ENG vs IND
[web_stories_embed url=”https://achejankari.com/web-stories/eng-vs-ind/” title=”ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले लंदन में टीम इंडिया शुरू किया अभ्यास, देखें तस्वीरें” poster=”https://achejankari.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-ENG-vs-IND-इंग्लैंड-के-खिलाफ-टेस्ट-मैच-से-पहले-लंदन-में-टीम-इंडिया-शुरू-किया-अभ्यास-देखें-तस्वीरें.webp” width=”360″ height=”600″ align=”none”]
IND vs ENG: 3 Indian Players Who Might Retire From Tests After The Series
The Indian team is set to tour England for a multi-format series in July. India’s tour of England 2022 will witness a rescheduled IND vs ENG 5th Test, three T20I games, and three ODIs. Rohit Sharma will lead the team during the series and all the crucial players will be back in the squad for the Test.
India has announced a 16-member squad for the one-off Test match against England. Players like Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Mohammed Shami, and Jasprit Bumrah among others are part of the Test squad. There are a few players who might not continue to play Tests after the IND vs ENG series. Here we talk about 3 such Indian players.
IND vs ENG: 3 Indian Players Who Might Retire From Tests After The Series
3. Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin is the first player on this list. The right-arm spinner is a regular player in the Test team and has played as many as 86 Test matches so far.
However, Ashwin has reached 35 years of age and many young spinners like Axar Patel, Yuzvendra Chahar, and Kuldeep Yadav are executing impressive performances to grab a spot in the Test squad. Hence, Ashwin might think of retiring from Tests after the IND vs ENG series.
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले लंदन में टीम इंडिया शुरू किया अभ्यास, देखें तस्वीरें
England vs India 5th Test Virat Kohli Edgbaston Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन होगा. टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. टेस्ट मैच बर्मिंघम में 1 जुलाई से खेला जाएगा. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने शुक्रवार को लंदन में अभ्यास शुरू कर दिया. इसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्वीट की हैं. इसमें शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर बी नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय लंदन में हैं. वे अभ्यास शुरू कर चुके हैं. बीसीसीआई ने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसमें कोहली, पुजारा, बुमराह, गिल और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने चार तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसे फैंस ने काफी पसंद किया है. ट्विटर पर इसे 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है.
गौरतलब है कि टेस्ट मैच के बाद 7 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा. भारत ने टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्म, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली है.