internet कहाँ से आता है ? और कैसे आता है? | internet kahase aatha hai

Hello नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हमारे blog में फिर से हमलोग लेकर आ गए एक और लेख जिसमे हमलोग देखेंगे कि क्या आप जानते है कि internet कहाँ से आता है

वैसे internet की बात करे तो इस शब्द हर कोई वाकिफ क्योंकि पहले लोगो को रोटी,कपड़ा और मकान की जरूरत थी। परन्तु अब सभी को रोटी,कपड़ा, मकान और internet के बिना जीवन अधूरा है।

आज इंटरनेट के बिना एक पल बिताना मतलब 100 साल गुजरना जैसे है।क्योंकि इंटरनेट हमारे लिए बहुत जरूरी इससे लोग online class, online game, YouTube और यहाँ तक कि आप यह ब्लॉग पढ़ रहे ह वो भी internet की मदद से पढ़ रहे है।

क्या आप जानते है कि internet कहाँ से आता है? जी हाँ वही internet जिसकी मदद से लोग दूर में रह रहे अपने दोस्त और सगे संबंधियों से कुछ ही पल में एक दूसरे बात कर लेते है। क्या आपको पता है,इस internet का मालिक कौन है?

तो चलिए देखते है की सब कुछ internet कैसे चलता है? internet किसके द्वारा चलाया जाता है?

Internet क्या है?

Internet जिसे हमलोग net भी बोलते है। इंटरनेट एक computer network कि एक विश्व स्तरिय प्रणाली, ये नेटवर्क का नेटवर्क है ।जिसमे की दो कंप्यूटर को एक नेटवर्क से जुड़ी होती है,लेकिन ये विश्वस्तरीय इसलिए यह पूरे विश्व के कंप्यूटर से कनेक्ट होती जो कि बहुत सारी नेटवर्क से जुड़ी होती है।

यह computer network एक internet protocol suit(TCP/IP) के प्रयोग से किसी भी नेटवर्क या डिवाइस जुड़ती है।

अब आपलोग यह सोच रहे होंगे यह इंटरनेट तो बहुत सारी नेटवर्क से जुड़ी होती है लेकिन कैसे ?

आपको बता दे कि यह नेटवर्क आपस मे इलेक्ट्रॉनिक,wireless और optical networking technology की मदद से जुड़ती है।

Internet बहुत बड़ी संख्या में information उपलब्ध है जो किसी डॉक्यूमेंट या किसी फ़ाइल के रूप में है। और यह सब एक data server में स्टोर रहती है।

चलिए अब जानते है कि Internet कहाँ से आता है?पूरे विस्तार से।

 

Internet कहाँ से आता है?

देखिये दोस्तो सबसे पहले आपको बता दे कि इस internet का कोई head office नही है जहाँ से इसे ओपेरेट्स किया जाय। हर देश अपने हिसाब से इसके लिए कुछ नियम लागू करती है।

देखिये दोस्तो हमारे पास internet कहा से आता है? हमलोग या तो wifi या cellular data की मदद से internet चलाते है। यह डेटा हमलोग isp (internet service provider) से लेते है। 

अब आप बोलेंगे की इनके पास कैसे आता है तो यह भी किसी से लेते है। दरसल इसके लिए एक system है।

सबसे पहले आप यह तो जान चुके है कि इंटरनेट एक  नेटवर्क है। तो बस यह नेटवर्क को पूरे विश्व मे connect करने के बहुत बड़ी संख्या मे समुंदर के अंदर optical fibre cable को बिछाया गया जो कि सभी देश तक पहुँचा हुआ है, और यही केबल हर देश अपने शहर में बीच रखी है । और cable हर data centre तक पहुची हुई ।

 

Internet कहाँ से आता है?
internet कहाँ से आता है

 

जब भी हमलोग इंटरनेट भी कुछ भी search करते है या वीडियो देखते है तो हमारे कंप्यूटर से यह request उस data centre में जाती है और वहाँ से उस videos को खोजने के बाद हमारे तक पहुचती है।

अभी आप सोच रहे होंगे कि ये जो cable इसमे बहुत सारे पैसे लगते होंगे इसे कौन देता होगा?

तो सुनिए इसके लिए कुछ company होती जो Tier में विभाजित होती इसके लिए 3 tier होती है ।

पहली Tier की वो company होती है जो कि विश्व स्तर पर अपने अपने देश के लिए केबल बिछाती है और ये लोग की आपस मे कम्युनिटी होती है कि जिससे इनके बीच कोई आये नही और ये एक दूसरे से जुड़ने के लिए कोई पैसे नही लेती है।

SUBMARINE CABLE
SUBMARINE CABLE internet कहाँ से आता है

 

इसके बाद टियर 2 आति है जो कि Tier 1 से cable कनेक्टिविटी के लिए उन्हें कुछ पैसे देती है ।

इसके बाद टियर 3 होती है नो की टियर 2 से cable connect करती है और सभी तक पहुचती है और हमसे कुछ पैसे लेती है और हमे internet देती है।

इसके साथ ही आपको यह बता दे कि जब भी हम अपने mobile या laptop में कुछ सर्च कर या कुछ भी data या information ले तो हमे सबसे पहले उस ip address पर जाना होता है ।

 यह ip address हर वेबसाइट की होती इसी ip एड्रेस से हमलोग उस data का इस्तेमाल करते है । और यह ip address server में स्टोर रहती है। हर बड़ी company जैसे कि Facebook, YouTube, amazon यह सब अपना server होता है,लेकिन जो छोटी website या blog होती है उनके पास अपना सर्वर नही होती है बल्कि ये दूसरे के सर्वर पर निर्भर होते है।

 

DATA SERVER
DATA SERVER, internet कहाँ से आता है

 

Internet का आविष्कार किसने और कब किया?

Internet का अविष्कार किसी एक इंसान ने नही की बल्कि 1960 में एक milliatry की रिसर्च एजेंसी ने की थी।उस समय (ARPA) ने एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने के लिए यह टेक्नोलॉजी बनाई थी जिसे एक दूसरे को data और जरुरी information शेयर कर सके।

सुरुआत में internet का पुराना नाम ARPANET था, फिर 1980 में इसे INTERNET नाम दिया गया। और फिर धीरे धीरे यह और भी विकसित होते गया।

 

Internet का प्रयोग

कब देखते है कि इंटरनेट का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है?

  •  Internet का प्रयोग हमलोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए करते है ।
  • जैसे एक दूसरे को email से information साझा करने में।
  • एक दूसरे से मैसेज या video call से बात करने हेतु।
  • YouTube पर Videos देखने के लिए।
  • Online games खेलने के लिए।
  • Online पढाई करने के लिए।

 

Internet के फ़ायदे 

 

  • Internet की मदद से आज लोग घर पर बैठे बैठे ऑनलाइन क्लास करते ह और साथ बहुत सारी नई skills सिख सकते है जो कि उनकी carrier में बढ़ने में मदद करती है।
  • Internet की मदद से लोग घर बैठे ऑनलाइन4 shopping करते है।
  • Internet की मदद से लोग Gas bill, electricity bill,credit card bill,Mobile bill, DTH bill pay कर सकते है।
  • इंटवर्णवत की मदद से लोग घर बैठे अपना व्यापार आगे बढ़ रहे है कुछ लोग घर बैठे पैसे कमा रहे है।
  • इंटरनेट से लोग घर बैठे मनोरंजन कर रहे है।

 

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आज का हमारा यह लेख आपको पसन्द आया होगा और आपको बहुत सारी नई चीज सीखने को मिला होगा। आज हमने देखा कि कैसे दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज internet कहाँ से आती है?इंटरनेट से जुड़ी सारे information दिया गया।

अगर इसके बाद भी आपकी कोई भी समस्या है तो कमेंट में जरूर बताएं कपको जरूर उसका reply मिलेगा धन्यवाद।

इसे भी पढ़े :

By Moe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *