online survey | ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कैसे कमाए? जानिए, 10 वेबसाइट जहां से आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमा सकते है।
आजकल के समय में भले ही नौकरियां कम हो गई है। रोजगार मिलना मुश्किल है। मगर एक तरीका ऐसा है जिस के उपयोग से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। वह ‘इंटरनेट’!
इंटरनेट पर हजारों तरीके से पैसा कमा सकते हैं इन्हें हजारों तरीके में से आज मैं आपको बता रहा हूं ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कैसे कमाए? मैं यहां आपको ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने के 10 वेबसाइट बता रहा हूं जो आपको पार्ट टाइम जॉब देगी।
ऑनलाइन सर्वे क्या होता है?

दरअसल, आजकल इतने कंपटीशन के जमाने में कंपनियां चाहती हैं कि उनका हर प्रोडक्ट अच्छा हो !उनमें किसी भी तरीके की कमी ना हो! इसीलिए वह कोई भी ऐप या वेबसाइट लांच करने से पहले उसका ऑनलाइन सर्वे कराआते हैं। जिसमें वह लोगों से वेबसाइट या ऐप को यूज करने के लिए देती है। उसमें मौजूद कमियां सुधार आदि के बारे में पूछती है। इसके लिए कंपनी रिव्यू करने वाले लोगों को पैसे देती है।
आप भी ऑनलाइन सर्वे करके पार्ट टाइम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं कुछ कुछ लोगों का तो यह फुल टाइम जॉब ही है।
इसे पढ़े :
how to make money from blogging 11tips | ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के 11 जबरजस्त तरीके!
ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने के लिए शुरुआत कहां से करे?
अभी आपके मन में सवाल होगा कि हम लोग शुरुआत कहां से करें? कौन सी वेबसाइट पर जाए? ं हमें काम कौन देगा? तो यह सारे सवालों के जवाब मैं आपको इस पोस्ट में देता हूं पहले आपको यह बता दू कि ऑनलाइन करके पैसा कमाने के लिए शुरुआत कहां से करें? मैं आपको कुछ मुद्दे बताता हूं।
आपके पास मोबाइल/ कंप्यूटर और इंटरनेट होना चाहिए
सबसे पहले आप सर्वे करवाने वाली वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनना होगा।
सर्वे में भाग लेने के लिए वेबसाइट आपसे कुछ सवालों के जवाब मांगेगी इसके अनुसार आपको पॉइंट मिलेगा और वह पॉइंट पैसे में बदलेगा।
आप उस पैसे को अपने बैंक या यूपीआई के थ्रू ट्रांसफर करवा सकते हैं
10 वेबसाइट जहां से आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमा सकते है
- Swagbucks
- One Opinion
- YSense
- Survey Junkie
- Inboxdollars
- Life Points
- Branded Surveys
- Opinion Bureau
- Mypoints
- Opinion Outpost
10 वेबसाइट के जरिए आप हमेशा करके पैसा कमा सकते हैं वेबसाइट के बारे में आपको विस्तार से बता देता हूं।
1:Swagbucks
Url: www.Swagbucks.com
Minimum payout : 3$
Swagbucks ऑनलाइन सर्वे कराने वाली वेबसाइट है। यह बहुत पुरानी और भरोसेमंद हैं इस वेबसाइट के जरिए दुनिया भर के लोग पैसे कमाते हैं
इस वेबसाइट पर आप मजेदार वीडियो गेम देखकर और खेल कर उसमें ब्राउजिंग करके पैसा कमा सकते है। यहां पर आपको बहुत सारे गिफ्ट कार्ड भी मिलते है।
इसे पढ़े :
Whatsapp se paise kaise kamaye 2022 | व्हाट्सऐप से पैसा कैसे कमाएं
2: One Opinion
Url: www.OneOpinion.com
Minimum payout: 25$
One Opinion कंपनी भी ऑनलाइन सर्वे कराती है। यहां आपको अकाउंट बनाने के बाद कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं जिस से आपको 500 से 1000 पॉइंट मिलते हैं। और यहां 1000 पॉइंट के बदले आपको $1 मिलता है। हालांकि एक सर्वे को पूरा करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। आप दो-तीन घंटे काम करके भी 10 से $12 आराम से कमा सकते हैं।
3: YSense
Url: www.YSense.com
Minimum payout: 50$
इस वेबसाइट पर आपको केवल सवालों के जवाब नहीं दे रहे होते हैं। बल्कि ऐप डाउनलोड करके वेबसाइटों पर साइन अप करके वीडियो देखकर रेफरल प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमाने होते हैं।
इसे पढ़े :
Video Editing Se Paise Kaise Kamaye
4: Survey Junkie
Url: www.Survey Junkie.com
Minimum payout: 5$
Survey Junkie वेबसाइट पर आपको 100 पॉइंट के $1 मिलता है और $5 होने पर आप उस पैसे को विड्रोल कर सकते हैं। मगर आपको यह जानकारी दे दू कि अगर आप भारत से है तो आप इस वेबसाइट के जरिए अच्छा खासा पैसा नहीं कमा सकते, क्योंकि इस वेबसाइट अमेरिका कनाडा ऑस्ट्रेलिया जैसे लोगों को अच्छा खासा वर्क देती है और पेमेंट भी देती है।
5:Inboxdollars
Url: www.Inboxdollars.com
Minimum payout: 30$
इस वेबसाइट पर आप जैसे ही साइन अप करते हैं आपको बोनस के तौर पर $5 मिलते हैं। आप हर बुधवार को अपना पेमेंट निकाल सकते हैं। यहां पर आपको केवल वीडियो देखना होता है।
इसे पढ़े :
10 – Paise कमने वाला ऐप | Paise Kamane Wala App
6: Life Points
Url: www.LifePoints.com
Minimum payout : 25$
इस वेबसाइट पर आपको एक सर्वे पूरा करने के लिए 1₹ मिलता है या कभी-कभी उससे भी कम मिलता है। इसीलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इस वेबसाइट से बहुत अधिक पैसा नहीं कमा। सकते हालांकि एक सर्वे को पूरा करने में कम से कम 10 मिनट लगता है। और और आप मिनिमम पर आउट $25 कर सकते हैं और यहां सिर्फ आपके पास में ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
7: Branded Surveys
Url: www.BrandedSurveys.com
Minimum payout: 10$
आप किस वेबसाइट से भारत में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको एक सर्वे पूरा करने के लिए 100 से 300 पॉइंट मिलते हैं। यहां पर $1 कमाने के लिए आपको 100 पॉइंट की जरूरत होती है। यानी कि आप एक सर्वे से $1 से लेकर $3 तक कमाई कर सकते हैं। इस पैसे को आप पेपर के जरिए अपने बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
इसे पढ़े :
गांव में पैसा कैसे कमाए [1 से 2 लाख महिना]
8: Opinion Bureau
Url: www.OpinionBureau.com
Minimum payout: 10$
या कंपनी भारतीय कंपनी है यह यूजर्स को ऑनलाइन सर्वे करने के लिए 111 अलग-अलग कैटेगरी प्रदान करती है आप जैसे ही साइन अप करते हैं आपको ₹100 मिलते हैं और आप किसके रेफरल प्रोग्राम से भी पैसा कमा सकते है
9: Mypoints
Url: www.Mypoints.com
Minimum payout: 20$
वहां पर आपको केवल साइन अप करने पर ही $10 दिया जाता है। और आप यहां सर्वे देने के लिए वीडियो देख सकते हैं खरीदारी कर सकते हैं।
इसे पढ़े :
Online Paise Kaise Kamaye | 2022 ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
10: Opinion Outpost
Url: www.OpinionOutpost.com
Minimum payout: –
इस वेबसाइट पर सर्वे करने से आपको पैसे के बदले अमेजॉन गिफ्ट कार्ड दिए जाते हैं। जिन्हें आप शॉपिंग करते समय डिस्काउंट ले सकते हैं जो काफी अच्छा विकल्प है।
Disclaimer:
यहां पर मैंने जिस भी 10 कंपनी के मिनिमम पर आउट बताए हैं हो सकता है भविष्य में वह बदल जाए। इसीलिए आप साइन अप करने के बाद एक बार मिनिमम पर आउट जरूर चेक कर ले।
आखरी शब्द
तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि “10 वेबसाइट जहां से आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमा सकते हैं”।
उम्मीद है कि आप इन में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर काम करेंगे और ऑनलाइन पैसा कमाएंगे। आप ऐसी जानकारी अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि सभी लोगों को एक मदद मिल सके।
अगर आप इन सभी वेबसाइटों में से किसी एक पर भी काम करके पैसा कमा रहे हैं। तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
इसे पढ़े :
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए