Bluehost review in Hindi l जानिए ब्लूहोस्ट जो सबसे सस्ता और अच्छा!

किसी भी वेबसाइट को चलाने के लिए सबसे पहले जरूरत होती है हॉस्टिंग की! एक सही होस्टिंग का चुनाव करना आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है। आपको होस्टिंग खरीद मैं यह बात का ध्यान देना चाहिए, कि आप जिस जगह से हॉस्टल खरीद रहे हैं उसकी होस्टिंग फास्ट है या नहीं या हॉस्टिंग कंपनी भरोसेमंद है कि नहीं! यदि आप होस्टिंग खरीदने में कंफ्यूज है तो मैं आज आपको ब्लूहोस्ट के बारे में बताऊंगा।

तो चलिए इस पोस्ट में Bluehost review in Hindi के बारे में बताता हूँ।

ब्लूहोस्ट क्या है? | what is Bluehost

ब्लूहोस्ट एक होस्टिंग प्रोवाइडर( hosting provider) है। ब्लूहोस्ट की शुरुआत 2012 में हुई थी। इसकी स्थापना चेतन मल्हाले और तन्मय डिंगोर ने किया थे ।

यह डोमिंग और होस्टिंग बेचता है। वर्तमान समय में ब्लूहोस्ट के 2 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव कस्टमर है। ब्लूहोस्ट की होस्टिंग काफी तेज होती है। आप bluehost किसी भी सर्विस को खरीदते हैं तो आपको फ्री डोमिनार( Free Dominar Free ) और एसएसएल सर्टिफिकेट( SSL Certificate) दिया जाता है।

इसे भी पढ़े:

Hostinger review हिंदी में! जानिए होस्टिंगर की पूरी जानकारी!

ब्लूहोस्ट के जरिये दी जाने वाली विशेष सेवाएं। | Special Services Offered by Bluehost

  • ब्लूहोस्ट की कोई भी होस्टिंग खरीदने पर आपको 1 साल की डोमिन फ्री मिलता है।
  • ब्लूहोस्ट के कोई भी होस्टिंग पर आपको फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट मिलता है।
  • कभी bluehost पर डिस्काउंट 70% तक मिलता है।
  • आपको यूजर फ्रेंडली सीपैनल मिलता है
  • यदि आप ब्लूहोस्ट पर अपनी वेबसाइट होस्ट करते हैं तो आपकी वेबसाइट को अच्छी-खासी सिक्योरिटी मिल जाती है।
  • सिंगल क्लिक से आप वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं
  • आप ब्लूहोस्ट पर कस्टमर सपोर्ट से 24/7 कभी भी मदद ले सकते हैं।
  • ब्लूहोस्ट कस्टमर सपोर्ट में लाइव चार्ट और कॉलिंग की सुविधा देता है
  • ब्लूहोस्ट मैं आपको 30 दिनों की मनी बैक गारंटी मिलती है।
  • ब्लूहोस्ट में यार अंकित अपने 99.95% मिलता है।
  • ब्लूहोस्ट पर आपकोडेली फ्री बैकअप बैकअप मिलता है।

ब्लूहोस्ट के प्लान | bluehost plans

ब्लूहोस्ट में अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्लेन है। चलिए मैं आपको ब्लूहोस्ट के सभी तरीके की होस्टिंग के प्लान और उसकी कीमत बता देता हुँ।

इसे भी पढ़े:

10+ Best SEO Tool for beginners in Hindi | seo कैसे करते हैं

शेयर्ड होस्टिंग

यदि आप एकदम नए हैं तो आपको ब्लूहोस्ट के सबसे सस्ते शेयर्ड होस्टिंग देना चाहिए। शेयर्ड होस्टिंग के लिए ब्लूहोस्ट पास चार प्रकार की होस्टिंग हैं।

Basic
Price: 169 महीने से शुरू

Plus
Price: 279 महीने से शुरू

Choch plus
Price: 279 महीने से शुरू

Pro
Price: 479 महीने से शुरू

Dedicated hosting

यदि आपको अधिक सुरक्षा, अधिक परफॉर्मेंस चाहिए तो आप Bluehost की Dedicated होस्टिंग ले सकते हैं। इसमें भी आपको तीन तरह के होस्टिंग मिलेंगे।

Standard
Price: 6,499 महीने से शुरू

Enhanced
Price: 8,499 महीने से शुरूl

Premium
Price: 10,499 महीने से शुरू

VPS होस्टिंग

ब्लू हॉर्स के वीडियो पोस्टिंग भी काफी दमदार है।यहां ब्लूहोस्ट के vps होस्टिंग तीन भागों में बटी हुई है।

Standard
Price: 1,159 महीने से शुरू

Enhanced
Price: 1,859 महीने से शुरूl

Ultimate
Price: 3,659 महीने से शुरू

ब्लूहोस्ट के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of Bluehost

इस ब्रह्मांड में हर कुछ पर परफेक्ट नहीं है।  होस्टिंग कंपनियों  कंपनियों में भी कुछ अच्छी बात और कुछ खराब बात होती है। चलिए ब्लूहोस्ट के फायदे और नुकसान क्या है इसके ऊपर चर्चा करते हैं।

इसे भी पढ़े:

WordPress Hosting Kya Hai | वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है? पूरी जानकारी 2022

ब्लूहोस्ट के फायदे | Benefits of Bluehost bluehost login

  • यदि आपकी कोई भी पोस्टिंग खरीदते हैं, तो आपको 30 दिनों रिफंड पॉलिसी दिया जाता है। जहां पर आप से किसी भी तरह का कोई सवाल पूछे मैंने आपको रिफंड किया जाता है।
  • ब्लूहोस्ट का सीपैनल यूजर फ्रेंडली है
  • ब्लूहोस्ट की सहायता से आप ब्लॉग, फोटो गैलरी ,ई -कॉमर्स वेबसाइटों को आसानी से बना सकते हैं।
  • आपको सीपैनल में एक वायरस स्केनर का भी ऑप्शन मिल जाता है। जो आपकी वेबसाइट पर मौजूद installed malware को ढूंढ कर हटाता है।

 

ब्लूहोस्ट के नुकसान | Disadvantages of Bluehost

  • यदि आप होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन लिए हुए होते हैं और आप 30 दिनों के अंदर अपना रिफंड मांगते हैं तो आपको डोमिंग के 12 सो रुपए काटकर पैसे दिए जाते हैं।
  • वेबसाइट मैनेजर फ्री नहीं है यहां पर आपको पैसे देने पड़ते है।
  • डोमिन का रिन्यूज चार्ज 1200 रुपए है, जो कि दूसरे होस्टिंग प्रोवाइडर की तुलना में अधिक है।

उम्मीद है कि आपको Bluehost review in hindi के बारे में यह पोस्ट पसंद आई होगी। मैंने यहां आपको ब्लूहोस्ट के विषय में पूरी जानकारी दी। आप अपनी राय कमेंट करके जरूर बताइए।

इसे भी पढ़े:

Cloud hosting क्या होता हैं? | what is cloud hosting in Hindi

क्लाउड कंपाउंडिंग (Cloud computing) क्या होता है?जानिए आसान भाषा में!

freelancing se paise kaise kamaye 2022 | फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

Buy Blue Host bluehost login

****************************
Buy Hostinger

**************************
Buy Cloud hosting

By Moe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *