Hostinger review हिंदी में! जानिए होस्टिंगर की पूरी जानकारी!
क्या आप ब्लॉगर है?या ब्लॉगिंग शुरू करने वाले हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए है! आज के इस पोस्ट में हम Hostinger का रिव्यु करेंगे। आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की Hostinger की शुरुआत कब हुई थी? Hostinger के कौन-कौन से प्लान है? और होस्टिंग कर लेने से आपको क्या फायदे और क्या नुकसान है? तो चलिए शुरू करते हैं।
Hostinger के विषय में जाने से पहले हम यह जान लेते हैं कि होस्टिंग क्या होता
होस्टिंग क्या होता है? | What is hosting?
किसी भी वेबसाइट को चलाने के लिए सबसे पहले होस्टिंग की जरूरत होती है। होस्टिंग से ही हम अपनी वेबसाइट पर फोटोज वीडियोस और कांटेक्ट रखते हैं। हम होस्टिंग थर्ड पार्टी से खरीदते हैं। यह थर्ड पार्टी हमसे कुछ पैसा लेकर अपने यहां मौजूद सर्वस पर हमें हमारी वेबसाइट की फाइल रखने के लिए जगह देती है। जिसे हम होस्टिंग कहते हैं।
Hostinger क्या है? | What is Hostinger?
होस्टिंगर एक विश्व प्रसिद्ध होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। यह डोमेन नेम भी बेचती है। वर्तमान समय में होस्टिंग के 30 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं। यह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। होस्टिंगर की सहायता से आप सस्ते दाम पर अच्छी होस्टिंग खरीद सकते हैं। होस्टिंग की होस्टिंग बहुत फास्ट होती है।
आइए अब हम होस्टिंगर के विभिन्न प्लेनों के विषय में जानकारी ले लेते हैं
इसे भी पढ़े:Blog पर Table of Contents कैसे Add करे
होस्टिंगर के प्लान प्राइस के साथ | Hostinger plans with price
वर्तमान समय में हो Hostinger के कुल 7 होस्टिंग प्लान है। वह 7 होस्टिंग प्लान कौन-कौन से हैं? आइए जानते हैं।
- वेब होस्टिंग प्लान (Web Hosting Plan)
- क्लाउड वेब होस्टिंग प्लान (Cloud Web Hosting Plan)
- वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान (WordPress Hosting Plan)
- सीपैनल वेब होस्टिंग प्लान (cPanel Web Hosting Plan)
- वीपीएस होस्टिंग प्लान (VPS Hosting Plan)
- माइनक्राफ्ट हॉस्टल (Minecraft Hosting Plan)
- साइबरपैनल वीपीएस होस्टिंग प्लान (Cyberpanel VPS Hosting Plan)
आइए इन सभी प्लान के विषय में आपको विस्तार से जानकारी देता हूँ
वेब होस्टिंग प्लान (Web Hosting Plan)
वेब होस्टिंग प्लान होस्टिंग के द्वारा दिए जाने वाले सबसे सस्ती होती होती है। यह आमतौर पर बिजनेस के लिए है। इससे होस्टिंग तीन भागों में बांटा हुआ है।
- सिंगल वेब होस्टिंग (Single Web Hosting Plan)
Price:69 month से शुरू - प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लान (Premium Web Hosting Plan)
Price:139 month से शुरू - बिजनेस वेब होस्टिंग प्लांस (Business Web Hosting Plan)
Price:279 month से शुरू
क्लाउड वेब होस्टिंग प्लांस (Cloud Web Hosting Plan)
जिन लोगों की वेबसाइट अथवा ब्लॉग पर ट्रैफिक 1,00,000 या उससे अधिक होता है उनके लिए क्लाउड वेब होस्टिंग प्लान सबसे बढ़िया रहता है। होस्टिंगर के क्लाउड होस्ट इन तीन प्रकार के हैं जैसे कि…
- क्लाउड सेटअप (cloud setup)
Price: 799 month से शुरू - क्लाउड प्रोफेशनल (cloud professional)
Price:1499 month से शुरू - क्लाउड एंटरप्राइज ( cloud enterprise)
Price:5099 month से शुरू
वर्डप्रेस होस्टिंग प्लांस (WordPress Hosting Plan)
होस्टिंग करने वर्डप्रेस होस्टिंग को चार भागों में बांटा है। वह 4 भाग कौन-कौन से हैं आइए जानते हैं।
- सिंगल वर्डप्रेस (single wordpress)
Price: 99 month से शुरू - वर्डप्रेस स्टार्टर (wordpress starter)
Price: 199 month से शुरू - बिजनेस वर्डप्रेस (business wordpress)
Price: 299 month से शुरू - प्रो वर्डप्रेस (Pro WordPress)
Price: 899 month से शुरू
सी-पैनल वेब होस्टिंग प्लांस (cPanel Web Hosting Plan)
- सीपैनल होस्टिंग सिल्वर (cPanel Hosting Silver)
Price: 139 month से शुरू - सीपैनल होस्टिंग गोल्डर ( cPanel Hosting Silver
cPanel Hosting Gold)
Price: 279 month से शुरू
वीपीएस होस्टिंग प्लांस (VPS Hosting Plan)
- वीपीएस 1 (VPS 2)
- Price: 199 month से शुरू
- वीपीएस 2 (VPS 2)
Price: 449 month से शुरू - वीपीएस 3 (VPS 1)
Price: 925 month से शुरू
माइनक्राफ्ट हॉस्टल (Minecraft Hosting Plan)
- Alex plan
Price: 639 month से शुरू - Villager plan
Price: 925 month से शुरू - Creeper Plan
Price: 1135 month से शुरू
साइबरपैनल वीपीएस होस्टिंग प्लांस (Cyberpanel VPS Hosting Plan)
- साइबरपैनल वीपीएस 1 (CyberPanel VPS 1)
Price: 285 month से शुरू - साइबरपैनल वीपीएस 2 (CyberPanel VPS 2)
Price: 639 month से शुरू - साइबरपैनल वीपीएस 3(CyberPanel VPS 3)
Price: 925 month से शुरू - साइबरपैनल वीपीएस 4 (CyberPanel VPS 4)
Price: 1135 month से शुरू - साइबरपैनल वीपीएस 5 (CyberPanel VPS 5)
Price: 1,999 month से शुरू - साइबरपैनल वीपीएस 6 (CyberPanel VPS 6)
Price: 2,999 month से शुरू - साइबरपैनल वीपीएस 7 (CyberPanel VPS 7)
Price: 4,499 month से शुरू - साइबरपैनल वीपीएस 8 (CyberPanel VPS 8)
Price: 5,999 month से शुरू
होस्टिंगर फायदे और नुकसान! | Hostinger Advantages and Disadvantages!
इसमें कोई शक नहीं है कि होस्टिंगर विश्वप्रसिद्ध होस्टिंग प्रोवाइडर है। इसकी सर्विस में किसी भी तरह की कमी नहीं है। पर फिर भी मैं यहां आपको व्यक्तिगत मत के अनुसार होस्टिंगर के फायदे और नुकसान बता देता हूँ, तो चलिए शुरू करते।
इसे भी पढ़े:क्लाउड कंपाउंडिंग (Cloud computing) क्या होता है?जानिए आसान भाषा में!
होस्टिंगर के फायदे | Hostinger Advantages
सुपर फास्ट होस्टिंग
होस्टिंगर आपको सुपरफास्ट होस्टिंग देता है। वेबसाइट का जल्दी लोड होना रैंकिंग का सिग्नल माना जाता है। जैसे ही कोई यूजर आपकी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करता है अगले ही सेकंड आपकी वेबसाइट खुल जाती है।
24/7 कस्टमर सपोर्ट
होस्टिंग कर आपको चौबीसों घंटे सप्ताह के सातों दिन कस्टमर सपोर्ट देता है। आप होस्टिंगर के कस्टमर केयर से मैसेज,चैटिंग, कॉल, ई-मेल आदि से जुड़ सकते हैं। होस्टिंगर के कस्टमर केयर बहुत से भाषाओं में उपलब्ध है।
फ्री डोमेन
होस्टिंगर के लगभग सभी होस्टिंग प्लान में आपको फ्री डोमेन मिल जाता है। जिसकी कीमत ₹800 से अधिक ही होती है।
99.99 uptime guarantee
होस्टिंगर कंपनी आपको 99.99 uptime guarantee देती है। इसका मतलब होगा कि आप की साइट कभी भी डाउन नहीं होगी। अतः आप की वेबसाइट का डाउन होने की संभावना केवल 0.01% ही रह जाती है।
मनी बैक गारंटी
यदि आप होस्टिंगर से कोई भी होस्टिंग खरीदते हैं। वह आपको पसंद नहीं आ रहा है। तो होस्टिंगर आपको 30 दिनों का मनी बैक गारंटी देता है। आप 30 दिनों के अंदर अपना पैसा वापस मांग सकते हैं।
फ्री SSL सर्टिफिकेट
होस्टिंगर के सभी प्लान में फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट दिया जाता है। दरअसल इसकी कीमत 800 से 1000 पर होती है।
होस्टिंगर के नुकसान | Disadvantages of Hostinger
- वैसे होस्टिंगर के नुकसान तो ना के बराबर है। फिर भी होस्टिंगर करके कुछ ऐसे बातें हैं जो मुझे पसंद नहीं है। चलिए मैं आपको बताता।
- यदि आप होस्टिंग कर से नया डोमिन ले पर हैं या रजिस्टर करते हैं तो आपको मनी बैक गारंटी टाइम केवल 4 दिनों का ही मिलता है।
- होस्टिंगर के सीपैनल मैं आपको केवल आइकन देखेंगे आइकॉन के नीचे नाम नहीं दिखाएगा। नए लोगों को थोड़ी बहुत तकलीफ हो सकती है। मगर अब लगभग सभी को आइकॉन देख कर काम करने की आदत हो गई है।
- आप सिंगल वेब होस्टिंग लेते हैं तो आपको डोमिंग नहीं दिया जाता है।
****************************
Buy Hostinger
**************************
Buy Cloud hosting
उम्मीद है कि आपको होस्टिंगर के विषय में पूरी जानकारी मिल गई होगी होस्टिंग रिव्यू के ऊपर आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
इसे भी पढ़े:10+ Best SEO Tool for beginners in Hindi | seo कैसे करते हैं