Computer Basics in Hindi | जाने Computer basics | हिंदी में कंप्यूटर की मूल बातें जानें
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हमारे blog में एक फिर से हमलोग लेकर आये नया blog Computer basics in hindi।
देखिये दोस्तों आज के समय मे computer शब्द हर कोई रूबरू है और इसकी कीमत सबको पता है।क्योंकि computer हमारे जीवन को सरल बनाने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग करना आवश्यक है।
आजकल हर चीज online हो रही है बच्चों की पढाई,bussiness, bank और हॉस्पिटल में भी कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है।दोस्तों अगर आप कहि भी छोटी job की भी तलाश करते है तो कंपनी आपको basic computer की knowledge माँगती है। इससे आप समझ सकते कि अगर कंप्यूटर का ज्ञान नही है तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है।
दोस्तों आज हमलोगे इस लेख के द्वारा जानेंगे कि कंप्यूटर की basics, computer क्या है?computer का हिस्ट्री,कंप्यूटर के प्रकार और भी बहुत कुछ।
Computer क्या है?
Computer शब्द का मतलब होता है compute करना यानी कि गणना करना तथा यह एक अभिकलक यंत्र (programmable machine) है। यह जो भी कार्य करती है वो प्रोग्रामिंग की मदद से करती है ,कंप्यूटर का अपना लैंग्वेज होता है जिसे हम Binary Number कहते है जो कि 0 और 1 है।
Computer हमारे द्वारे दिए गए instruction को लेता है और उसको process करता है अपने language में और उसको पूरा करके हमे देता हमारे language में बदलकर।
हमलोगे इस तरह से समझ सकते है कि जैसे कि चक्की मे गेंहू डालते है और वो उसे पीस कर के आटा बना कर हमें देती है बस इसी तरह computer भी हमारे instruction को पूरा करके देती है। साथ इसमे हमलोगे बहुत सारे चीज को स्टोर भी कर सकते है।
आजकल तो हर जगह कंप्यूटर का प्रयोग किया जाने लगा है।जिससे कि काम आसान हो जाता है। बैंक में,अस्पताल में,स्कूल में और दफ्तरों में इन सब जगह पर बड़ी बड़ी संख्या में रोज फ़ाइल तयार होते है जिसको सही तरीके से रखना मुश्किल है तो इस काम को computer आसान बना देती है।
Computer बिजली से चलती है। computer में process करने के hardware और software होते है। जो कि हमारे इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करती है।
इसे भी पढ़े:
Mutual Fund Hindi 2022 | Mutual Fund kya hai
COMPUTER का Full Form क्या है?
COMPUTER एक ऐसा शब्द जिसे सुनने का बाद लगता नही है की इसका कोई fullform या हिंदी क्या होता होगा लेकिन इसका fullform और इसका हिंदी भी होता है तो आइए जानते Computer का full form ।
COMPUTER का FULLFORM है:
C | Commonly |
O | Operated |
M | Machine |
P | Particularly |
U | Used |
T | Technical |
E | Education |
R | Research |
Computer को हिंदी में क्या कहते है?
अभी हमने ऊपर देखा कि computer का full form क्या होता है? अभी हमलोगे जानेंगे कि computer को हिंदी में क्या कहते है। तो सुनिए कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है जिसका मतलब होता है calculate करना।
Computer का इतिहास | History of Computer
Computer की शुरुआत एक गिनने की की यन्त्र से लोग सबसे पहले गिनने के लिए पत्थर का प्रयोग करते थे।और फिर जैसे जैसे समय बीतते गया उसी प्रकार नया नए यंत्र अविष्कार होते गए।

सबसे पहले computer का अविष्कार चीन ने किया आज से 4000 साल पहले Abacus को। तब से ही सबसे पहला computer इसे ही माना गया।
यह एक लकड़ी का रैक था जिसमें लोहे की छड़ें होती हैं जिन पर मोतियों की माला होती है। अंकगणितीय गणना करने के लिए कुछ नियमों के अनुसार अबेकस ऑपरेटर द्वारा मोतियों को स्थानांतरित किया गया था।
Computer का अविष्कार किसने किया|Father ऑफ Computer

1822 में दुनिया का पहला electronic कंप्यूटर का अविष्कार Charles Babbage ने किया ।इन्होंने एक mechanical machine तयार की जिसकी मदद से कठिन से कठीन गणना की जा सके । इस मशीन का नाम Difference Engine था।इसके बाद इन्हें Computer का जनक कहा जाने लगा।
Computer की जनरेशन| Generations of Computer
चलिये अब देखते है कि computer के आविष्कार के बाद कितने चीजे बदली और कैसे समय के अनुसार हमारे computer fast हो गया।
First Generation: फर्स्ट जनरेशन की कंप्यूटर(1940-1956) बहुत बड़ी,महंगी और slow काम करती थी।इस कंप्यूटर में, वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था।इन कंप्यूटर में बहुत ऊष्मा उत्सर्जित होती थी।यह एक समय पर एक ही काम करते थे ।इसमे output और input device के लिए magnetic tape और punch tape प्रयोग किया जाता था।
First Generation के कुछ प्रमुख computers:
- ENIAC ( Electronic Numerical Integrator and Computer)
- EDVAC ( Electronic Discrete Variable Automatic Computer)
- UNIVACI( Universal Automatic Computer)
- IBM-701
- IBM-650
Second Generation: Second Generation की कंप्यूटर्स first generation से काफी फ़ास्ट थी और काफी कम बिजली का संचालन करती थी।इसमे ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाने लगा। इसमे primary memory के लिए magnetic cores और secondary के लिए magnetic disc का प्रयोग किया जाने लगा।
Second Generation के कुछ प्रमुख computers:
- IBM 1620
- IBM 7094
- CDC 1604
- CDC 3600
- UNIVAC 1108
Third Generation:इस generation के computers में इनपुट के लिए keyboard और आउटपुट के लिए मॉनिटर का प्रयोग किया जाने लगा। इसे और भी तेज करने के लिए integrated circuits (ICs) का प्रयोग किया जाने लगा। इसकी वजह कंप्यूटर को चलाना काफी आसान हो गया।
Third Generation के कुछ प्रमुख computers:
- IBM-360 series
- Honeywell-6000 series
- PDP(Personal Data Processor)
- IBM-370/168
- TDC-316
Fourth Generation: इस generation की computers में VLSI (Very large scale integrated circuits) का प्रयोग किया जाने लगा जो कि computers को काफी powerful, fast और affordable बनाता है। इन generation के computer में C,C++ और DBASE जैसे प्रोग्रामिंग लैंगुएज का प्रयोग होने लगा।
Fourth Generation के कुछ प्रमुख computers:
- DEC 10
- STAR 1000
- PDP 11
- CRAY-1(Super Computer)
- CRAY-X-MP(Super Computer)
Fifth Generation: इस generation के कंप्यूटर में electronic component के रूप में optical fibre का प्रयोग किया जाने लगा।इसमे AI टेक्नोलॉजी लाया गया जिसकी मदद कंप्यूटर्स को और अभी आसान बनाया गयाI जैसे कि इसमें हमे voice, fingerprint के द्वारा इनपुट कर सकते है।
Fifth Generation के कुछ प्रमुख computers:
- Desktop
- Laptop
- NoteBook
- UltraBook
- ChromeBook
Computer के प्रकार |Types of Computer
चलिये दोस्तो अब हमलोगे देखेंगे कि computers के प्रकार। कंप्यूटर्स को 3 कैटोगरी में बाँटा गया है।
Mechanism के आधार पर
Analog Computer: Analog computer को analog डेटा को process करने के लिए ही बनाया गया था ।ये direct किसी मापने वाले उपकरण से डेटा को बिना परिवर्तन किए देते है। इस computer का उदाहरण है थर्मामीटर,स्पीडोमीटर आदि। Computer Basics in Hindi 2022
Digital computer: Digital computers का प्रयोग calculation और logical संचालन के लिए किया जाता है।ये data को digit या binary code में input लेता है और इसे प्रोसेस करके result देता है प्रोग्रामिंग के जरिये।
इसके उदाहरण है : laptops, desktops और smartphones ।
Hybrid Computers:ये computer दोनों तरह analog और digital number को समझता है ।इसका प्रयोग उस जगह होता है जहाँ बिना रुके डेटा इनपुट होते और digital form में दिखता है। जैसे कि petrol pump ,aeroplane और hospital।
आकार के आधार पर computers के प्रकार

