क्या आप ब्लॉगिंग करने वाले हैं? मगर आप कंफ्यूज है कि आखिर Blogger vs wordpress में से बेहतर कौन है? वैसे ब्लॉगिंग करने के लिए तो आपको medum, wix जैसे कई प्लेटफार्म मिल जाएंगे। मगर सुप्रसिद्ध ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Blogger और wordpress ही है। तो ऐसे में चलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको Blogger vs wordpress की तुलना करेंगे। जानेंगे wordpress के फायदे, नुकसान और ब्लॉगर के फायदे, नुकसान! ब्लॉगर पर आपको ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिए तो क्यो? और वर्डप्रेस पर आपको ब्लोगिंग शुरु करनी चाहिए तो क्या? यही सब सवाल के जवाब आज के इस पोस्ट में मैं आपको देने वाला हूं। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।
Blogger vs WordPress in Hindi
आपको Blogging शुरू करना है तो आप दोनों ही प्लेटफार्म पर शुरू कर सकते हैं। दोनों ही प्लेटफार्म अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अपनी अपनी जगह पर फिट बैठता है। मगर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से Blogging के लिए कौन सा प्लेटफार्म चुनना चाहिए। यह आपको अभी ही तय करना पड़ेगा, क्योंकि ब्लॉगिंग लंबी रेस का घोड़ा है। ब्लॉगिंग में अगर आपने कुछ फैसले गलत ले लिए तो आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। तो चलिए सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग और वर्डप्रेस के बारे में बता देता हूं।
WordPress
- wordpressर एक open source software है। इसे कोई भी फ्री ऑफ कॉस्ट इस्तेमाल कर सकता है।
- वर्डप्रेस के उपयोग से आप वेबसाइट में बहुत से अलग अलग तरीके से Customization कर पाएंगे।
- wordpress पर मौजूद हजारों प्लगइन आपको वेबसाइट बनाने में और वेबसाइट पर तरह-तरह के फीचर्स लगाने में मदद करती है।
- क्योंकि वर्डप्रेस एक फ्री का सॉफ्टवेयर है आपको यहां पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए केवल डोमिन और होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता होती है।
- आपको ब्लोगिंग की बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है तब भी आप थोड़ा बहुत सीखने के बाद एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं।
- वर्तमान समय की कुछ सुप्रसिद्ध वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनी है।
इसे भी पढ़े :
कैसे अच्छी वर्डप्रेस होस्टिंग चुनें? Best WordPress Hosting in 2022
Blogger
- Blogger यह Google का एक प्रोडक्ट है। यहां पर आप एकदम मुफ्त में डोमेन होस्टिंग लेकर अपना वेबसाइट बना सकते हैं।
- आप को लाइफटाइम की होस्टिंग फ्री मिल जाती है।
- ब्लॉगर पर आपको आजीवन डोमिन भी फ्री मिल जाता है।
- ब्लॉगर पर आपको वेबसाइट में Customization करने की सुविधा बहुत ही कम मिलती है।
- वर्डप्रेस की तरह यहां आपको कोई भी प्लगइन नहीं मिलेगा। आपको केवल कोडिंग के जरिए ही काम चलाना होगा।
- ब्लॉगर पर बनी हुई वेबसाइट कुछ खास आकर्षक नहीं बनती है।
इसे भी पढ़े :
Blogger vs wordpress दोनों में से कौन बेहतर है?
हमने ब्लॉगर और वर्डप्रेस के दोनों के बीच का अंतर क्या है इसके ऊपर चर्चा अभी की मगर दोनों में से कौन बेहतर है। यह सवाल अभी भी बरकरार है तो चलिए मैं कुछ फीचर्स के नजरिए से आपको Blogger vs wordpress कौन बेहतर है यह बताता हूं।
- cost
- Ownership
- Seo
- security
- customisation
- AdSense revenue
- Live support
तो मैंने यहां कुछ फीचर्स निकाले हैं जिसको तुलना करके मैं आपको बताऊंगा कि आपके लिए कौन बेहतर है Blogger या wordpress । तो चलिए शुरू करते हैं।
cost
जैसा कि मैंने पहले बताया कि ब्लागर एक मुफ्त का सर्विस है।bयह गूगल का प्रोडक्ट है। यहां पर आपको वेबसाइट बनाने के लिए एक भी रुपया खर्चा करना नहीं पड़ता है।
मगर वर्डप्रेस पर आपको domain और hosting खरीदना पड़ता है। एक अनुमान के मुताबिक वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए domain और hosting पर आप तो 3000 से लेकर ₹5000 तक खर्चा करना पड़ सकता है।
नोट: यदि आपने अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाई है और समय के साथ उस पर ट्रैफिक बढ़ाता है तो आपको बड़ी और महंगी होस्टिंग प्लान लेना पड़ता है।
Ownership
ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है। इसीलिए ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट आपकी होते हुए भी गूगल की संपत्ति होती है। आपने अपनी वेबसाइट पर जरा सा भी मिस्टेक किया तो गूगल आपकी वेबसाइट को डिलीट अथवा ब्लॉक कर सकता है। ऐसे में आपकी साइड का Ownership आपके हाथ में बहुत ही कम रहता है।
तो वही वर्डप्रेस वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट का Ownership सिर्फ आपके हाथ में ही रहता है। अगर भविष्य में आप ने अपनी वेबसाइट पर कुछ गलत काम किया जो गूगल पर पसंद नहीं आया तो गूगल ज्यादा से ज्यादा आपकी वेबसाइट को पेनल्टी दे सकता है। मगर हमेशा के लिए डिलीट नहीं कर सकता है।
इसे भी पढ़े :
Website की speed को कैसे बढ़ाएं? और यह क्यों जरूरी है? | website ki speed kaise badhaye
Seo
अगर आप अपनी वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाते हैं तो आपको ब्लॉगर पर किसी भी तरीके का Seo tool नहीं मिलने वाला है। हमें इस वेबसाइट पर Seo tool हमे वेबसाइट पर seo karne में काफी मदद करता है। इसीलिए आपकी वेबसाइट अगर ब्लॉगर पर है। तो Keyword Density, Title Paragraph,Meta Description आदि यह सब आपको ही देखना पड़ेगा।
अगर आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो आपको Seo के ढेर सारे plugin मिल जाते हैं। जो आपकी वेबसाइट पर seo करने में मदद करते हैं। कई सारे plugin free है तो कुछ paid है। मगर आप खर्चा नहीं करना चाहते तो आप free plugin का भी उपयोग कर सकते हैं। वर्डप्रेस वेबसाइट पर seo करने के लिए सबसे प्रसिद्ध plugin rank math और yost seo है।
इसे भी पढ़े :
Technical SEO क्या होता है? कैसे करें? और यह क्यों जरूरी है? |Technical SEO करने के 9 checklist
Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है? 2022
security
क्योंकि ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है इसीलिए आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी गूगल का ही है। ऐसे में गूगल ही आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को सुरक्षित रखता है। वेवसाइट हैक होने से भी बचाता है। सुरक्षा के मामले में ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट सबसे सुरक्षित होती है।
वर्डप्रेस की बात की जाए तो इसमें आपकी वेबसाइट की सुरक्षा आपके हाथ में ही होता है। अगर आप ने लापरवाही बरती तो आपकी वेबसाइट हैक हो सकती है। मगर वर्डप्रेस पर आपको अपनी वेबसाइट सुरक्षित करने के लिए ढेर सारे प्लगइन और फीचर्स मिल जाते हैं जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षित बनाते है।
customization
Blogger आपको customization बहुत ही कम मिलता है। यानी कि आप अपनी वेबसाइट पर बहुत कम फीचर लगा सकते हैं। आपको हर काम करने के लिए कोडिंग का ही सहारा लेना पड़ेगा। आपको अपनी वेबसाइट के डिजाइन के लिए टेंपलेट पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।
customization के मामले में वर्डप्रेस बहुत ही ज्यादा आगे है। आप वर्डप्रेस पर किसी भी तरीके की वेबसाइट बना सकते हैं। कस्टमाइजेशन करने के लिए आपके पास ढेर सारे प्लगइन और अनेकों थीम्स मिल जाते हैं। आप अपनी वेबसाइट पर मनचाहा फीचर लगा सकते हैं और आप अपनी मर्जी से वेबसाइट को डिजाइन भी कर सकते हैं।
AdSense revenue
गूगल ने खुद कहा है कि ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट का AdSense revenue ratio 55:45 होगा। जिसका मतलब यह है कि आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट से अगर ₹100 कमाते हैं तो उसमें सिर्फ ₹55 गूगल आपको देगा और ₹45 गूगल खुद रखता है।
तो वहीं वर्डप्रेस पर गूगल का AdSense revenue ratio 68:32 होता है जिसका मतलब होता है कि अगर आप वर्डप्रेस वेबसाइट से ₹100 कमाते हैं तो ₹68 आपको मिलेगा और ₹32 गूगल रखता है।
नोट: ऐडसेंस के डेसबोर्ड में जो अरनिंग दिखाई देती है उसमें पहले से ही गूगल ने अपना कमीशन काट लिया होता है इसीलिए ऐडसेंस पर आपकी कमाई जो भी होती है वह आपको पूरा मिलता है।
इसे भी पढ़े :
13 google adsense approval trick 2022
Live support
ब्लॉगर पर आपको किसी भी तरीके का Live support नहीं मिलता है। आपको किसी भी तरीके की मदद चाहिए तो आप केवल ईमेल भेज सकते हैं। वह भी ज्यादातर समय ईमेल का जवाब ही नहीं आता है। ऐसे में आपको आपकी वेबसाइट की समस्या को खुद हल करना होता है।
तो वही वर्डप्रेस पर आपको 24×7 Live support मिलता है। आप support team से हर तरह की मदद प्राप्त कर सकते हैं। बहुत बार सपोर्ट टीम आपकी वेबसाइट को खुद चेक करके प्रॉब्लम को खुद ही ठीक कर देती है।
Blogger क्यों ले? (Blogger vs WordPress)
अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं। आपको ब्लॉगिंग की ABCD भी नहीं आती है तो आपको ब्लॉगर के साथ ही जाना चाहिए, क्योंकि यहां पर आप अच्छे से ब्लॉगिंग सीख कर वर्डप्रेस पर जाए तो अच्छा रहता है। ज्यादातर सफल ब्लॉगर की पहली वेबसाइट ब्लॉगर पर ही बनी होती है। फिर वह ब्लॉगिंग के बारे में सब कुछ सीखने के बाद किया तो ब्लॉगर वेबसाइट को व्हाट्सएप पर लेकर जाते हैं या फिर एक नई वेबसाइट वर्डप्रेस पर शुरू करते हैं।
इसके अलावा आप नए हैं तो आप ब्लॉगिंग में थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करने से भी डरेंगे। इसीलिए आपको ब्लॉगर लेना चाहिए क्योंकि यहां वेबसाइट मुफ्त में बन जाती है।
WordPress क्यों ले? (Blogger vs wordpress)
अगर आपको ब्लॉगिंग अच्छे से आती है तो आप वर्डप्रेस के साथ जा सकते हैं। अगर आपके पास होस्टिंग और डोमेन का बजट है तो भी आप WordPress पर जा सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप वर्डप्रेस पर ही जाइए।
आखिरी शब्द
तो आज के इस पोस्ट में हमने Blogger vs wordpress में से कौन बेहतर है इसके ऊपर विस्तार से चर्चा किया और यह भी समझने की Blogger क्यों ले? और wordpress क्यों ले? उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़े :
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं Blog par traffic kaise laye? Top 10+ tips and tricks
15 Best WordPress Plugins 2022 | best plugins for wordpress blog
20 Best Ad Networks for Bloggers | blogger के लिए Best 20 Ad Networks