Best Blogging Ideas 2023 In Hindi | आपको अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट लिखने का आईडिया कैसे लाये, पूरी जानकारी हिंदी में

Blogging आज के समय में एक बहुत बड़ा Platform बन गया है, जहाँ लाखों Blogger प्रतिदिन कुछ न कुछ नया Content पब्लिश करते हैं। blogging में SEO Friendly Content लिखना और पब्लिश करना उतना ही जरूरी है

जितना कि कोई Topic ढूंढना। तो दोस्तों आज के इस Article में आपको blog पर नई post लिखने के विचार कैसे मिले? – Best Blogging Ideas 2023 In Hindi के बारे में जानेंगे।

क्यूंकि बहुत से newbies को अपनी जगह मिल जाती है, लेकिन वो किस topics पर अपने niche में article लिखते हैं, उन्हें समझना मुश्किल होता है. तो दोस्तों आज मैं आपको जिस तकनीक के बारे में बताने जा रहा हूं उससे आप कुछ ही Minutes में एक बेहतर Topic Find करना सीख जाओगे।

इसमें कोई Rocket Science नहीं है, जो Techniques एक Professional Blogger का उपयोग करता है, मैं उसे सभी Techniques में आपके साथ Share करूंगा और मैं इन Techniques का उपयोग करके Topics भी ढूंढता हूं।

1. Quora Research

दोस्तों अगर आप Content Writing करते हैं तो आपने Quora का नाम तो सुना ही होगा जो कि एक बहुत ही Community Platform है। जहां एक लाख से ज्यादा लोग अपने सवाल-जवाब करते हैं। और ऐसे में अगर आप एक Fresh Topic की तलाश में हैं तो Quora एक बहुत ही अच्छा Platform है जहां से आपको Topics मिल सकते हैं।

अब Quara Par Topic कैसे ढूंढे?

  • सबसे पहले आपको Hi.quora.com website को Visit करना है और वहां पर आपको Account Create करना है.
  • उसके बाद Top Right Corner पर Find Topic में आपको अपना जो भी Topic है वो Search करना है. जैसे अगर आप “WordPress” से Related Topic ढूंढ रहे है तो आप WordPress Search करना है. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

 

  • उसके बाद आपके सामने कुछ Search Results आएंगे जैसे “WordPress से पैसा कैसे कमाया जा सकता है?”, “WordPress को छोड़कर ऑनलाइन Earning के Genuine तरीके कौन-कौन से हैं?” ऐसे बहुत सारे Topics आपको देखने को मिलेंगे.

उसी तरह आप उन सवालों को Expand करके भी Topic ढूंढ सकते है। दोस्तों कई लोग Quora पर नए-नए सवाल जोड़ते हैं तो इसकी मदद से आपको कई टॉपिक मिल जाएंगे।

2. Google Trends

अगर आप एक Trending Topic की Search कर रहे है तो आप Google Trends की मदद से आसानी से Trending Topic ढूंढ सकते है. इसमें आपको ये पता चलता है की आप जो Keyword को Search कर रहे है वो कितना Popular है उसी तरह वो Trending में है या नहीं ये भी पता चलता है. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

जैसे अगर आपके पास दो Keyword है Fitness और दूसरा Affiliate Marketing और आप जानना चाहते है की इसमें से Trending Topic कौनसा चल रहा है तो आप Google Trend पर Check कर सकते है.

सबसे पहले आपको Google Trends की वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद आपको लोकेशन सेलेक्ट करनी है, आप किस देश में उस कीवर्ड का ट्रेंड चेक करना चाहते हैं। जैसे अगर आप India में Keyword Popularity Check जांचना चाहते हैं, तो India चुनें।

 

  • उसके बाद आपको Search Term में अपना First Keyword डालना होगा। जैसे “fitness” और Search Term को Select करना है.

 

  • Enter करते ही आपको Selected Keyword का Ratio दिखाई देगा। उसी तरह आपको “affiliate Marketing” जैसे Compare पर click करके अपना दूसरा कीवर्ड जोड़ना होगा

 

  • उसके बाद आपको दोनों Keyword में सबसे ज्यादा Popularity और Trend कौनसे Topic पर चल रहा है ये दिखाई देगा. बस फिर आपको अपना Trending Topic मिल गया है. आप उसे Country, State Wise Check कर सकते है. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

3. Answerthepublic

एक बहुत अच्छा Tool है जिसकी मदद से आप टॉपिक का पता लगा सकते हैं। यह एक Freemium टूल है, यानी आप इसे Free और प्रीमियम दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी जब हम topic को सर्च करते हैं

तो google पर हमें इससे जुड़े कई Keywords मिलते हैं, ये सभी Keywords आपको Answerthe public में मिल जाएंगे। एक All In One Tool है जो आपको Questions, Prepositions, Comparisons, Alphabeticals और Related Words Show करता है.

अब बात करते हैं कि Answerthepublic का उपयोग कैसे करें। आपको Answerthepublic वेबसाइट पर जाना है और Search Box में अपना topic या Keyword Add करना है। इसके बाद आपको Country Select करना है और Search करना है।

जैसे मैंने Shoes Keyword Search किया। उसके बाद आपके सामने Panel खुलेगा, वहां पर आपको Questions और Keywords जैसा डाटा मिलेगा। Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

आप इस डेटा को Visualization View Or Data View दोनों में देख सकते हैं।

जैसे ही मैंने Shoes Keyword Enter किया, मेरे सामने बहुत सारे topic आए। उसके बाद आप नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं और Prepositions, Comparisons and Alphabeticals Order Wise भी Topics या Keywords देख सकते हैं।

इसका उपयोग करना बहुत आसान है और Google Search के Keywords Find करने में ये Tool आपका समय बचाता है. आप ये सभी डाटा को .csv File में Download भी कर सकते है ताकि बाद में आप उसे ठीक से Analyze करके चेक करे.

4. Google’s Keyword Research Tool

यदि आप एक बेहतर और लाभदायक विषय खोजना चाहते हैं, तो Google Keyword Planner की मदद से आप आसानी से Low Competition या High Competition Topic चुन सकते हैं।

Google Keyword Planner आपको Keyword Ideas, Competition, Suggestions और Volume बताएगा उसके हिसाब से आप समझ लेना की आप जो टॉपिक ढूंढ रहे है वो Profitable है या नहीं. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

  • Topic Search करने के लिए सबसे पहले Google Keyword Planner को Open करे.
  • Open करने के बाद आपको Discover New Keywords पर Click करना है अपना Topic या फिर Keyword Enter करना है.
  • उसके बाद Location Select करे और Get Results पर Click करे.

उसके बाद तुरंत आपके सामने Data Show होगा की आपके Keyword या फिर Topic की Performance क्या है. आप अपने Keyword को Search करने के बाद अगर उस Keyword पर Avg.monthly Search 1k-10k या फिर उससे ज्यादा है तो आप समझ लेना ये टॉपिक आपके लिए Profitable साबित हो सकता है. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

ये तो एक Simple Trick थी जिसकी मदद से आप अपने topic को तो find सकते हो साथ ही साथ Competition और Search Volume भी Check कर सकते हो.

5. Buzzsumo

Buzzsumo शायद ही आप में से कुछ लोगो ने इस Tool के बारे में सुना होगा. लेकिन ये Tool आपको अपने Topic को Deep Search करने में मदद करता है. वैसे ये टूल Premium है लेकिन अगर आपको Topic को Analyze करना है औ आप इसकी मदद से free में देख सकते है.

जैसे अगर आपको Topic Search करना है उसका Keyword Add करना है और Search करने के बाद आपको Topic Related Content दिखाई देगा. जिसमे Visitors उस Topic को कितना पसंद करते है उसका Idea मिलता है. 

जैसे उसमे आपको Social Media Engement का Count दिखता है उसके बाद Number Of Links कितने है उसका Count मिलता है. और इससे आप अंदाज़ लगा सकते है की आप जो Topic Select करने जा रहे है वो Social Media पर कितना Popular है और लोग उसे कितना पसंद करते है. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

6. Forums

Forums मतलब जहा पर काफी सरे लोग एक साथ मिलकर Discussion करते है. एक दूसरे के सवाल का जवाब देते है और नए नए Ideas के बारे में बाते करते है. ऐसे में अगर आप Topic ढूंढ़ने के लिए Forums का इस्तेमाल नहीं करोगे तो आप एक अच्छा Opportunity Miss करोगे.

Forum एक ऐसा Sources है जहा आपको बहुत सारे नई टॉपिक देखने को मिलेंगे.अगर आपका Topic Decided नहीं है तो भी आप Forum की मदद से एक बेहतर Topic की खोज कर सकते है. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

Ideas ढूंढ़ने के लिए आपको अपने Topic से Related Forums को ज्वाइन करना है. जैसे Indibloghub ये एक Popular Forum है जहा पर बहुत सारे नई Ideas आपको मिलेंगे.

लेकिन आपको एक ऐसा Unique Idea ढूंढ़ना है जो लोग काफी Discuss करते है लेकिन उसपर अभी तक Solution ज्यादा नहीं है फिर आप Unique Idea पर काम कर सकते है.

7. HubSpot’s Blog Topic Generator

HubSpot एक SEO और Marketing Tool है लेकिन HubSpot आपको फ्री ब्लॉग Topic Generate करने के लिए एक Tool प्रदान करता है. जिसकी मदद से आप आसानी से ढेर सारे Topics को Collect कर सकते है

 

इसके लिए आपको HubSport में Keyword Enter करना है आप उसमे कम से कम 5 Nouns डाल सकते है और Give Me Blog Ideas पर Click करना है. उसके बाद आपको ये Tool आपके लिए 5 Best Title दिखाने में मदद करेगा.

आपको जो Title Show होंगे उससे आप Decide कर सकते है की आपको कौनसे Topic पर Articles लिखना है. Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

8. Google Question Hub

अगर ब्लॉग टॉपिक ढूंढ़ने की बात आये तो Google Question Hub मेरा सबसे पसंदीदा है क्यूंकि इसे Google ने बनाया है और गूगल एक Trusted कंपनी है. तो अगर आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए नए नए टॉपिक्स ढूंढ़ना चाहते है

तो Google Question Hub आपके लिए Best है. अब गूगल क्वेश्चन हब क्या है इसके बारे में मैं आपको Brefily बता देता हूँ. नाम से पता चल रहा होगा की Question यानि की सवाल और जवाब.

Google Question Hub एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग की तेजी से Grow कर सकते है. अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर है तो फिर ये Tool आपके काम का है. क्यूंकि यहाँ पर लोग वो Question डालते है Best Blogging Ideas 2023 In Hindi

जो Questions के जवाब अभी तक Google पर उपलब्ध नहीं है. और ऐसे में अगर आप उन सवालों के जवाब देते है तो आपके ब्लॉग पर Visitors भी आते है और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ता है.

अब Google Question Hub पर टॉपिक कैसे ढूंढे?

  • इसके लिए आपको Google Question Hub पर Log In करना है 
  • अपने ब्लॉग को Add करना है. उसके बाद Question ढूंढ़ना है
  • जैसे Add Question पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारी Categories आएगी आप अपने हिसाब से किसी भी Category को Select करके Question Find कर सकते है. Best Blogging Ideas 2023 In Hindi

जैसे ही आपको Question मिलता है आप अपना Articles उस Question के ऊपर लिख सकते है Best Blogging Ideas 2023 In Hindi

और जब आपका Article लिखकर हो जाये तब आप इस आर्टिकल को जवाब के तौर पर Question को Select करके जवाब Submit कर सकते है. इससे आपको जल्दी नए Topics मिलते है, आप Micro Niche के हिसाब से भी टॉपिक ढूंढ सकते है.

9. Google Search Engine

अगर हम फ्री में एक बेहतर टॉपिक ढूंढ़ने की बात करे तो गूगल से बेहतर टूल कोई नहीं है क्यूंकि गूगल एक ऐसा Search Engine है जहाँपर करोड़ों लोग हर दिन कुछ नया टॉपिक Search करते होते है. ऐसे में अगर आप भी एक बेहतर टॉपिक की तलाश में है तो गूगल सर्च इंजन की मदद से आप आसानी से टॉपिक ढूंढ सकते है. Best Blogging Ideas 2023 In Hindi

इसमें आपको अपने टॉपिक Related Idea मिलेगा. जैसे अगर आपको Monitor टॉपिक के ऊपर Article लिखना है तो आप बस गूगल सर्च में “मॉनिटर क्या है” Type करे उसके बाद गूगल आपको कुछ Related Terms दिखायेगा. Be

Best Blogging Ideas 2023 In Hindi
Best Blogging Ideas 2022 In Hindi

st Blogging Ideas 2023 In Hindi

जिसमे आप अलग टॉपिक देख सकते है. जैसे “tft Monitor Kya Hai”, “led Monitor In Hindi”, “monitor Ki Visheshta” गूगल ये सभी Terms इसलिए दिखता है क्यूंकि ये Terms Visitors ज्यादा Search कर रहे है. तो आप इसमें से किसी एक टॉपिक को थोड़ा Analyze करके उसपर आर्टिकल लिख सकते हो. Best Blogging Ideas 2023 In Hindi

10. YouTube

आजकल Videos कौन नहीं देखता लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग में YouTube का सहारा ले तो आपको इसमें काफी ज्यादा मदद मिलेगी. अगर नए टॉपिक ढूंढ़ने की बात आये तो YouTube एक Large Video Platform है Best Blogging Ideas 2023 In Hindi

जहा पर आपको बहुत सारे नई टॉपिक्स देखने को मिलेंगे. जैसे अगर आप वर्डप्रेस के Related टॉपिक पर आर्टकिले लिखना चाहते है तो YouTube पर वर्डप्रेस Search करते है आपके सामने ढेर सारे Ideas आ जायेंगे. आप किसी भी टॉपिक को Select करके अपना आर्टिकल लिख सकते है. B est Blogging Ideas 2023 In Hindi

YouTube पर आपको नई टॉपिक्स के बारे में जल्दी आइडियाज मिलेंगे. क्यूंकि YouTube पर हर Sec नई टॉपिक पर चर्चा होती रहती है. चाहे आपका ब्लॉग Technology Related हो या फिर Cooking Related सभी टॉपिक के बारे में आपको Idea मिलेगी. Best Blogging Ideas 2023 In Hindi

  • most popular blog topics 2022

  • high demand blog topics

  • unique blog ideas for students

  • unique blog ideas 2022

इसे भी पढ़े:

By Moe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *