SBI CREDIT CARD LOGIN

SBI CREDIT CARD LOGIN 2023: पहली बार SBI Credit Card Login कैसे करे

Table of Contents

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में आज हमलोग लेकर आये है नया आर्टिकल जिसमें हम लोग देखेंगे कि पहली बार SBI CREDIT CARD LOGIN कैसे करे।

दोस्तों आप सभी को पता है कि भारत की सबसे भरोसेमंद बैंक SBI है। भारत की बैंको मे से सबसे ज़्यादा लोगो का account SBI बैंक में है।लोगों का विश्वास ऐसे ही नही बल्कि SBI इस तरह से अपने ग्राहकों की सेवा करती है जिससे लोगो को कोई परेशानी न हो ।

SBI ने  पहली बार October 1998 में SBI CREDIT CARD को दिल्ली में launch किया था।आपको बता दे कि लांच के 1 साल में ही 1 लाख से भी ज्यादा credit card अपने ग्राहकों तक पहुंचा चुकी थी। और अभी तक SBI ने 10 मिलियन credit card ग्राहक बना चुकी हक़ जो अपने आप मे ही बड़ी किर्तिमान है।

तो चलिए दोस्तो देखते है कि कैसे पहली बार SBI CREDIT CARD LOGIN कैसे करे। और CREDIT CARD से जुड़ी सारी जानकारी देखेंगे तो बने रहिये हमारे साथ।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड होने के 11 सबसे बड़े लाभ, जो शायद ही मिलते अन्य कार्ड्स पर | SBI Credit Card Benefits In Hindi

SBI Credit Card Benefits In Hindi:यदि आप SBI Credit Card के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं या आपके पास पहले से एसबीआई क्रेडिट कार्ड है तो आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ है? के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. ताकि भविष्य में क्रेडिट कार्ड को अपनी ज़रुरत के अनुसार ज़रुरत की जगह पर इस्तेमाल कर सके.

फ़िलहाल आपको इतना तो बता देते हैं कि SBI का क्रेडिट क्रेडिट बनना अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में थोड़ा मुश्किल होता है और वैसे ही SBI का क्रेडिट क्रेडिट पर मिलने वाले लाभ भी अन्य के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते हैं.

इस लेख में हम आपको Sbi Credit Card Ke Fayde के बारे में बतायेंगे. SBI Credit Card Benefits In Hindi लेख में आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट, स्पेशल बोनस पॉइंस, वेलकम गिट्स के बारे में बताया जायेगा. हालंकि एसबीआई के अलग-अलग कार्ड पर अलग-अलग लाभ प्रदान किये जाते हैं लेकिन ओवरआल लाभ आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलेगे ही.

SBI CREDIT CARD LOGIN
SBI CREDIT CARD LOGIN
SBI Credit Card Benefits In Hindi

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर आपको ऑनलाइन शौपिंग, ईंधन भरवाने, एसबीआई कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने, बिल का भुगतान करने और रिवॉर्ड पॉइंट्स आदि मिलते हैं. यह कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे उपयुक्त है. SBI क्रेडिट कार्ड पैसा बचाने और रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करने में रुचि रखते वालों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या है(what is SBI Credit Card in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को जारी किया जाने वाला एक पेमेंट कार्ड है, जिससे आप तब भी भुगतान कर सकते हैं जब आप अकाउंट में पैसे न हों. अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए तो क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी के दौरान आपके लिए एक फायदेमंद साथी हो सकता है. इसके कार्ड्स पर खास पॉइंट ऑफ सेल पर भुगतान करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स, कार्ड इश्यू के पहले 60 दिनों में विशेष रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदें(SBI Credit Card Benefits in Hindi)

#1-मिलेंगे ढेरों बोनस पॉइंट

खाने, मूवी, डिपार्टमेंटल और ग्रोसरी खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग करते हो तो आपको हर 100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वहीं आप अगर इसका इस्तेमाल कहीं किसी भी स्टोर से ऑफलाइन शॉपिंग करने के लिए करते हैं तो आपको 100 रूपए पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। SBI में 10 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 2.5 रूपए के करीब होती है. आप इन रिवॉर्ड पॉइंट से भी कोई वाऊचर या कोई भी सामान खरीद सकते हैं.

#2-पेट्रोल पंप पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ का लाभ

यदि आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेट्रोल भरवाने में करते हैं तो आपका एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाता है. आपको यह एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज तब माफ किया जाता है अगर आप ₹500 से लेकर ₹3000 तक के बीच में पेट्रोल भरवाते हैं. फ्यूल में भारी छूट के लिए SBI ने SBI BPCL Credit Card को लॉन्च किया है यदि आपका रोजाना गाड़ी से आना जाना होता है फिर चाहे बाइक हो या कार. तो आप SBI BPCL Credit Card को बनवा सकते हैं इसके लिए आप हमारा लेख एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट के लाभ को पढ़ सकते हैं.-+

#3-वार्षिक शुल्क माफ़ की सुविधा

SBI के अलग कार्ड पर अलग-अलग तरीके की सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क की छूट दी जाती है. एसबीआई के एंट्री लेवल कार्ड SBI SimplySave और SBI SimplyClick कार्ड पर सालाना 1 लाख रूपये खर्च करने पर 499 रुपये वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है.अमेज़न एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फायदा ये है कि आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड को बनवाते हो तो कार्ड बनवाते ही एसबीआई कार्ड की तरफ से आपको 500 रूपए का अमेज़न का वाउचर मिलता है और आपका वार्षिक शुल्क भी माफ़ होता है.

#4-होटल स्टे में छूट

होटल की बुकिंग SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने पर SBI अपने कार्डधारकों बुकिंग में डिस्काउंट और छूट देता है.आप होटल की वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट का आनंद लें.अपने पहले होटल स्टे पर 1,500 बोनस अंक मिलते हैं और नाइट स्टे के लिए 1,000 रुपये मिलते हैं.भाग लेने वाले सभी होटलों में कार्ड पर प्रत्येक रु.100 खर्च करने पर 10 अंक मिलते हैं.

#5-50 लाख का दुर्घटना बीमा लाभ

SBI क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आपको बीमा की सुविधा भी मिलती है. SBI के कई कार्ड तो हवाई दुर्घटना में 50 लाख से एक करोड़ तक का दुर्घटना बीमा देते हैं.

#6-लाउंज एक्सेस

इस कार्ड के जरिए आप साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि आप एक तिमाही में अधिकतम 2 बार लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.

#7-बैलेंस ट्रांसफर

SBI उन गिनी चुकी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनियों में से एक है जो दूसरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चुकाने की सुविधा देता है. आप ज़रुरत के वक़्त पर दूसरे क्रेडिट कार्ड की राशि को SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से भर सकते हैं. सबसे खास बात आप जो पैसे ट्रांसफर करेंगे उन्हें आसान EMI में भी कन्वर्ट कर सकते हैं.

#8-आसानी से लोन लेने की सुविधा

यदि आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आपको किसी भी बैंक से लोन मिलने में सहूलित होगी. क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होना शुरू हो जाता है जिसे देखकर बैंक आपको लोन देने के राजी हो जाते हैं.

#9- ऐड ऑन कार्ड की मिलती है सुविधा

यदि आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है तो आप ऐड ऑन कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके फीचर के जरिये आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कुछ हिस्सा ऐड ऑन कार्ड में दे दिया जायेगा और इसके लिए आपको अलग से अतिरिक्त चार्ज देने की भी ज़रुरत नहीं है.

#9-कार्ड फ्रॉड पर बीमा

SBI के क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी होने 1 लाख रूपये का फ्रॉड बीमा कवर भी मिलता है.

#10-संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा

SBI के सभी कार्ड पर लगभग संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है. आप रोजाना के छोटे-मोटे सामान इस सुविधा के जरिये ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड को सिर्फ POS मशीन से टच करना होता है और बिना पिन डाले ही आपकी ट्रांजैक्शन हो जाएगी.

#11-दुनियाभर के ATM से निकाल सकते हैं कैश

यदि आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आपको भारत ही नहीं दुनिया भर 10 लाख से ज्यादा ATM मशीन से कैश निकालने की सुविधा मिलती है. ये सभी ATM मशीन वीजा और मास्टर कार्ड के नेटवर्क को स्वीकार करने योग्य होनी चाहिए.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आवेदन पात्रता

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना जरूरी है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई(How to apply for SBI Credit Card In Hindi)

स्टेप 1:सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट पर जाना है।Https://Www.Sbicard.Com/

स्टेप 2:इसके बाद आपको वहाँ पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड सर्च करना है.

स्टेप 3:इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है.

स्टेप 4:इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रिजस्टर कर लेना है.

स्टेप 5: इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल देनी है.

स्टेप 6: इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसके अंदर डाल देनी है.

स्टेप 7: इसके बाद आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमाते हो.

स्टेप 8: इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी.

स्टेप 9: इसके बाद आपको एसबीआई के तरफ से एक कॉल आएगा.

स्टेप 10: इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाता है.

स्टेप 11: इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
  • प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
  • प्रूफ ऑफ़ इनकम (Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.

और पढ़ें

Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye | online survey earn money

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ?

वैसे तो SBI के सभी क्रेडिट कार्ड बेहतरीन हैं, लेकिन लोग सबसे ज्यादा SBI Simply Click और Simply Save क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं

किस क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं ?

SBI के सभी क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. सिर्फ SBI और RBL बैंक ही पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है.

SBI क्रेडिट कार्ड की कस्टमर सर्विस कैसी है ?

यकीन मानिये सबसे बेकार सर्विस SBI Credit Card डिपार्टमेंट की है. पहले तो आपको कस्टमर केयर में कॉल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं और फिर कई घंटों तक उन्हें कॉल नहीं लगेगा और लगेगा तो आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा. तब तक आपके मोबाइल का बलेंस तक ख़त्म हो जायेगा.

SBI CREDIT CARD क्या है?

SBI की एक प्रोडक्ट है जिसका नाम क्रेडिट कार्ड जिसकी मदद से कभी भी कही भी किसी भी चीज खरीदारी,किसी को पैसे भेज सकते है और इंटरनेट बेंकिंग भी कर सकते है।इसके साथ ही SBI अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग जरूरत के लिए अलग अलग तरह की CREDIT CARD देती है जैसे कि शॉपिइंग, ट्रेवल,रिवॉर्ड आदी।

CREDIT CARD क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड की तरह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है । credit card की मदद से हमलोग कभी भी कही भी किसी भी प्रकार का पैसो का लेंन देंन कर सकते है। इसमे आपको बैंक एक बैलेंस देती है जिसमें किएक लिमिट तय होती है कि आप महीने के इतने खर्च कर सकते है। और फिर बाद में आपको बैंक को देना होता है।

इसे हमलोग समझ सकते है कि कभी हमे पैसो की जरूरत होती है लेकिन उस समय हमारे पास किसी कारण पैसे नही होती तो हमलोग अपने दोस्तों से उधार लेते है तो अगर आपके पास credit card होंगे तो आपको किसी से माँगने की आवश्कयता नही होगी।

देखिये दोस्तो अब हमलोग देखेंगे कि कैसे SBI credit card login करे। लेकिन इससे पहले हमलोग जानेंगे कि sbi credit card कैसे बनाये।

Types Of SBI Credit Cards

दोस्तो SBI credit cards अलग अलग लोगो के लिये अलग अलग credit cards है ।चलिये देखते है कि हमारे लिए कौन सा सबसे बेहतर है।

Shopping Credit Card 

Rewards Credit Card 

Fuel Credit Card 

Lifestyle Credit Card 

Travel Credit Card 

Banking Partnership Credit Card

SBI CREDIT CARD कैसे बनायें।

दोस्तो अब हमलोग देखेंगे की SBI CREDIT CARD कैसे बनायें । SBI CREDIT CARD बनवाने के लिए हमारे पास 3 तरीके है, तो आइये देखते है वो 3 तरीके है।

  1. सबसे पहला offline अपने नजदीकी SBI बैंक में जा कर ।
  2. SBI की official website Sbicard पर जा कर online बना सकते है।

SBI CREDIT CARD OFFLINE कैसे बनाये।

दोस्तो अगर आप चाहते है कि आप offline SBI CREDIT CARD बनाये तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी SBI के ब्रांच में जाना होगा और वहाँ के अधिकारी से मिलकर Sbi credit card में बारे सारि चीजो की जानकारी लेनी होगी ।

उसके बाद उनसे form लेकर भरना होगा और साथ ही जरूरी दस्तावेज संलग्न करके जमा करना होगा उसके बैंक आपके डॉक्यूमेंट को verify करेगी अगर सब कुछ सही रही तो आपके फॉर्म को verify कर दिया जायेगा और फिर 15 दिनों में आपके ब्रांच में आपका SBI क्रेडिट कार्ड आ जायेगी ।

SBI CREDIT CARD ONLINE कैसे apply करे 

दोस्तो हमे SBI CREDIT CARD ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमे SBI बैंक में Account होना चाहिए और बैंक से जुड़ी मोबाइल नंबर होना चाहिए।

  1. सबसे पहले हमें sbicard.com पर जाना है और सबसे ऊपर personal वाला tab में क्लिक करना है।
  2. इसके बाद नीचे Credit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको नीचे में बहुत सारे credit card के कैटेगिरी दिखेगी lifestyle, reward, shopping, travel और भी उसमे किसी पर क्लिक करे जो आपके लिए सही हो।
  4. इसके बाद नीचे आएंगे देखने को मिलेगा की बहुत सारे card आपके सामने है आप अपने लिए सबसे best चुन लें और उसी card के नीचे Apply Now पर क्लिक कर लेना है।
  5. इसके बाद पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम,पता,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भर कर submit कर लेना है।
  6. इसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आया होगा उसे वेरीफाई कर लेना है।
  7. इसके बाद आपको अपना व्यवसाय, अपनी आय भर लेना है।
  8. इसके बाद आपको pan number, pin code और Date of birth भर लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  9. इसके बाद हमे अपना पूरा address भर लेना है और nationality भर लेना है और नीचे customer declaration वाले box में टिक करके submit कर लेना है।
  10. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे thank you लिखा होगा और नीचे application number फ़िया होगा जिसकी मदद से आप application को track कर सकते है। अब नीचे प्रोसीड पर क्लिक कर लेना है।
  11. इसके बाद आपके सामने Additional Personal इनफार्मेशन कक पेज सामने आएगा उसमे आपको fathers name, mothers name, qualification और alternate number देना है और next पर क्लिक कर लेना है।
  12. इसके बाद आपके सामने रेसिडेंशियल पता का पेज खुलेगा इसमे आपको पहले रेजिडेंस status, years in residence और preferred mailing address इसके बाद अपने जो address दिया है क्या वही आपका permanent address है तो yes पर और नही तो No पर क्लिक करके permanent address दे देना है।
  13. इसके बाद आपको next करके अपना Employment details भर लेना है।
  14. इसके बाद आपको Additional Features का फॉर्म आएगा इसमे कुछ पूछा जाएगा जैसे आप यह क्रेडिट कार्ड अपने देश मे या इंटरनेशनल उसे करना चाहते है इसे On कर ले और नीचे submit पर click करे।
  15. इसके बाद नई पेज ओपन होगा उसमे आपको OTP भर के login कर लेना है।
  16. इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जैसे कि 6 months की bank statement और सबमिट कर ले।

ऊपर दिए गए सारा स्टेप्स अगर अपने सही से किया है तो आपका यह डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा और आपसे बैंक15 दिन में contact करेगी और आपको ब्रांच में बुलाएगी आपके क्रेडिट कार्ड को देने के लिए।

या फिर आपको जो एप्लीकेशन number दिया गया है उसकी मदद से आप track भी कर सकते है।

अब आपके पास क्रेडिट कार्ड आपके पास होगी अब आपको SBI CREDIT CARD LOGIN करनी है बस उसके बाद आसानी से प्रयोग कर सकते है ।इसके लिए हमे पहले online signup करना होगा तो चलिए देखते कैसे signup करना है।

SBI Credit Card login online registration

सबसे पहले हमें sbicard.com पर चले जाना है।

इसके बाद हमें न्यू यूजर register now पर क्लिक करना है।

इसके बाद Card Number, CVV Number, Date of Birth डाल कर proceed पर क्लीक करना है।

इसके बाद आपके registered email और mobile number पर otp आएगा उसे भर लेना है और proceed कर लेना है।

अब आपको new user id और password बना लेना है।इसके बाद आपको confirm कर लेना है।

अब आपने SBI Credit Card को online login करने के लिए signup कर चुके है। तो चलिए SBI Credit Card login करते है।

SBI Credit Card login कैसे करे ।

सबसे पहले अपना ब्राउज़र खोलें और sbicard.com पर जाएं ।

ऊपरी दाएं कोने में “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें ।

यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें ।

अब आप Sbi Credit card को पूरी तरह से नियंत्रण कर सकते है और आपने Credit Card की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते है। Credit Card की Limit, Outstanding, Total Due Amount, Minimum Amount Due जैसी सभी डिटेल्स चेक करके आसानी से आपने Credit Card का Bill चूका सकते है।

SBI Credit Card Eligibility

दोस्तों SBI Credit Card लेना है तो इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्त है उसका पालन करना होगा।

  1. आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष होना चाहिए
  3. आवेदक के पास एक ये का स्रोत होना चाहिए
  4. आवेदक का सालाना ₹3,00,000 की आय होना चाहिए
  5. आवेदक का cibil score 750 से ज्यादा होना चाहिए

SBI Credit Card के लिए जरूरी documents

दोस्तों आपको SBI Credit Card online apply करना है तो आपके पास कुछ जरूरी documents होना आवश्यक है।

  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • Sbi का bank account
  • Mobile number
  • 2 passport size फोटोज
  • Salary slip
  • how to login sbi credit card
  • how to pay sbi credit card bill without login
  • login to sbi credit card 

SBI CREDIT CARD के benefits

अगर आपके पास SBI CREDIT CARD है तो जाने आपको इसके बेनिफिट्

  • credit card से शॉपिइंग करने पर रिवार्ड्स पॉइंट मिलते है, आपको बता दे कि 10 रिवॉर्ड पॉइंट का ₹2.5 मिलते है अगर आप offline ट्रांसकेशन करते है तो आपको प्रत्येक ₹100 पर 1 पॉइंट तथा ऑनलाइन में प्रत्येक ₹100 पर 10 पॉइंट मिलते है।
  • Credit cards की मदद से कोई भी वस्तु को emi पर खरीद सकते है।
  • Credit cards से साल में 1 लाख की ट्रांसक्शन पर ₹500 की cashback मिलता है
  • अगर SBI credit cards की मदद से पेट्रोल पंप पर ट्रांसकेशन करते है तो आपको 1% की छूट मिलती है।
  • अगर आपके पास credit card है तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाती है।

इसे भी पढ़े:

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आज का हमारा यह लेख आपको पसन्द आया होगा और आपको बहुत सारी नई चीज सीखने को मिला होगा। आज हमने देखा कि कैसे  SBI CREDIT CARD Login करे,कैसे SBI CREDIT CARD बनाये और SBI CREDIT CARD के benefits।

अगर इसके बाद भी आपकी कोई भी समस्या है तो कमेंट में जरूर बताएं आपको जरूर उसका reply मिलेगा धन्यवाद।

 

By Moe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *