Domain Authority Kya Hai | Domain Authority क्या है ? जानिए DA की पूरी जानकारी हिंदी में
DA यानि के Domain Authority से आप जरूर कभी न कभी मिले होंगे। जब कभी भी आप अपने वेबसाइट के परफॉर्मन्स को चेक करते रहते है तब आपको यह जरूर दिख जाता होगा। शायद आपने उस बारे में कभी ध्यान ही नहीं दिया होगा।
तो चलिये आज बात करते है DA यानि कि Domain Authority क्या है ? क्या यह Domain Authority आपके पेज के रैंकिंग पर कोई असर डालता है, और अगर हां तो इसमें सुधार कैसे लाये? इसके साथ साथ आज हम PA यानि के Page Authority के बारे में भी जानेंगे।
DA या Domain Authority क्या है? Domain Authority Kya Hai
चलिये सबसे पहले DA क्या है जानते है। दोस्तों, यह आपके domain यनिके साइट को जांचने का एक तरीका है कि यह कितना बहतर है, जो के MOZ( एक SEO tools and service प्रोवाइडर कंपनी) के द्वारा बनाया गया algorithm है। यह आपको बताता है कि आपका डोमेन कितना अच्छा या फिर नया है और यह सर्च इंजन में रैंक करने की सम्भावना रखती है या नहीं।
इसमें आपको 1 से लेकर 100 तक के नंबर में से कोई भी नंबर मिल सकता है। अगर कोई वेबसाइट बेहद ही उम्मदा किस्म का है तो यह उससे अच्छा नंबर देता है और कोई साइट नया या फिर उसमें काफी सारे काम करने की जरुरत है तो यह उसे कम नंबर देता है। क्या DA के नंबर आपके वेबसाइट को रैंक करने के लिए मायने रखते है?
जी बिलकुल नहीं। ऐसे में गूगल भी DA को कोई valid factor नहीं मानता। भले ही दोनों क्वालिटी को देखते है, पर गूगल हमेशा से क्वालिटी कंटेंट को importance देता आया है।
DA के साथ साथ अपने PA यनिके Page Authority के बारे में भी जरूर सुना होगा। यह भी Moz के ही एक अल्गोरिथम है जो आपके किसी निर्दिष्ट पेज को रैंक मिलने की कितने चान्सेस है यह बताता है।
इसे भी पढ़े: Domain Authority Kya Hai
What is Moj app? | Moj app क्या है? Moj app से पैसा कैसे कमाए? 7 tarike
DA या Domain Authority की क्या जरुरत है?
Moz जब की एक काफी पूरा SEO सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, उसने अपना एक टूल का निर्माण किया और उसे DA और फिर दूसरे का किया और उसे PA का नाम दे दिया गया। जब ये यह एक काफी पुराना seo कंपनी के द्वारा बनाया गया था तो कई सारे seo एक्सपर्ट्स और वेबसाइट owner भी इन्हें इस्तेमाल करने लगे और यह इतना फेमस हो गया कि लगने लगा इसके स्कोर किसी भी डोमेन या पेज को रैंकिंग दिलाने में मदत करते है।
जैसे की हमने बताया कि गूगल भी इस अल्गोरिथम को नहीं मानता, फिर भी गूगल का जो रैंकिंग अल्गोरिथम SERP है उसके कुछ फैक्टर्स इसके स्कोर से एफेक्ट होते है, इसका मतलब या निष्कर्ष यह नहीं के DA के बढ़ने से आपको रैंकिंग मिल जायेगी।
Moz ने उस वक़्त इसे काफी बढ़ाचढ़ा कर लोगो के सामने पेश किया था, जिसका नतीजा यह है कि लोग आज भी इस फैक्टर्स पर ध्यान दिया करते है। ध्यान रखे गूगल कभी भी डोमेन को नहीं बल्कि पेज को उसके कंटेंट के आधार पर रैंक करता है, हाँ अच्छा डोमेन होने पर थोड़ा बहत फयाद जरूर मिलता है।
इसे भी पढ़े: Domain Authority Kya Hai
Ezoic kya hai | Ezoic क्या है? | Ezoic Review in Hindi | What is Ezoic?
क्या DA आपके पेज तथा website को रैंक करने में मददगार है?
जी नहीं, अगर आप यह सोचते है कि higher DA से आप किसी सर्च इंजन पर रैंक हो जायेंगे तो यह पूरी तरह से गलत है। आप कभी भी higher DA जैसे की 90 या फिर 95 से आप सर्च इंजन पर रैंक नहीं होते है, अगर आप किसी भी सर्च इंजन पर रैंक होते तो सिर्फ आपके क्वालिटी कंटेंट और बहतर SEO के वजह से।
अपने कई सारे लोगों या फिर साइट्स को आपके DA बढ़ा सकने की सर्विस देते हुए देखे होंगे। अगर कोई फैक्टर इतना ही मायने रखता है आपके वेबसाइट को रैंक करने में तो यह इतनी आसानी से कभी भी कुछ पैसों के बदले नहीं मिलता। हैं अगर कोई ये दावा करता हो कि वो आपको अच्छे seo वाले कंटेंट देकर आपके वेबसाइट को रैंक करवा सकता है, यह सोचने वाली बात है क्यों के इस होता भी है और उसमें थोड़ा बहत समय भी लगता है।
पर यह बात हमे मानना होगा कि जिस साइट के DA जितना ज्यादा हो, उस साइट के रैंकिंग होने के चान्सेस बढ़ जाते है पर शर्त यह है कि DA बढ़ाने के लिए उस साइट पे कोई उटपटांग वाली हरकत न किया गया हो या फिर किसी भी तरह के ब्लैक हैट seo तकनीक का इस्तेमाल न किया गया हो। Domain Authority Kya Hai
इसे भी पढ़े:
Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है? 2022
higher DA website vs Lower DA website
अगर आप higher DA वाले किसी वेबसाइट को उसके जैसे किसी lower DA वाले वेबसाइट से तुलना करेंगे तो यह निष्कर्ष निकल कर आयेगा के higher DA वाला वेबसाइट lower DA वाले वेबसाइट से काफी अच्छा और बहतर है। पर हमेशा ऐसा हो इसका भी कोई गारेंटी नहीं है। Domain Authority Kya Hai
Higher DA वाले वेबसाइट ज्यादातर seo, बैकलिंक और कंटेंट के मामले में ज्यादा बहतर होते है जब के lower DA वाले वेबसाइट या तो नया होता है या फिर अंडर डेवलप्ड साइट होता है। इसलिए दोनों के नंबर्स में इतने फर्क होते है, उस हिसाब से उनका चान्सेस भी सर्च इंजन पर उस हिसाब से आता है कि कौन पहले रैंक करेगा।
जब की हमे पता है के DA में दिए जाने वाले नंबर 1 से लेकर 100 के बीच में होते है, इस लोगरिथ्म स्केल में पहले के नंबर जैसे की मन लीजिये 1 से लेकर 20 या फिर 30-40 तक आप बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते है। उसे ज्यादा लगभग 40 से लेकर 60 या फिर 70-80 तक के नंबर के लिए आपको थोड़ा मुश्किल होने के साथ साथ आपको संघर्ष भी करना पड़ता है पर उससे ज्यादा के नंबर जैसे की 80 से लेकर 100 के अंकों को हासिल करना लगभग नामुमकिन सा लगता है।
इसीलिये वेबसाइट जितना पुराना, अच्छा हो उसका DA उतना ही अच्छा होने के ज्यादा चान्सेस होते है।
इसे भी पढ़े:
तो आखिर DA किस काम में आता है और DA कैसे calculate किया जाता है?
हमने अब तक DA के बारे में काफी कुछ जानने के साथ साथ यह भी समझ लिया कि DA से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता या फिर बिलकुल भी नहीं पड़ता आपके वेबसाइट को किसी भी सर्च इंजन में रैंक होने के लिए, तोह फिर DA किस काम में आता है और लोग इसे आज भी क्यों इस्तेमाल करते है।
DA आपके डोमेन तथा आपके पेज पे आने वाले बैकलिंक को एनालाइज करता है और उस हिसाब से आपके वेबसाइट को स्कोर देता है। इसमें प्रोफाइल बैकलिंक, कमेंट्स बैकलिंक और सिग्नेचर बैकलिंक आदि शामिल है। कुछ हद तक गूगल का SERP भी इस फैक्टर को consider करता है मगर वो हमेशा क्वालिटी बैकलिंक को देखता है।
DA को बढ़ने के लिए अजकल कई सारे डेवलपर आर्टिफीसियल bots का सहारा लेते है, जिस वजह से गूगल यह सब अपने अल्गोरिथम में पकड़ लेता है। इससे आपको वेबसाइट या तो रैंक नहीं हो पाते या फिर हमेशा के लिए सर्च इंजन से बैन कर दिए जाते है। Domain Authority Kya Hai
अगर आप अपने कंपटीटर के DA अपने वेबसाइट के DA से compare करके देखना चाहते है के किसका साइट ज्यादा बहतर है या फिर बैकलिंक है तो ठीक है, पर इसके भरोसे से सर्च इंजन पर रैंक होने का कभी मत सोचिये।
इसे भी पढ़े: Domain Authority Kya Hai
Search Engine Optimization kya hai? SEO क्या होता है? 2022
निष्कर्ष
अब तक हमने यह समझा के DA के ऊपर नीचे होने से आपके वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर कोई असर नहीं पड़ता। आपके कंटेंट और SEO तकनीक ही आपको सर्च इंजन में रैंक करने में मददगार होंगे। तो आप भी DA या फिर PA को कोई फैक्टर न मानके आपके कंटेंट और seo पर ज्यादा ध्यान देंगे तो बहतर होगा।
आपके इस पोस्ट के बारे अपना विचार हमारे लिए मायने रखते है। इसीलिए आपके थोड़े से कीमती वक़्त में से समय निकाल कर अपना राय हमे कमेंट्स में जरूर दे। Domain Authority Kya Hai
इसे भी पढ़े:
Google Drive Kya Hai ? इससे कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी हिंदी में..
You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!