प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2022 | Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana 2022 | प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना | प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना

Table of Contents

भारत सरकार ने निम्न व मध्यम आय वर्गीय परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2022 Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana 2022 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत कमजोर आर्थिक स्थिति वाले स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा के लिए काफी कम ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराती है। इस आर्टिकल में आगे हम प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है? इसके उद्देश्य व लाभ क्या हैं? PM Vidya Lakshmi Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? इन सबके बारे में विस्तार से जानेंगे।


● प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है?

बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और ये भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब उन्हें अच्छी शिक्षा मिले। देश में बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जो निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। ऐसे स्टूडेंट हाईस्कूल या इंटरमीडिएट तक तो किसी तरह पढ़ाई कर लेते हैं, लेकिन आगे उच्च शिक्षा के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं।

सरकारें कई बार स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देती है, लेकिन ये सभी बच्चों को नहीं मिल पाता है। जिन्हें स्कॉलरशिप मिलता भी है वह इतना नहीं होता है कि जिससे कॉलेज व हॉस्टल फीस पूरा भरा जा सके। इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने उच्च शिक्षा में स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2022 की शुरुआत की है।


दोस्तों एजुकेशन लोन पहले भी विभिन्न बैंकों के द्वारा दी जाती थी लेकिन वह लोन इतना अधिक ब्याज दर तथा जटिल प्रक्रिया के द्वारा दिया जाता था कि सामान्य छात्र चाहकर भी नहीं ले पाते थे। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में एजुकेशन लोन की प्रक्रिया को काफी आसान बना दी गई है ताकि कोई भी स्टूडेंट काफी आसानी से एजुकेशन लोन ले सके और अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सके। इसके लिए Vidya Lakshmi Portal विद्यालक्ष्मी ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल को केंद्र सरकार के Ministry of Finance (वित्त मंत्रालय), Ministry of Education (शिक्षा मंत्रालय) और Indian Bank Association (इंडियन बैंक एसोसिएशन) के साझा सहयोग से तैयार किया गया है।

Vidya Lakshmi Portal की ऑफिशियल वेबसाइट vidyalakshmi.co.in है। इस वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स देश 40 बैंकों के 131 तरह की लोन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से सभी तरह के एजुकेशन लोन को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाया गया है। छात्र अपनी सुविधा या जरूरत अनुसार किसी भी स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई और लोन के आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।


● Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Scheme के उद्देश्य क्या हैं?

• प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का उद्देश्य ऐसे स्टूडेंट्स की मदद करना है जो उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं।
• Vidya Lakshmi पोर्टल का उद्देश्य शिक्षा ऋण की प्रक्रिया को आसान बनाना है।
• देश के सभी बैंकों द्वारा चलाई जाने वाली एजुकेशन लोन स्कीम को एक प्लेटफार्म पर लाना।
• इसका उद्देश्य ऐसे बच्चों की मदद करना है जो अपनी पढ़ाई के लिए जटिल प्रक्रिया के कारण एजुकेशन लोन नहीं ले पाते हैं।

• वर्तमान में देश में उच्च शिक्षा में Gross Enrollment Ratio (GER) मात्र 24% है। इतने कम GER का मूल कारण लोगों की कमजोर आर्थिक स्थिति व महंगी शिक्षा व्यवस्था को मानी जाती है। PM विद्या लक्ष्मी योजना का लक्ष्य देश में उच्च शिक्षा में GER को बढ़ाना है।


● प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की प्रमुख विशेषताएं :

• Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana की घोषणा तत्कालीन वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में किया था।
• इस योजना के तहत सभी बैंकों द्वारा चलाई जा रही एजुकेशन लोन योजना को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है।
• वर्तमान में Vidya Lakshmi Portal पर देश के 40 सरकारी व प्राइवेट बैंकों के 131 Education Loan Scheme रजिस्टर्ड हैं।
• इस पोर्टल को Department of Financial Services, Department of Higher Education और Indian Bank Association तीनों ने मिलकर डेवलप किया है।
• Vidya Lakshmi Portal का संचालन और मेंटेनेंस NSDL e-Gov के द्वारा की जाती है।

• यह पोर्टल देश में एजुकेशन लोन की जटिल प्रक्रिया को आसान व सुलभ बनाने के लिए लाई गई है।


● Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2022 प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लाभ :

• यह योजना उन स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद है जो अपनी Higher Education के लिए शिक्षा ऋण (Education Loan) लेना चाहते हैं।
• विद्या लक्ष्मी ऑनलाइन प्लेटफार्म एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया को काफी आसान बनाता है।
• इस Vidya Lakshmi Portal पर 40 बैंकों के 131 एजुकेशन लोन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

• इस पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आपको एजुकेशन लोन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही सभी बैंक जाकर फॉर्म भरने होंगे।


• इस पोर्टल पर आप एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।

• विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर Scholarship (छात्रवृत्ति) का भी विकल्प जोड़ा गया है। स्टूडेंट्स इस पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


• इस योजना के शुरू होने पर स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन के लिए बैंकों के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
• इस योजना के तहत 4 लाख रूपये तक के लोन लेने पर स्टूडेंट के माता-पिता कज अलावा किसी और की गारंटी नहीं लगती है और न ही कोई संपत्ति गिरवी रखना पड़ता है।

• 4 लाख से 6.5 लाख रूपये तक के लोन के लिए माता-पिता के अलावा किसी तीसरे व्यक्ति को भी गारंटर बनाना पड़ता है।


• अगर आप 6.5 लाख रूपये से ज्यादा का एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने आवेदन के पास अपनी किसी संपत्ति का पेपर गिरवी रखना पड़ेगा।

• PM Vidya Lakshmi Yojana से एजुकेशन लोन देने में पारदर्शिता बनी रही है। इससे आपको लोन के लिए कहीं रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।


• यह योजना एजुकेशन लोन में होने वाले भ्रष्टाचार को काफी कम करेगी।

• कई सारे बच्चे जो 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते थे वह प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी स्टूडेंट लोन योजना का लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।


● प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना के तहत मिलने वाला लोन :

इस योजना के तहत मिलने वाले एजुकेशन लोन को तीन Category में बांटा गया है-

1.) 4 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन में छात्र के साथ केवल माता/पिता को आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके अलावा किसी तीसरे व्यक्ति की गारंटी या कोई सिक्योरिटी जमा नहीं करना पड़ेगा।


2.) 4 लाख से 6.5 लाख रूपये तक के एजुकेशन लोन में माता/पिता के अलावा किसी तीसरे व्यक्ति को भी गारंटर बनाना होगा।


3.) अगर आप 6.5 लाख रूपये से ज्यादा का एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने माता/पिता और किसी तीसरे व्यक्ति के हस्ताक्षर की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही अपनी किसी संपत्ति या उससे पेपर्स को भी सिक्योरिटी के रूप में जमा करना करना पड़ेगा।


● List of Registered Banks for Education Loan at Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana Portal :

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए कुल 40 बैंक.रजिस्टर्ड हैं। इनमें से कुछ प्रमुख बैंकों की सूची :-
1. State Bank of India
2. Punjab National Bank
3. UCO Bank
4. Federal Bank
5. Axis Bank
6. Indian Overseas Bank
7. RBL Bank
8. Union Bank
9. Allahabad Bank
10. Bank of Baroda
11. Central Bank of India
12. HDFC Bank
13. IDBI Bank
14. Syndicate Bank
15. Tamilnad Mercantile Bank Ltd
16. Canara Bank
17. Bank of India
18. Jammu & K Kashmir Bank
19. Punjab and sindh Bank
20. Kotak Mahindra Bank
21. Dena Bank
22. Corporation Bank
23. Andhra Bank
24. GP Parsik Bank
25. New India Bank
26. Kerala Gramin Bank
27. Andhra Pradedh Gramin Bank
28. Karur Vysya Bank

29. Vijaya Bank


● Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

1. स्टूडेंट का आधार कार्ड
2. उसके माता/पिता का आधार कार्ड
3. तीसरे व्यक्ति (गारंटर) का आधार कार्ड [₹4 लाख से ज्यादा के लोन पर]
4. सभी का पहचान पत्र
5. आवासीय प्रमाण पत्र
6. स्टूडेंट का 10वीं/12वीं का शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Certificate/Marksheet)
7. पैन कार्ड
8. माता-पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
9. स्टूडेंट समेत सभी गारंटी का पासपोर्ट साइज फोटो
10. स्टूडेंट का बैंक पासबुक
11. जिस शैक्षणिक संस्थान में स्टूडेंट पढ़ता है उसमें नामांकन का प्रमाण पत्र (बोनाफाइड)
12. शैक्षणिक संस्थान का बैंक अकाउंट डिटेल्स
13. कोर्स फीस की डिटेल्स (Fee Structure)

14. मोबाईल नंबर


● प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

अगर आप इस योजना के तहत एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए। अगर इस आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है तो पहले उसे इकट्ठा कर लें। सबसे पहले Vidya Lakshmi Portal ( vidyalakshmi.co.in ) पर जाकर Register करना होगा। फिर लॉगिन करके Common Education Loan Application Form (CELAF) भरें।


उसके बाद अपनी आवश्यकता व पात्रता के अनुसार एजुकेशन लोन स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार में आप अधिकतम तीन बैंकों में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे ही आपका किसी बैंक में एजुकेशन लोन अप्रुव होता है तो आप उस बैंक में जाकर डॉक्युमेंट्स जमा करने की बाकी औपचारिकता पूरी कर सकते हैं।


● प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है?

• सबसे पहले Vidya Lakshmi Portal की ऑफिशियल वेबसाइट vidyalakshmi.co.in/student पर जाएं।
• Student सेक्शन में “NEW USER? REGISTER NOW” पर क्लिक करें।

• फिर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें। उसके बाद “I agree…” पर टिक लगाकर Submit पर क्लिक करें।


• इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक Activation Link भेजा जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप अपनी आईडी Activate कर लें।
• इस तरह आप आसानी से विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
• रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे गए ईमेल आईडी और पासवर्ड को याद रखें। बाद में लोन के लिए आवेदन करते समय इसकी जरूरत पड़ेगी।

● प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

अगर आपने Vidya Lakshmi Portal पर Register कर लिया है तो अब आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। PM Vidya Lakshmi Education Loan Online Apply करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidyalakshmi.co.in/student पर जाएं।
• नीचे Student सेक्शन में अपना Registered Email ID, Password और कैप्चा कोड डालकर Login पर क्लिक करें।
• लॉगिन करने के बाद आपको एक डैशबोर्ड दिखेगा, जिसमें Loan Application Form के Option पर क्लिक करें।

• क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इसमें फॉर्म भरने के लिए सारे Instructions दिए गए हैं इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें।


• इसके बाद आपको छह स्टेप्स में क्रमशः Basic Information, Personal Information, Present Banker Details, Course Details, Cost of Finance Details भरकर Document Upload करनी होगी।
• सबकुछ भरने के बाद पुनः डैशबोर्ड पर जाएं। वहाँ Search and Apply for Loan Scheme पर क्लिक करें।
• इसके बाद अपनी Location, Course और Loan Amount चुनकर Search पर क्लिक करें।

• आपके Requirements और Eligibility के हिसाब से जितनी भी Loan Scheme होगी उसकी लिस्ट सामने आ जाएगी।


• आपको जिस भी बैंक की जिस भी स्कीम के लिए आवेदन करना है उसके सामने Apply पर क्लिक करें। फिर कुछ डिटेल्स भरने के बाद आप उस बैंक के सेलेक्टेड स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई होने के बाद स्क्रीन पर “You have Successfully Applied” का एक मैसेज मिलेगा।
• इसके साथ आप किसी अन्य बैंक की एजुकेशन लोन स्कीम के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

• अप्लाई करने के बाद आप Application Status चेक कर सकते हैं। अगर आपका आवेदन Approve हो चुका है, तो आप बैंक के ब्रांच में जाकर बाकी औपचारिकताएं (Formalities) पूरी करके Education Loan प्राप्त कर सकते हैं।


इसे भी पढ़े :

● PM Vidya Lakshmi Yojana Application Status Check :

अगर आपने इस इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाकर  अपने आवेदन की स्थिति (Staus) चेक कर सकते हैं। Application Status Check करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
1. सबसे पहले प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट vidyalakshmi.co.in/student पर जाएं।
2. फिर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
3. लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड में Application Status के विकल्प पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपने जिस भी बैंक में अप्लाई किया हुआ है उसकी लिस्ट दिख जाएगी। प्रत्येक Application के सामने Application Status दिखेगी। अगर आपका लोन अप्रूव हो चुका है तो Approved लिखा आएगा।

5. अगर आपका एजुकेशन लोन अप्रूव हो चुका है तो आप उस बैंक में जाकर लोन की बाकी औपचारिकताएं पूरी करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।


● Pm Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Helpline Number & Email ID :
इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी अगर आपका इससे संबंधित कोई समस्या या सवाल हो तो आप आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
• Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana Helpline Number : 02025678300
• PM Vidya Lakshmi Yojana Email ID : vidyalakshmi@nsdl.co.in

By Moe

One thought on “प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2022 | Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana 2022 | प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना | प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *