Google Keyword Ranking Kaise Check Kare [5 Best Tools]

Google Keyword Ranking How Check: Expand Keyword SEO में keywords का बहुत ही बढ़ा role होता है बिना keyword को समझे आप blogging मे कभी success नहीं हो सकते।

इसलिए एक perfect keyword को सेलेक्ट करके Post लिखना बहुत जरूरी है। ब्लॉग पर traffic लाने और ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए। लेकिन बहुत से bloggers बिना keyword research किये ही post को लिखते है। जो बिलकुल भी शही नहीं है।

एक keyword research करने में 10-15 मिनट का समय बहुत होता है। और keywords research (कीवर्ड रिसर्च) के लिए Google Keyword Planner, SEMrush जैसा टूल है। जिनके बारे में,  मैंने आपको पहले ही बताया था.

Bloggers को हमेशा यह लक्ष्य रखना चाहिए कि कौन से keywords ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं search engine पर उसी keywords पर  पोस्ट लिखें, जिससे आपके ब्लॉग पर organic traffic ज्यादा आए।और आपकी पोस्ट search engine के top पर show हो. अगर आप keywords research करके पोस्ट लिख रहे हो तोह आपको अपने keywords की search engine ranking भी check करना चाइये.

Jani Ye Google Keyword Ranking Kaise Check Kare 5 Best Tools

keyword ranking check करने के लिए कुछ टॉप टूल की जरुरत होती है। जिसके बारे मे मैं आज आपको बता रहा हु।  निचे मैं आपको कुछ Google Keyword Ranking checker  मैं उन tool के बारे में बताऊंगा, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपके keyword search engine में किस पोजीशन पर हैं।

यानी आप अपनी search ranking को increase कर सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट की keyword 1-20 नंबर तक शो होंगी तोह उसे आप search engine, पर अपनी पोस्ट रैंक कर रही है कहे सकते है। But अगर आपकी post 50-60 नंबर पर show हो रही है तोह आपकी post अच्छी rank नहीं कर रही है. इसलिए हमेशा High Quality Content और SEO Friendly article शेयर करें अपनी ब्लॉग पर।

1:- गूगल कीवर्ड चेकर

 keyword की स्थिति को Track करने के लिए Google Rank checker एक प्रभावशाली ऑनलाइन टूल है।

1.Keyword पर अपना keyword add करें

2. URL Par अपनी site की URL डाले and

3. Check Keyword Rank पर click करें.

  • Search Engine Optimization क्या है (पूरी गाइड)

फिर से Google कीवर्ड पोजिशन चेकर टूल आपके keyword की rank show करती है की search engine पर आपकी post की position क्या है.

2:- Small SEO Tools

Keyword की rank check के लिए यह एक free online tool है। इसपर आप अपने blog का URL add करें फिर अपने किसी भी पोस्ट के keyword को add करें ये आपको show करेगा की search engine पर आपकी keyword किस rank पर है.

3:- SERPs Rank Checker

इस पर आप अपना keyword जोड़ने के लिए और “Filter for a specific domain” पर अपना खुद का डोमेन नाम भी जोड़ते हैं। और Go की बटन पर क्लिक  करें, यह आपकी keyword की ranking बताएगी। इसके साथ ही आप मोबाइल और डेस्कटॉप, google और yahoo जैसे की position भी check कर सकते हो.

  • Google कीवर्ड रैंकिंग Kaise Check Kare

4:- SEO Centro Rank Checker

SEO Centro भी एक बहुत ही बढ़िया Free online tool है keyword की पोजीशन चेक करने के लिए।

  • अपनी Keyword को add करेंSite की URL डाले
  • Code को box पर add करें
  • Submit की button पर click करें

5:- KWFinderKeyword research and analysis tool

Keyword research and analysis tool यह एक बहुत अच्छा tool है, जिसकी मदद से आप सटीक keyword research कर सकते हैं, आप दिन में 5 बार फ्री में keyword research कर सकते हैं, अगर हम इस tool को करते हैं तो हमें बहुत सारे features मिलेंगी,

फिर सबसे नीचे आपकी keyword स्थिति दिखाई देती है। और इस पर सबसे अच्छी बात यह है कि Google और Yahoo Dono Search Engine के Keyword Status Show होंगी Friends, ये थे कुछ free Google Keyword Ranking Checker Tools हैं इन सब के अलावा भी ऐसे बहुत से paid टूल है जिन पर आप अपनी domain की keyword ranking check कर सकते हो जैसे SEMrush, SERPWatcher, Ahrefs, But मैंने जो टूल आपको ऊपर बताये है ये शभी free है जिनपर एक new blogger easily अपनी keyword की ranking देख सकते है.

उम्मीद करता हु की Google Keyword Ranking कैसे check करें ये जानकारी आपको पसंद आयी। लेकिन अगर कोई confusion या कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Top 5 Free Keyword Research Tool for SEO in Hindi 2022

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

By Moe

3 thoughts on “Google Keyword Ranking Kaise Check Kare [5 Best Tools]”
  1. Ahaa, its fastidious discussion concerning this paragraph at this place at this web site, I have read all that,
    so at this time me also commenting at this place.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *