Bihar Bhulekh Online Portal 2022 | बिहार भूलेख ऑनलाइन पोर्टल 2022 | Bihar Bhulekh Check | Bihar Bhulekh Khatauni
● Bihar Bhulekh Online Portal बिहार भूलेख पोर्टल क्या है?
दोस्तों डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आजकल सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। ऑनलाइन सुविधा ने न केवल आम जनता को फायदा होता है बल्कि सरकारी कार्यालयों पर भी बोझ कम होता है। डिजिटल इंडिया की इसी कड़ी में बिहार सरकार ने Bihar bhulekh Online Portal की शुरुआत की है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in है।
बिहार भूलेख पोर्टल पर आप जमीन से जुड़ी कई सारी जानकारियां व सुविधाओं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। यह राज्य के भूमि रिकॉर्ड (ब्यौरा) का एक ऑनलाइन डाटाबेस है। इस पोर्टल पर खाता, जमाबंदी, भू-मानचित्र (नक्शा), भू-लगान जमा, म्यूटेशन आदि की सुविधा दी गई है। पहले इन सबके लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों या भूमि रजिस्ट्री ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिसमें काफी समय और पैसों की बर्बादी होती थी।
इस पोर्टल के शुरू होने से न केवल राज्य की आम जनता को फायदा हो रहा है बल्कि जमीन से जुड़े सरकारी कार्यालयों पर भी बोझ कम हो रहा है। पहले लोगों को कई सारी छोटी-मोटी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था। ज्यादा लोगों की भीड़ से महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा उत्पन्न होती थी, जिससे काम में देरी होती थी। लेकिन बिहार भूलेख वेबसाइट के लांच होने से अब ये बाधा समाप्त हो गई है और लोगों को भी काफी सुविधा हुई है।
● Bihar Bhulekh Online Portal के क्या उद्देश्य हैं?
1.) जमीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना – बिहार भूलेख पोर्टल का मुख्य उद्देश्य जमीन से जुड़ी जानकारी, ब्यौरा या रिकार्ड एक ही जगह ऑनलाइन उपलब्ध कराना है ताकि लोगों को इसके लिए सरकारी कार्यालय जाकर परेशान न होना पड़े। इस पोर्टल पर जमाबंदी, खाता, भू-मानचित्र (नक्शा) घर बैठे ऑनलाइन देखा जा सकता है। साथ ही इस पोर्टल पर आप भू-लगान भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
2.) भूमि से जुड़े फ्रॉड/धोखाधड़ी को रोकना – Bihar Bhulekh Portal का उद्देश्य भूमि से जुड़े घोखाधड़ी/फ्रॉड को रोकना भी है। कई बार भू-माफिया एक ही जमीन कई लोगों को फर्जी तरीके से बेच देते थे या विवादित जमीन की बिक्री कर देते थे। लेकिन इस पोर्टल के आ जाने से लोग राज्य की किसी भी जमीन के असली मालिक समेत उसकी पूरी जानकारी चंद मिनटों में अपने मोबाइल/कंप्यूटर पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इससे भूमि से जुड़े फ्रॉड पर काफी हद तक रोक लगाया जा सकता है।
3.) सरकारी कार्यालयों पर बोझ कम करना – पहले लोगों को जमीन से जुड़ी छोटे-मोटो काम के लिए भी भूमि के जुड़े सरकारी कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस या पटवारी के पास जाना पड़ता था। इससे कार्यालयों पर बेवजह का बोझ बढ़ता था और महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में देरी होती थी। इस पोर्टल के लांच होने से ये बोझ काफी कम हुआ साथ ही लोगों को भी आसानी हुई है।
वहाँ कर्मचारी भी तय भू-लगान से अतिरिक्त पैसों की मांग करते थे। इन सब में काफी समय व पैसों की बर्बादी होती थी। इसी समस्या को देखते हुए अब Bihar Bhulekh पोर्टल पर भू-लगान या जमीन का रसीद कटवाने की सुविधा ऑनलाइन शुरू की गई है। यहाँ आप कुछ ही मिनटों में भू-लगान बिना अतिरिक्त पैसे लगाए ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
● Bihar Bhulekh Online Portal पर किन जिलों की खाता, खतौनी, भूलेख, जमाबंदी उपलब्ध है?
● Bihar Bhulekh Online Portal के क्या लाभ हैं?
● बिहार भूलेख ऑनलाइन पोर्टल पर कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
● Bihar Bhulekh Online Portal बिहार भूलेख पोर्टल पर अपनी जमीन का जमाबंदी खसरा पंजी कैसे देखें?
● बिहार भूलेख पर ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन कैसे करें?
• होम पेज पर आपको “ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन करें” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें। आप सीधे इस लिंक – http://biharbhumi.bihar.gov.
• पंजीकरण करने के लिए अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, गांव/शहर, जिला, राज्य, पिन कोड डालें। साथ ही एक पासवर्ड बनाएं।
• इस तरह Registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
• इस तरह आप आसानी भी बिहार भूलेख पर ऑनलाइन दाखिल खारिज कर सकते हैं।
● Bihar Bhulekh ऑनलाइन दाखिल खारिज स्टेटस कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले बिहार भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें” के विकल्प पर क्लिक करें। आप सीधे इस लिंक – http://parimarjan.bihar.gov.
● Bihar bhulekh LPC online Apply एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
• अगर आपने इस पोर्टल पर पहले Registration कर लिया है तो अपना Email Id, Password और कैप्चा कोड डालकर Sign in करें।
• इस तरह आप LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
• ऑनलाइन जमीन की रसीद काटने या भू-लगान भरने के लिए Bihar Bhulekh Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “भू लगान” के विकल्प पर क्लिक करें। आप सीधे इस लिंक – bhulagan.bihar.gov.in पर भी क्लिक कर सकते हैं।
• “देखें” पर क्लिक करते ही आपके जमीन की पूरी डिटेल्स और भू-लगान की बकाया राशि दिख जाएगी। उसके नीचे जो रसीद कटवा रहे हैं उसका कुछ “निजी विवरण” भरना होगा।
● Bihar Bhulekh Online Naksha बिहार भूलेख नक्शा (भू-मानचित्र) कैसे देखें?
5. इस तरह आसानी से आप अपने जमीन का नक्शा या भू-मानचित्र ऑनलाइन देख सकते हैं।
● Bihar Bhulekh Online Portal पर अपने जमीन का खाता कैसे देखें?
• फिर मैप में अपने अंचल को टैप करें।
• क्लिक करते ही रैयतधारी के नाम की लिस्ट सामने आ जाएगी। अपने नाम के सामने अधिकार अभिलेख के नीचे “देखें” पर क्लिक करें।
• इस तरह आप आसानी से बिहार भूलेख पोर्टल पर बिहार में अपने जमीन खाता को ऑनलाइन देख सकते हैं।
● निबन्धन के साथ दाखिल खारिज का प्रपत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
● Bihar Bhulekh (Land Record) App :
|