Super compuer: ये computer नाम से पता चल रहा है कि इसका प्रयोग बड़े स्तर पर लिया जाता है। इसका आकार भी बड़ा होता है और बहुत fast होते है। इसका प्रयोग बड़े बड़े संस्थान में होता है जैसे कि एनीमेशन, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, nuclear energy research, और fluid dynamics और मौसम विभाग करते है।

Mainframe computer: इस कंप्यूटर का प्रयोग एक साथ हजारो users के साथ एक समय पर अलग काम को कर सकता है। इसके साथ ही इसमे बड़ी संख्या में डेटा को स्टोर किया जाता है इसलिए इस computers का प्रयोग banks,railway और बड़े बड़े organisations करते है।

Micro computer: Micro को personal computer भी कहा जाता है क्योंकि इसका प्रयोग कोई भी एक व्यक्ति कर सकता है और हमलोगे इसे कही भी उठा कर रख सकते है। इसका प्रयोग हमारे daily use के लिए कर सकते है। इसका उदाहरण है : Laptop और Desktop।

Mini computer:यह computer मध्यम आकार और शक्ति होते है। यह Micro से ज्यादा और mainframe computers से कम स्तर के होते है जो कि फ़ास्ट होते है लेकिन यह एक समय पर 2 या 2 से ज्यादा काम को करते है और एक बार में 200 से 300 यूज़र्स एक साथ काम करते है।
Computers के भाग| Parts of Computers
चलिये दोस्तो अब देखते है computers के पार्ट्स को।
- Input device
- Output device
- Cpu
- Hardware
- Software
Input device:यह वह यन्त्र होते है जिसकी मदद से हमलोग computer को data या instruction देते है जिसे CPU input करता है और उसे process करके हमे output देता है।इसके उदाहरण:Keyboard, Light pen, Digital Camera, Mouse, Scanner।
Output device:यह वह यन्त्र होते है जिसके द्वारा कंप्यूटर्स हमारे द्वारे दिए गए data या instruction को process करके output देता है। इनके उदाहरण:Monitor, Printer, Speaker और Projector।
Central Processing Unit (CPU):जैसा कि हनरे नाम से ही पता चल रहा है कि यह computer का जितने भी प्रॉसेसिंग किया जाता है वो इसकी मदद से। इसलिए इसे Brain of computer भी कहा जाता है।यह तय करता है कि input को कैसे process करना है और कैसे output देना है। इसे processor, central processor, और microprocessor कहते है।
Hardware: Hardware मतलब जितने भी आप computers के parts को देख और स्पर्स कर सकते है ।Hardware के बिना कोई भी software नही चल सकता है।
Software: Software instructions और programs का समूह होता है जिसकी मदद से computers को संचालित और कुछ ऐसे काम होते है जोकि सॉफ्टवेयर करते है। Computer Basics in Hindi 2022
संछेप
तो चलिये ठीक है दोस्तो आज हमने देखा कि Computer basic in hindi और इससे जुड़ी सारी जानकारी दी।
आशा करता हूँ आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा ,अगर हमारे ब्लॉग के लिए कोई भी सुझाव, इस लेख से सम्बंधित कोई परेशानी या कुछ ऐसा जो आपको परेशान कर रही हो तो जरूर कॉमेंट करे ।