Bihar Student Credit Card Yojana | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 2022 | Bihar Student Credit Card Online Apply | BSCC Scheme 2022
बिहार सरकार ने राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए Bihar Student Credit Card (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड) योजना लाई है। इस योजना के तहत 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार बहुत ही कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाती है।
इस लोन की राशि को स्टूडेंट अपनी नौकरी लगने के बाद आसन किश्तों में वापस कर सकता है। अगर आप भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं या इससे संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Bihar Student Credit Card Yojana
इस आलेख में आगे हम आपको बताएंगे कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है? इसके उद्देश्य क्या हैं? Bihar Student Credit Card Yojana के लाभ क्या हैं? इस योजना के पात्रता क्या है? इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं? Bihar Student Credit Card Yojana Course List? तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? इन सबके बारे में विस्तार से जानेंगे।
◆ Bihar Student Credit Card 2022 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है?
कई ऐसे निम्न व मध्यमवर्गीय परिवार के विद्यार्थी होते हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक कारणों से अपने मनमुताबिक आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। वर्तमान में उच्च शिक्षा के देश का Gross Enrollment Ratio (GER) लगभग 24 प्रतिशत हैं वहीं बिहार में GER मात्र 14.3 प्रतिशत है।
Bihar Student Credit Card Yojana
इसका एक बड़ा कारण लोगों की कमजोर आर्थिक स्थिति भी है। इसी समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम लॉच की है। इस योजना का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 2 अक्टूबर 2016 को की थी। B
Bihar Student Credit Card Yojana
इस योजना के तहत सरकार छात्र-छात्राओं को 12वीं या इसके समतुल्य कक्षा तक पढ़ाई पूरी करने करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए न्यूनतम ब्याज दरों पर 4 लाख तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराती है। इस लोन में कॉलेज/यूनिवर्सिटी/शिक्षण संस्थान की फीस के अलावा रहने-खाने या हॉस्टल खर्च तथा किताब-कॉपी के लिए ₹10,000 प्रति वर्ष भी शामिल होगी।
इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) तथा लड़कियों को मात्र 1% ब्याज तथा सामान्य वर्ग और ओबीसी को मात्र 4% वार्षिक ब्याज देना होता है। यह ब्याज दर सामान्य बैंकों से मिलने वाले एजुकेशन लोन की तुलना में काफी कम है।
लोन पर ब्याज लगना स्टूडेंट के अपनी डिग्री पूरी करने के एक वर्ष बाद से शुरू होती है। लोन वापस करने के लिए सरकार द्वारा कोई विशेष दबाव नहीं दिया जाता है, जब तक कि स्टूडेंट कोई नौकरी न प्राप्त कर ले या कमाने न लगे। नौकरी लगने या स्वरोजगार से आय प्राप्त होने के बाद अधिकतम 60 किश्तों (2 लाख तक के लोन पर) या 84 किश्तों (2 लाख से ज्यादा के लोन पर) में ऋण वापसी की सुविधा दी जाती है।
◆ Bihar Student Credit Card के उद्देश्य क्या है?
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे विद्यार्थियों को कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाना है, जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण 12वीं के बाद आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
- इस योजना का लक्ष्य बिहार के उच्च शिक्षा में Gross Enrollment Ratio (GER) को 14.3% से बढ़ाकर कम से कम 24% करना है।
- Bihar Student Credit Card Yojana
- इस योजना का उद्देश्य उन स्टूडेंट्स की मदद करना भी है जो आगे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं लेकिन अधिक ब्याज दर व जटिल प्रक्रिया के कारण ले नहीं पाते हैं।
- इस योजना का उद्देश्य स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए न्यूनतम ब्याज दरों पर 4 लाख रूपये का लोन उपलब्ध करवाना है। Bihar Student Credit Card Yojana
◆ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के क्या लाभ हैं?
- इस योजना के तहत बिहार राज्य के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से 4 लाख तक का एजुकेशन लोन मिल जाता है।
- इस योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण पर काफी कम ब्याज देना पड़ता है। SC-ST व सभी लड़कियों के लिए ब्याज दर मात्र 1 प्रतिशत तथा OBC व सामान्य वर्ग के लिए मात्र 4 प्रतिशत वार्षिक होता है।
- एजुकेशन लोन पहले भी बहुत सारे बैंक देते थे लेकिन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें ब्याज दर बैंकों की तुलना में काफी कम देना पड़ता है।
- इस योजना का एक और फायदा यह है कि इसमें स्टूडेंट्स को तब तक ऋण वापसी के लिए तंग नहीं किया जाता है जब तक कि वे कोई नौकरी या स्वरोजगार प्राप्त नहीं कर लेते हैं। ऋण पर ब्याज भी कोर्स कम्पलीट होने के 1 वर्ष बाद से शुरू होती है।
- इस योजना के माध्यम से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, एमबीबीएस आदि समेत 42 से ज्यादा प्रकार के कोर्सों के लिए लोन दिया जाता है।
◆ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत कितना लोन मिलता है?
