Mobile Balance Transfer कैसे करे? | Mobile Balance Transfer Kai se kare

 

नमस्कार दोस्तों, अगर आप Mobile Balance Transfer कैसे करे जानना चाहते हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए काफी बेनिफिशियल साबित होने वाला है। आधुनिकता के इस युग में दिन प्रतिदिन चीजें सुलभ होती जा रही हैं। ऐसे में Mobile Operators भी अपने ग्राहकों को Balance Transfer करने की सुविधा देती है, जिससे आप अपने Mobile की हेल्प से किसी भी अन्य Number पर Balance भेज सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हम एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वाकई कमाल की ये Technic है। कैसे आप इस टेक्निक का लाभ उठा सकते हैं और अपने Mobile Balance Transfer कैसे करे? जानने के लिए पढ़िए हमारे आज के इस आर्टिकल को।

 

Mobile Balance Transfer क्या है?

 

एक Mobile में मौजूद Balance को दूसरे Mobile Number पर भेजना ही Mobile Balance Transfer कहलाता है।

 

यहां, Mobile में मौजूद Balance का तात्पर्य आपके sim में मौजूद main balance से है। जब आप अपने sim के Balance को किसी भी अन्य sim पर Transfer करते हैं तो यह Mobile Balance Transfer कहलाता है।

 

Balance Transfer करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें

 

दोस्तों, Mobile से Balance Transfer करते वक्त आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है वरना आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं –

 

  • Balance Transfer करने के लिए सबसे पहली व इंपॉर्टेंट बात ये है कि आपको जिस भी mobile number से बैलेंस ट्रांसफर करना है और जिस भी मोबाइल नंबर पर आपको बैलेंस भेजना है, दोनों ही sim एक ही Operator के होने चाहिए। जैसे अगर आपके पास Airtel का सिम है तो आप Balance Transfer भी Airtel के सिम में ही कर पाएंगे। इसी तरह अगर VI का SIM है तो आप VI में Balance Transfer कर सकते हैं।

 

  • दूसरी महत्वपूर्ण बात, Mobile से Balance Transfer करने के लिए आपके sim में Balance होना जरूरी है। अगर आपके sim में Balance नहीं है तो आप पैसे Transfer नहीं कर पाएंगे।

 

  • एक और important बात, आपको अपना mobile किसी के भी हाथ में नहीं देना चाहिए। वरना अगर सामने वाला व्यक्ति गलत निकला तो वह ussd code का इस्तेमाल करके बिना आपको खबर लगे ही आपके Mobile से अपने Mobile में Balance Transfer कर सकता है।

 

  • प्रत्येक Mobile Operator, Balance Transfer करने के लिए आपसे कुछ पैसे चार्ज करते हैं। यह पैसे आपके ट्रांसफर अमाउंट पर डिपेंड करता है। ये चार्जेस बहुत ही कम होते हैं। जैसे अगर आप 10 रुपये ट्रांसफर करेगें तो यह आपसे 2 रूपये टैक्स के रुप में चार्ज करते हैं।

 

Mobile Balance Transfer kaise kare?

 

Mobile Operator कंपनियां अपने ग्राहकों को USSD code के जरिये Balance Transfer की सुविधा प्रदान करते हैं। वैसे बता दें, प्रत्येक सिम कार्ड कम्पनी का USSD code different होता है। जिसकी मदद से कोई भी शख्स अपने Mobile से Balance Transfer कर सकता है। आमतौर पर लगभग सभी sim card कम्पनियां USSD code के जरिए ही balance transfer करने की सुविधा देती हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी sim card कम्पनियां होती है जो अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए balance transfer करने की सुविधा प्रदान करती हैं। यहां नीचे हम अपकी सुविधा के लिए कुछ प्रमुख Mobile Operator कंपनियों के Balance Transfer करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं, अगर आपके पास इन Operator कंपनियों का sim है तो आप बहुत ही easy way में अपने Mobile से Balance Transfer कर सकते हैं।

 

Airtel to Airtel Balance Transfer कैसे करें?

 

जब भारत के कुछ अच्छे Mobile Network की बात हो तो वहां Airtel का नाम भी जरुर आता है। Airtel आज world की 3rd largest Network Company है। आज Airtel का Network भारत के साथ साथ 18 देशों में मौजूद है। अगर आपके पास भी Airtel का sim है और आप Airtel के ही sim में balance transfer करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस कुछ आसान चरणों को follow करना होगा –

 

चरण 1: अपने Mobile में सबसे पहले *141# डायल करें।

 

चरण 2: डायल करते ही Mobile के screen पर एक window खुलकर आएगा जहां आपको कुछ इस तरह के options देखने को मिल जाएंगे –

 

1.Share Talk Time

2.Buy Happy Hours Pack

3.Take Loan/Ask For Talk Time

4.Gift Pack SMS

5.Account

6.Help

 

इन options में से आपको share Talktime के सामने लिखे option number यानी 1 को लिखकर Send करना है।

 

चरण 3: option number Send करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमें आपको जितना बैलेंस ट्रांसफर करना होता है उस अमाउंट को डालकर Send करना होता है।

 

चरण 4: अब आपको जिस Airtel Mobile Number पर Balance Transfer करना है, उसका Mobile Number Send करना होता है। जिसके बाद आपका Balance Transfer हो जाता है।

 

NOTE: आप 1 दिन में पांच बार से ज्यादा बैलेंस ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। यहां से आप 50 रूपये तक का balance transfer कर सकते हैं।

 

BSNL to BSNL Balance Transfer कैसे करें?

 

BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड। ये एक सरकारी कंपनी है जिसकी शुरूआत 15 sept साल 2000 में हुई थी। इसमें Balance Transfer आप Message के ज़रिए कर सकते हैं।

 

चरण 1: BSNL में Balance Transfer करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Message Box ओपन करें।

 

चरण 2: अब आपको type करना है– Gift<SPACE><Receiver Number><SPACE><Amount

 

चरण 3: Type किए हुए मैसेज को 53733 या 53738 पर Send कर दें। Send करते ही आपका balance transfer हो जायेगा।

 

NOTE –  Balance Transfer करने के लिए आप इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका BSNL number कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए। BSNL sim से भी आप 50 रूपये तक का balance आसानी से transfer कर सकते हैं।

 

TATA DOCOMO To TATA DOCOMO Balance Transfer कैसे करें?

 

TATA DOCOMO, दो कम्पनी Tata और Docomo से मिलकर बनी है। अगर आपके पास TATA DOCOMO का sim है और आप Balance Transfer करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

 

चारण 1: Balance Transfer करने के लिए आप अपने mobile में Message Box को open करें।

 

चरण 2: Message Box में आप type करें – BT<SPACE><Receiver Number><SPACE><Amount

 

चरण 3: Message type करने के बाद आप इसे 54321 पर send कर दें।

 

मैसेज send करते ही आपका balance successfully जिसे आप send करना चाहते हैं उसे transfer हो जाएगा।

 

NOTE – TATA DOCOMO में Balance Transfer करने के लिए आपका BSNL number कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए। यहां से आप 50 रूपये तक का balance transfer कर सकते हैं।

 

Idea to Idea Balance Transfer कैसे करें?

 

Idea जो कि अब VI बन चुका है। दरअसल, यह भारत में vodafone India से जुड़कर VI बनी चुकी है। यह भारत की काफी नामी Company है। अगर आप VI के ग्राहक हैं और Balance Transfer करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए Steps को फ़ॉलो कीजिए –

 

चरण 1: Idea to Idea balance transfer करने के लिए आप अपने मोबाइल के dailer screen पर जाएं।

 

चरण 2: Dailer screen में जाकर आप dail करें – *567*<Amount>*<Receiver Mobile Number>#

 

चरण 3: Dial करते ही आपका mobile balance कट जायेगा और balance successfully transfer हो जायेगा।

Isebi parle

internet कहाँ से आता है ? और कैसे आता है? | internet kahase aatha hai

NOTE – VI में Balance transfer करने के लिए आपको कम्पनी को  2 रुपया service tax के रुप में भी देना होगा। यहां आप एक दिन में पांच बार balance transfer कर सकते हैं लेकिन हर बार आपको सर्विस टैक्स देना होगा। आप यहां से 50 रूपए तक का बैलेंस ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।

 

Jio to Jio Balance Transfer कैसे करें?

 

दोस्तों, अगर आपके पास Jio का sim है और आप USSD कोड के ज़रिए Jio To Jio Balance Transfer करना चाहते हैं तो बता दें, Jio के sim में अभी तक Balance Transfer करने की ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई है। अगर भविष्य में Jio बैलेंस ट्रांसफर करने की ऐसी कोई सेवा देता है तो हम अपने इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे।

 

दोस्तों, ऊपर बताए गए steps को follow करके आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी दोस्त या रिलेटिव को mobile balance transfer कर सकते हैं। लेकीन एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि जब भी आप balance transfer करने जाएं तो उस नंबर का जांच जरुर कर लें। वरना आपकी थोड़ी सी गलती आपके पैसे को डूबा भी सकती है। आपके द्वारा एक बार balance transfer हो जाने के बाद आप transfer किए गए balance को वापस नहीं प्राप्त कर सकते हैं।

 

आज आपने क्या सीखा?

 

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमनें आपको Mobile Balance Transfer क्या है, Mobile Balance Transfer कैसे करे?, Airtel to Airtel Balance Transfer कैसे करें, BSNL to BSNL Balance Transfer कैसे करें, Idea to Idea Balance Transfer कैसे करे आदि के बारें में जानकारी दी है।

 

यदि इस जानकारी से संबन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा आप इससे सम्बंधित आप अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी हासिल करना चाहते है, तो आप हमे कमेंट बाक्स में बता सकते हैं, हमे आपके doubts को clear करने की पुरी कोशिश करेंगे।

 

आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल “Mobile Balance Transfer कैसे करे?” उपयोगी रहा हो तो आप इसे अपने friends, relatives और social media platforms पर जरुर शेयर करें। धन्यवाद||

By Moe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *