Google Drive Kya Hai ? इससे कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी हिंदी में..

Google Drive Kya Hai – नमस्कार दोस्तों Google Drive एक मुफ्त का Cloud Based Storage Service होता है जो कि हम जैसे Users के लिए Files को Online स्टोर और इसके साथ-साथ Access करने का सुविधा भी हमें देता है। इस सर्विस की मदद से जितने भी Users होते हैं वह सब अपने Devices में स्थित जितने भी Documents, Photos और अपने Data को इस Cloud Storage में जमा कर सकते हैं।

इस Google Drive की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें आपको बहुत Speed मिलती है जैसे कि आपको Uploading और Downloading के प्रोसेस में बहुत ज्यादा फास्ट स्पीड देखने को मिलता है आपका फाइल बहुत ही जल्दी अपलोड भी हो जाता है और वहां से डाउनलोड भी हो जाता है।

गूगल ड्राइव को अगर आसान भाषा में बोले तो यह एक ऐसा जगह है जहां पर आप बहुत सारे डेटा को Secure Store कर सकते हैं इस टाइम में ऐसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अपने डाटा को एकदम उसे सुरक्षित रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आप इसमें कई सारे Videos, Photos, Documents या फिर Contacts को हमेशा के लिए Save रख सकते हैं और आप जब चाहे तब उसका Access कर सकते हैं और यह सारा Data Google Storage में तब तक रहेगा जब तक आप खुद उसे Delete ना करते इसमें आपके कई सारे महत्वपूर्ण डाटा भी हमेशा के लिए सुरक्षित रहते है।

Google Drive क्या होता है?

दोस्तों सबसे पहले हम गूगल ड्राइव के बारे में और अच्छे से जानकारी हासिल करते हैं तो गूगल ड्राइव एक ऐसा Free Services है जिसे कि खुद गूगल ने बनाया है और इसकी स्थापना 24 अप्रैल 2012 में किया गया था और तब इस सर्विस को इसलिए लांच किया गया था ताकि Users को फायदा हो सके और आज के समय में लाखों लोग गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं और वहां पर अपनी Data को सुरक्षित रखते हैं।

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि गूगल ड्राइव का इस्तेमाल हम अपने Gmail में भी करते हैं और इसके अलावा हम गूगल ड्राइव पर Microsoft Office की तरह कई सारे Documents, Presentation, Forms, Spreadsheet इत्यादि Web Based Application का इस्तेमाल कर सकते हैं और इनमें से जितनी भी एप्लीकेशन है इन सब को आप Online Browser पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे बहुत ही आसानी से अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं।

Google Drive का इस्तेमाल क्यों करें?

गूगल ड्राइव का इस्तेमाल हम क्यों करें ऐसे सवाल बहुत सारे लोगों के मन में आते होंगे इसलिए मैंने सोचा कि आज मैं आपको इस सवाल का जवाब दो दोस्तों गूगल ड्राइव आज के समय में एक बहुत ही मशहूर Cloud Storage Service देता है जहां पर हम अपने डेटा को सुरक्षित रखते हैं और उसे जब चाहे तब Access कर सकते हैं।

इस सर्विस में सभी Users को 15 Gigabytes (GB) तक की Free Storage दी जाती है जिसका इस्तेमाल कोई भी बड़े ही आसानी से कर सकता है यहां पर आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स को स्टोर करके रखते हैं उसे कोई भी Access नहीं कर पाता है उसे सिर्फ आप देख सकते हैं और आपके बिना उसे कोई भी नहीं कर पाता है।

इसे भी पढ़े:

Search Engine Optimization kya hai? SEO क्या होता है?

गूगल ड्राइव आपको स्टोरेज के साथ-साथ सिक्योरिटी भी प्रदान कराता है जिसकी वजह से यह आज के समय में एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद Cloud Storage Service बन गया है आज के जमाने में कितने सारे Data यूंही Hack हो जाते हैं किसी को पता भी नहीं चलता है इसलिए गूगल ने खुद अपना एक Product बनाया इसका नाम Google Drive का जिसमें आपका सारा डाटा एकदम सुरक्षित रहता है।

Google Drive के Features क्या है?

आइए दोस्तों अब हम जानते हैं कि गूगल ड्राइव के फीचर्स में हमें क्या-क्या मिलता है वैसे तो गूगल ड्राइव के ऐसे कई सारे अच्छे फीचर्स हैं जिसकी वजह से आपका काम बहुत ज्यादा आसान हो जाता है और आप अपने डाटा को यहां पर सुरक्षित रख पाते हैं लेकिन आज मैं आपको सिर्फ उन फीचर्स के बारे में बताऊंगा जो कि गूगल ड्राइव को एक बहुत ही बेहतरीन ड्राइव बनाता है।

आपको इन सारे फीचर्स के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप आज के समय में अपने स्मार्टफोन से काम करते हैं या फिर आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल टाइप के बारे में जानकारी होनी चाहिए इनसे आप को बहुत फायदा होगा और इसकी वजह से आप बहुत सारे कामों को बहुत कम समय में पूरा कर पाएंगे।

Easy Access का होना!

गूगल ड्राइव के विशेषता में सबसे पहली विशेषता यह है कि बहुत ही ज्यादा Easy Access होता है इसका मतलब यह है कि इसे कोई भी बहुत ही आसानी से चला सकता है गूगल ड्राइव में आपको Login करने के लिए किसी भी Device का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि Laptop, Computer हो या फिर आपका Smartphone इन सभी डिवाइस में गूगल ड्राइव आराम से Access हो जाता है।

आप गूगल ड्राइव में रखें गए सारे फाइल और टाटा को दूसरों के साथ बहुत ही आसान से शेयर भी कर सकते हैं। गूगल ड्राइव में आपसे अपनी Access की Services उन्हें देंगे वह उतना ही ज्यादा और आसानी से एक्सेस हो पाएगा।

Free Space का मिलना

गूगल ड्राइव के फायदे में यह दूसरा फायदा है जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छा फायदा होता है हमारे सभी डिवाइस में आपको एक Storage Limit मिलती है चाहे आप Desktop चला रहे हो चाहे आप अपने स्मार्टफोन से चला रहे हो इन सभी डिवाइस में एक समय पर आपका डाटा जवानों लगता है जिसकी वजह से आपको Space बहुत दिक्कत होने लगती है।

लेकिन दोस्तों गूगल ड्राइव में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है इसमें Cloud Storage के होने की वजह से आपको काफी ज्यादा स्पेस मिलता है जिसकी वजह से आपको किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होती है आप अपने डेटा को यहां पर जितना चाहे उतना जमा कर सकते हैं और उसे बहुत ही सुरक्षित तरीके से अपने गूगल ड्राइव में रख सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

क्लाउड कंपाउंडिंग (Cloud computing) क्या होता है?जानिए आसान भाषा में!

गूगल ड्राइव अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए कम से कम 15 GB का मुफ्त स्टोरेज प्रदान करता है जो कि किसी भी आम व्यक्ति के लिए पौधा होता है इसमें आप जितना चाहे उतना डाक्यूमेंट्स को जमा कर सकते हैं लेकिन अगर आपको और स्पेस चाहिए तो आप गूगल ड्राइव के Subscription Plan भी ले सकते हैं इसमें आपको और भी ज्यादा Space मिल जाता है।

Google Forms काफी Option मिलता है!

गूगल ड्राइव के अंदर यह एक ऐसा एप्लीकेशन होता है इसका इस्तेमाल आप Survey के लिए कर सकते हैं जहां पर आप किसी भी टॉपिक पर Survey का उसका जितना चाहे उतना Information जमा कर सकते हैं जैसे की कोई Event या फिर कोई Function की रजिस्ट्रेशन करनी है तो उन सब चीजों के लिए आप Google Forms का इस्तेमाल कर सकते हैं यह गूगल टाइप में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है।

इसे भी पढ़े:

Google Keyword Ranking Kaise Check Kare 5 Best Tools [2022]

सभी Platforms में चल जाता है

गूगल ड्राइव का एक और फायदा है जो कि यह है कि यह सभी प्लेटफार्म पर बहुत ही आसानी से चल जाता है क्योंकि कभी-कभी कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जो कि सिर्फ एक प्लेटफार्म पर ही चलते हैं लेकिन खोल ड्राइव बहुत सारे प्लेटफार्म पर बहुत ही आसानी से चल सकता है चाहे वो Web-based, Android, IOS, Windows Version, Linux इत्यादि हो इन सभी प्लेटफार्म पर बड़े ही आसानी से गूगल ड्राइव के एक्सेस कर सकते हैं।

Google Drive में कौन से Files बना सकते है

गूगल ड्राइव क्या है और इसका इस्तेमाल किस लिए होता है यह तो हमने जान लिया लेकिन गूगल ड्राइव में हम किस किस तरह के फाइल्स को बना सकते हैं इसके बारे में भी हमें जानकारी होनी बहुत जरूरी है तो मैं आपको बता दूं कि गूगल ड्राइव केवल सिर्फ आप के डाक्यूमेंट्स को Store नहीं करता है बल्कि इसकी मदद से आप अपने डाक्यूमेंट्स को बहुत ही सुंदर तरीके से बना सकते हैं उसे उसे शेयर कर सकते हैं और उसे अपने हिसाब से Manage भी कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपने कभी Microsoft Office का इस्तेमाल किया है तब आपको गूगल एप्स के बारे में जरूर जानकारी होगी क्योंकि Google Drive में भी आपको उसी तरह के Files के लिए करने का मौका दिया जाता है जो कि Microsoft Office में होता है तो आइए हम उस सारे फाइल शौक के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Documents

यहां पर आप डाक्यूमेंट्स बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल Letters, Flyers, Essays और अलग-अलग Text Based 22 को बना सकते हैं जो कि बिल्कुल Microsoft Word Documents में होता है और इन सारे फाइल्स को बनाकर आप Save भी कर सकते हैं।

Spreadsheets

इसका इस्तेमाल हम जानकारियों को इकट्ठा और उसे Organize करने के लिए कर सकते हैं यह बिल्कुल Microsoft Excel Workbooks की तरह काम करता है।

Presentation

इसका इस्तेमाल हम लोग अलग-अलग तरह से कर सकते हैं जैसे कि Slideshows यह बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की तरह ही होता है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छे अच्छे Slideshows बना सकते हैं।

Forms

दोस्तों इसका इस्तेमाल हम लोग अपने डेटा को Collect और Organize करने के लिए कर सकते हैं।

Drawings

गूगल ड्राइव में आखिर में हम कई सारे अच्छे अच्छे Vectors Graphics और Diagrams को बना सकते हैं जिसे बनाने के लिए हमें बहुत पैसा देना पड़ता है उसे हम मुफ्त में गूगल ट्रैक की मदद से अच्छे से बना सकते हैं।

Google Drive का इस्तेमाल कैसे करें?

गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कैसे करे ये भी एक ऐसा सावल है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी जरूरी है गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना जायदा मुस्कील भी नहीं इससे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है आए दोस्तो में आपको एक एक करके इसके इस्तेमाल के बारे में बताता हु।

  • गूगल ड्राइव का इस्तेमाल में सबसे पहले आपका New Button आता है इसमें आप न्यू बटन पर क्लिक करके आप खुद के ड्राइव ने एक New Folder बना सकते हो और आपके स्मार्टफोन या फिर आपके फोन के Files और Folders इसमें Upload कर सकते हो और इसके अलावा आप Google Doc, Sheets भी बना सकते हो।
  • इसके बाद आप My Drive वाले ऑप्शन पर जाएंगे यह पर आपको my Drive एक तरह का आपके कंप्यूटर का C Folder भी  दिखेगा मतलब की आप जो भी आपके New Folder में Save करेंगे वो सारी चीज़े यहा दिखेंगी।
  • इसके बाद आपको Share With Me दिखेगा यहां पर आपको वो सारी Files दिखेंगी जो की आपके दोस्तो से या फिर आपके परिवार में किसी ने भी आपके साथ Share किया है। दोस्तो यहां पर जितनी भी Files आपको मिलेंगी वो सब आपके Drive के Space को नहीं इस्तेमाल करती है।
  • Share Data के ऑप्शन में भी हम लोग यही करते है जैसे की जो भी आपके साथ Files Share करते है वो सब यहां पर आपको दिखती है दोस्तो जैसे ही आप इस वाले ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई Page खुल जाएगी यहां पर आप उन लोगो के Gmail ID Type करते हो जिन्हें आपको अपने Files के Share करना होता है।
  • इसके बाद आप Preview वाले Button पर क्लिक करके अपने Select किए हुए सारे Files को एक बार अच्छे से देख सकते हो।
  • यहां से आपको Delete वाले ऑप्शन की तरफ जाना है जैसे की आपको अगर किसी Files को Delete करना है तो आप इस वाले ऑप्शन को चुन सकते है यहां पर आप जिन भी Files के Delete करेंगे वो 30 दिनों तक आपके Trash Folders में Save रहेगा अगर आप वो Files वापस चाहिए तो आप वहा से डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

तो दोस्तो Google Drive क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे इसके बारे में मैंने आपको अधिक जानकारी देसी है मुझे पूरी उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से थोड़ी मदद मिली होगी आप भी इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करे।

इसे भी पढ़े:

what is Google Adsense In Article In, Feed Native Ads? जानिए हिंदी में !!

By Moe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *