MoneyTap Se Loan Kaise Le

मनीटैप से लोन कैसे ले? 2023: MoneyTap Se Loan Kaise Le

 

मनीटैप से लोन कैसे ले? 2023 MoneyTap Se Loan Kaise Le: मनीटैप आकर्षक ब्याज दरों के साथ ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है। मनीटैप से आप 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है। आप अपने किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है। आप मनीटैप मोबाइल एप डाउनलोड करके घर बैठे इस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस आर्टिकल में हम MoneyTap Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

MoneyTap Se Loan Kaise Le

मनीटैप से आप 36 महीने तक की अवधि के लिए यह लोन ले सकते है। यहाँ पर आपको 5 लाख रूपये तक की पर्सनल क्रेडिट लाइन दी जाती है यानि की आप इस अमाउंट में जितने रुपयों का उपयोग करते है आपको ब्याज केवल उतनी ही राशी पर देना होता है। मनीटैप लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर या कोलेटरल नहीं देना होता है। आप शादी के खर्चो के लिए, शिक्षा, चिकित्सा, छुटियाँ मनाने या ट्रेवल करने आदि अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चे के लिए यह लोन ले सकते है। इस लोन की ब्याज दर 13% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

इस पोस्ट में क्या है: एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के 9 फायदें | SBI Prime Credit Card Benefits In Hindi

MoneyTap Loan Overview

लोन का नाममनीटैप लोन कैसे लें?
ऋण राशी5 लाख रूपये तक
ब्याज दर13% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि36 महीनों तक
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटmoneytap.com

MoneyTap Loan Eligibility

इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  • सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • आवेदक की आयु 23 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मनीटैप लोन के लिए डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड
  • प्रोफेशनल सेल्फी
  • निवास प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)

मनीटैप से लोन कैसे ले?

मनीटैप से लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप मनीटैप का मोबाइल एप डाउनलोड करके कर सकते है या फिर आप मनीटैप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको मनीटैप मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा जो आप गूगल प्ले स्टोर से कर सकते है।
  • एप पर आने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आपको केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • फिर आपको कुछ जरुरी विवरण दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपके खाते में ऋण राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

  • ईमेल आईडी : hello@moneytap.com

एचएसबीसी पर्सनल लोन

महिला पर्सनल लोन Bank of Baroda कैसे लें?

FAQs

मनीटैप से लोन कैसे ले?

मनीटैप से लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

मनीटैप कितना ब्याज लेता है?

मनीटैप लोन की ब्याज दर 13% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

By Moe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *