Blogger Kya Hai | Blogger क्या है? | Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं? मगर आपके पास डोमिंग और होस्टिंग के पैसे नहीं है। तो क्या आप चाहते हैं कि आप फ्री में अपना एक वेबसाइट बनाएं! जी हा यह संभव है!
blogger.com के जरिए फ्री में वेवसाइट बना सकते है। यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जो हमें फ्री डोमेन और फ्री अनलिमिटेड होस्टिंग देता है। लगभग सभी नए ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग यात्रा की शुरुआत blogger.com से ही करते हैं । मैंने भी अपनी पहली वेबसाइट ब्लॉगर पर ही बनाई थी। तो चलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताता हूं कि Blogger.com क्या है?Blogger.com पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Blogger.com क्या है? Blogger.com Kya Hai
Blogger.com यह एक वेबसाइट है जिसका काम ही है आपको वेबसाइट बना कर देना। अगर आपको कोडिंग या html की कोई जानकारी नहीं है फिर भी आप बहुत ही आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं और अपनी ब्लॉगिंग की यात्रा शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
Tops 20 Blogging Tips Hindi 2022 | Blogging में सफल कैसे बने?
Blogger.com यह गूगल का एक प्रोडक्ट है जो उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ब्लॉगिंग में नए हैं या वह ब्लॉगिंग सीख रहे हैं। ब्लॉगर पर आपको किसी भी तरीके की डोमिन और होस्टिंग का पैसा नहीं देना होता है यह लाइफ टाइम तक फ्री सर्विस देता है।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि blogger.com पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है?
ब्लॉगर पर अकाउंट कैसे बनाएं?
सबसे पहले ब्लॉगर अकाउंट बनाने के लिए आपको ईमेल आईडी की जरूरत है। अगर आपके पास नहीं है तो पहले email ID बना लीजिए। चलिए मैं आपको step by step बताता हूं कि ब्लॉगर अकाउंट कैसे बनाएं?
- Blogger.com की वेबसाइट पर जाइए
- होम पेज पर आपको create your blog का बटन दिखाई देगा उस पर click करिए
- अगले पेज पर choose an account का पेज खुलेगा जहां आपको अपना email सिलेक्ट करना है।
- फिर आपसे आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया ईमेल आईडी का पासवर्ड मांगा जाएगा आप password दे कर next बटन दबाइए।
- अब आपका अकाउंट सक्सेसफुली बन गया है। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर अपको ब्लोग नाम देना है और नेक्स्ट बटन क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी वेबसाइट का domin चुनना है।
जरूरी सूचना
जरूरी नहीं है कि आप जो डोमिन चाहते हैं वह अवेलेबल हो! इसीलिए आप 3-4 डोमेन name टाइप करके ट्राई कर सकते हैं।
अब आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे। इसका मतलब है कि आपने अपना अकाउंट पूरी तरीके से बना लिया है। डैशबोर्ड में सबसे आखिर में view my blog का बटन दिखाइए। जहां पर क्लिक करने से आप अपनी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
Bloggers के लिये कुछ Best Free Keyword Research Tools 2022
ब्लॉगर अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले क्या करें?
क्योंकि आपने अपनी वेबसाइट अभी कुछ ही देर पहले बनाई है। उसके लिए अगर पूरी वेबसाइट खाली होगी। इसीलिए आपको सबसे पहले कुछ काम करने होंगे जो में बता रहा हूं।
- एक बेहतरीन ब्लॉगर टेंप्लेट का इस्तेमाल करें।
- अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखें।
- सोशल मीडिया लिंक्स जोड़िए
- जरूरी पेजेस और मेनू बनाईये
- ईमेल सब्सक्रिप्शन लगाइए।
यदि आपको नहीं पता कि यह सारे काम कैसे करते हैं। तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं या आने वाले समय पर हमारी वेबसाइट पर इन सभी चीजों से संबंधित पोस्ट पब्लिश होंगी।
Blogger.com के फायदे और नुकसान
हर चीज के कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं। इसीलिए हमें हर चीज के दोनों पहलुओं को जानना और समझना।चाहिए। तो चलिए मैं आपको ब्लॉगर के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है यह बता देता हूं।
इसे भी पढ़े:
10 Best Blogging Niche with Low Competition Hindi 2022
Blogger.com के फायदे
- Blogger.com आपको किसी भी तरीके का कोई पैसा नहीं देना होता है यह बिल्कुल भी फ्री है।
- नए ब्लॉगर्स के लिए यह वरदान है आप यहां पर blogging के बेसिक सीख सकते हैं
- आपको अनलिमिटेड होस्टिंग और ssd स्टोरेज मिल जाती है।
Blogger.com के नुकसान
- Blogger.com आपको बहुत ज्यादा कस्टमाइजेशन नहीं मिलता है
- आपकी वेबसाइट का url बहुत ज्यादा लंबा रखना पड़ता है।
- आपकी वेबसाइट के url के बाद blogspot.com लग जाता है जो काफी खराब लगता है।
- एक समय के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है।
- आप अपनी वेबसाइट पर बहुत से एडवांस फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाते हैं।
आखरी शब्द
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Blogger.com क्या है? Blogger.com पर अकाउंट कैसे बनाएं? यह भी जाना है कि हम कैसे ब्लॉगर के जरिए अपनी ब्लोगिंग यात्रा फ्री में शुरू कर सकते हैं। नए ब्लॉगर्स के लिए यह एक वरदान है।
आप ऐसी अद्भुत जानकारी अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके और वह सभी ब्लॉगिंग शुरू कर सकें।
इसे भी पढ़े:
AutoBlogging Kya Hai Kaise Kare (Full Information)