BSSC योजना के तहत लाभार्थी को अधिकतम 4 लाख तक लोन मिलता है। लोन की राशि का कैल्कुलेशन Admission Fee, हॉस्टल फीस या अगर आवेदक/आवेदिका हॉस्टल के बजाय PG में रह रहा है तो शहर के हिसाब से 3000/4000/5000 रूपये प्रतिमाह तथा शिक्षण सामग्री(किताब/कॉपी आदि) के लिए ₹10,000 प्रति वर्ष जोड़कर किया जाता है। सारी राशि जोड़कर अधिकतम 4 लाख रूपये तक ही मिलेगी।
◆ Bihar Student Credit Card Scheme Course List :
- B.A., B.Sc., B.Com
- M.A. M.Sc., M.Com
- Aalim
- Shashtri
- B.C.A.
- M.C.A.
- B.Sc in (Information Technology/Computer Application/ Computer Science)
- B.Sc (Agriculture)
- B.Sc (Library Science)
- Bachelor of Hotel Management
- B.Tec
- B.E.
- Hotel Management & Catering Technology
- Hospital and Hotal Management
- Diploma in Hotel Management (Three Year)
- Bachelor in Yoga
- M.B.B.S.
- B.Sc Nursing
- Bachelor of Pharmacy
- Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery
- B.A.M.S. (Ayurveda)
- B.U.M.S. (Unanni Medicine)
- B.H.M.S. (Homeopathy)
- Bachelor of Dental Surgery
- G.N.M.
- Bachelor of Physiotherapy
- Bachelor of Occupational therapy
- Diploma in Food, Nutrition/Dietetics
- Bachelor of Mass Communication
- B.Sc. in fashion technology
- B.Arc.
- Bachelor of Physical Education
- M.Tec.
- Diploma in food processing/production
- Diploma in food and Beverage Service
- B.B.A.
- M.B.A.
- B.F.A
- BA LLB
- LLM
- Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot
- Polytechnic
◆ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है?
- आवेदक/आवेदिका बिहार का मूल निवासी हो
- 12वीं या इसके समतुल्य परीक्षा केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था/एजेंसी से पास की हो (पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए 10वीं)
- 12वीं या समकक्ष परीक्षा बिहार या इसके सीमावर्ती राज्य जैसे- झारखंड, पश्चिम बंगाल या उत्तर प्रदेश से पास किया हो।
- 12वीं के बाद राज्य या केंद्र सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कोर्सों में नामांकन लिया हो (कोर्स की लिस्ट ऊपर दी गई है)
- आवेदक की अधिकतम आयु स्नातक के लिए 25 वर्ष तथा स्नातकोत्तर के लिए 30 वर्ष हो
- लोन की अगली किश्त पढ़ाई जारी रहने के बाद ही दी जाएगी, अगर विद्यार्थी बीच में पढ़ाई छोड़ देता है तो अगली किश्त नहीं मिलेगी।
- लोन की अगली किश्त प्राप्त करने के लिए पिछले वर्ष/सेमेस्टर का मार्कशीट/पासिंग सार्टिफिकेट देना होगा।
◆ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
- स्टूडेंट का आधार कार्ड
- सह आवेदक (माता/पिता/अभिभावक) का आधार कार्ड
- वैलिड पहचान पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- 10वीं व 12वीं/सक्षकक्ष का मार्कशीट/प्रमाण-पत्र
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी/शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित Fee Structure (पाठ्यक्रम शुल्क विवरण)
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी/शिक्षण संस्थान द्वारा निर्गत स्टूडेंट का नामांकन लेने का प्रमाण पत्र (Bonafide) जिसमें पाठ्यक्रम के बारे में स्पष्ट रूप से लिखा हो
- स्टूडेंट और उसके सह-आवेदक/आवेदिका (माता/पिता/अभिभावक) का 2-2 पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक, जिसमें अकाउंट नंबर और IFSC Code स्पष्ट रूप से अंकित हो
- आवेदक/आवेदिका का मोबाईल नंबर तथा ईमेल आईडी
- आवेदक का आधार कार्ड मोबाईल नंबर से जुड़ा होना आवश्यक है।
◆ Bihar Student Credit Card Yojana बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
- सबके पहले आवेदक/आवेदिका स्टूडेंट को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप चाहें तो जिला के DRCC कार्यालय जाकर भी वहाँ आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् आपको एक यूजर आईडी(समान्यतः ईमेल) और पासवर्ड मिलेगी। इसे नोट करके रख रख लें।
- ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट व उसकी फोटोकॉपी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) में जमा करना होगा।
- ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को वहाँ स्कैन करने के बाद वापस कर दिया जाएगा।
- इसके बाद विभाग द्वारा 15 दिनों के अंदर आवेदन पत्र की जांच की जाएगी तथा संबंधित एजेंसी द्वारा स्टूडेंट के शिक्षण संस्थान जहाँ उसने एडमिशन लिया है उसका सत्यापन (Verification) कराया जाएगा।
- आवेदन पत्र स्वीकृति के बाद 15 कार्य दिवसों के अंदर आवेदक/आवेदिका को अपने माता/पिता/अभिभावक के साथ DRCC कार्यालय जाना होगा।
- DRCC कार्यालय में स्टांप पेपर पर एक एकरारनामा (Agreement) पर Applicant और Co-Applicant को हस्ताक्षर करना होगा।
- इसके बाद 10 दिनों के अंदर सरकार द्वारा ऋण की राशि स्टूडेंट के अकाउंट में भेज दी जाएगी।
◆ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
Bihar Student Credit Card Online Apply :
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं।
- यहाँ आपको New Applicant Registration का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरें।
- अगर यह आवेदन जन वसुधा केंद्र (CSC) से की गई है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर प्राप्त OTP भरें।
- सबकुछ सही-सही भरकर Submit करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेगा इनमें से Student Credit Card को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद फिर आपसे कई सारी जानकारियां/Personal Details मांगीं जाएगी इन सभी को अच्छी तरह भरें और अंत में Submit पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन Submit होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाईल नंबर/ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।
- इसके बाद आपको तय तिथि पर अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC Office) जाना होगा। आगे की प्रक्रिया वहीं पूरी की जाएगी।
◆ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस कैसे देखें?
अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है आप अपने आवेदन की स्थिति (Bihar Student Credit Card Application Status) देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं।
- यहाँ अपना User Name, Password और Captcha Code भरकर Login करें।
- लॉग इन करने के बाद होम पेज आपको Application Status एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप Registration Number या आधार कार्ड के माध्यम से स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपके लिए जो भी उपयुक्त हो उसका चयन करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर/आधार संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
- इस तरह से आप आसानी से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस Bihar Student Credit Card Application Status देख सकते हैं।
◆ आगामी किश्त (Subsequent Payment) प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
अगर आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन की पहली किश्त प्राप्त कर चुके हैं और आप अगली किश्त प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BSSC Subsequent Payment Online Apply के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें :-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपको Subsequent Payment का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करें।
- अब आपको अपना आपके पिछले सेमेस्टर का मार्कशीट/पासिंग सार्टिफिकेट और Deceleration Certificate अपलोड करना होगा।
- Declaration Certificate डाउनलोड का लिंक उसी पेज पर दिया होगा, उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकल लें फिर इसे भरकर अपलोड करें।
- अब आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। OTP भरकर Submit पर क्लिक करें।
- Submit पर क्लिक करने के बाद थोड़ा इंतजार करें। कुछ सेकेंड बाद आपकी स्क्रीन Successful का मैसेज आएगा, मतलब आपका आवेदन सफलतापूर्वक Submit हो चुका है।
- इस तरह आप आसानी से Bihar Student Credit Card Subsequent Payment Online Apply कर सकते हैं।
◆ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए सत्यापित कॉलेज की लिस्ट कैसे देखें?
Bihar Student Credit Card Approved College List :- अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि इसके लिए आपका कॉलेज या शिक्षण संस्थान सत्यापित (Approved) है या नहीं तो इसे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
सबसे पहले BSSC योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर आपको “Approved List of Colleges for BSSC” पर क्लिक करें। आप चाहें तो डाइरेक्ट इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/listofcollegedetail
इसके बाद अपने Institute State और Institute District का चयन करें और Search पर क्लिक करें।
इस तरह से आपके सामने पूरी लिस्ट खुद जाएगी। इस लिस्ट में अगर आपके कॉलेज या शिक्षण संसथान का नाम है तो आप भी Bihar Student Credit Card Scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं।
◆ Bihar Student Credit Card Helpline Number क्या है?
मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़कर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी सारी जानकरियाँ आपको मिल गई होगी। फिर भी अगर आपका कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप विभाग के टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :- Bihar Student Credit Card Yojana
- BSSC Helpline Number – 1800 3456 444
◆ Bihar Student Credit Card District wise Helpline Number :
अगर आप अपने जिला के DRCC कार्यालय में फोन करके कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके DRCC Office की हेल्पलाइन नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। आप इस लिंक पर क्लिक करके हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं – https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/drccContactDetails
मुझे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारियां आपको पसंद आई होगी। अगर ये जानकारियां अच्छी लगी हो तो इसे अपने जरूरतमंद मित्रों तक अवश्य शेयर करें। कोई शिकायत,सुझाव या आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमारे कॉमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
Top 10 Bihar Sarkari Yojana 2022 List | बिहार सरकारी योजना 2022 लिस्ट
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP) | Praivar Pehchan Patra Haryana | PPP Online Update