्पेटिबल ad network ही रखे। google adsense approval trick
दोस्तों, इसके अलावा ब्लॉग को approval के लिए रिक्वेस्ट करने से पहले दुबारा से इसे जाँच करले।
आज हमने Adsense की approval लेने के बारे कुछ जरुरी जानकारी हासिल की है। आशा है कि आप इससे जरूर कुछ सीखकर अपने ब्लॉग में adsense approval लेते वक़्त इनका इस्तेमाल करेंगे। अपना राय हमे कंमेंट में जरूर लिखके बताये। google adsense approval trick
इसे भी पढ़े:
what is Google Adsense In Article In, Feed Native Ads? जानिए Hindime 2022
Latest Google Adsense High CPC Keywords List 2022
Bhai Aap Ke Articles Bahut Hi Ache or Knowledge Able Hote Hai, Mai Aap Ke Sare Articles Ko read Karta Hu Kynki Ye Kafi Jayada Informative Hai, App KA Bahut-Bahut Thanks Yu Hi Aap Aage Bhadh Te raho.