कैसे करें? और यह क्यों जरूरी है? | Technical SEO करने के 9 checklist

वेबसाइट पर seo करना एक काफी लंबी प्रक्रिया है। SEO हमेशा की जाने वाली प्रक्रिया है l यह कभी भी नहीं रुकती है। मगर आपको पता है कि seo तीन प्रकार on page seo,off pageSEO, और Technical seo में सबसे ज्यादा नजरअंदाज की जाने वाली चीज Technical seo है। मगर यह बाकी दोनों के मुकाबले यह ज्यादा जरूरी होता है। तो ऐसे में आपको अगर नहीं मालूम कि Technical seo क्या होता है? कैसे करें? और यह क्यों जरूरी है? तो यह पोस्ट आपके लिए है।

बने रहिए इस पोस्ट में मैं आपको Technical seo करने के 9 checklist बताऊंगा जिसे पूरा करके आप अपनी वेबसाइट पर Technical seo का काम पूरा कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Technical seo क्या होता है?

अगर आपको नहीं पता कि Technical seo क्या होता है? तो मैं आपको इसकी छोटी सी परिभाषा दे देता हूं

वेबसाइट को Technicaly optimise करना जिससे सर्च इंजन के boat उससे अच्छे crawl कर पाए और crawl नहीं कर पायेंगे।

इसे भी पढ़े:

Black Hat SEO और White Hat SEO क्या है? 2022

Technical seo क्यों जरूरी है?

मान लीजिए कि आपने एक सुंदर वेबसाइट बनाए उस पर ढेर सारे कांटेक्ट लिखा। On page seo और off page seo भी ध्यान रखा । पर आपने Technical seo ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। तो ऐसे में किसी भी सर्च इंजन का boat आपकी वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाएगा। आपकी वेबसाइट crawl और crawl नहीं हो पाएगी। तो आप कि वेवसाइट पर orgenic traffic बिल्कुल भी नहीं आएगा।

इसीलिए अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको Technical seo का भी ज्ञान होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हमें on page seo की तरह Technical seo हर बार करना पड़ेगा। यह काम बस एक ही बार करना पड़ता है और भविष्य में आने वाली वेबसाइट पर छोटी-मोटी समस्याओं का निदान करना पड़ता है।

Website पर Technical seo करें?

अब मैं आपको वेबसाइट पर Technical seo करने के 9 checklist बता रहा हूं। अभी से आप ध्यान से पढ़ कर अपनी वेबसाइट पर फॉलो करें।

  1. Website को webmaster tool में सबमिट करें
  2. Broken link हटाए
  3. Website की स्पीड को बढ़ाएं
  4. Url को अप्टिमाइज करो
  5. SSL certificate इंस्टॉल करे
  6. Website को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं
  7. XML sitemap लगाए
  8. डुप्लीकेट कंटेंट को हटाइए
  9. Pageएक्सपीरियंस बढ़ाइए

आइए अब एक-एक करके Technical seo के 9 checklist को समझते हैं

1: Website को webmaster tool में सबमिट करें।

Technical seo का सबसे पहला स्टेप है, अपनी Website को webmaster tool में सबमिट करना। बहुत बार हम इतने साधारण सी बात भूल जाते हैं। आपको यह ध्यान रखना होगा कि google search consal के साथ-साथ आपको bimg webmaster tool और ahrefs webmaster उनमें भी अपनी वेबसाइट को सबमिट करना है।

क्योंकि वेबमास्टर टूल के जरिए ही आप Technical seo के अलग-अलग काम कर सकते हैं । जिस की चर्चा हम आने वाले Technical seo ऐसी हो checklist में करेंगे

2: Broken link को हटाए

Broken link का मतलब होता है कि किसी भी लिंक पर क्लिक करने के बाद वेब पेज पर 404 error दिखाई देता है या यूजर्स इस पेज पर जाना चाहता है उस पेज पर नहीं पहुंचता है उसे Broken link कहते हैं।

Broken link से यूजर एक्सपीरियंस खराब होता ही है और यह seo के नजरिए से बहुत ही ज्यादा खराब माना जाता है। ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर Broken link को ढूंढ कर उसे रिमूव करना होगा। आप ऐसा करने के लिए semrush seo tool या rank math seo plugin का सहारा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Search Engine Optimization kya hai? SEO क्या होता है? 2022

3: Website की स्पीड को बढ़ाएं

Technical seo का सबसे बड़ा पार्ट अपनी वेबसाइट के स्पीड को बढ़ाना ही है। आमतौर पर बहुत से वेबसाइट ओनर और ब्लॉगर इस समस्या से जूझते हैं। गूगल ने कुछ वर्षों पहले यह कहा था कि वेबसाइट की स्पीड भी रेंकिंग फैक्टर की तरह काम करेगा। आप अपनी वेबसाइट को फास्ट करने के लिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर मौजूद समस्याओं को देखेंगे और उन्हें ठीक करेंगे। यहां पर मैं कुछ वेबसाइट के नाम बता देता हूं जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट के स्पीड को जान सकते हैं और वेबसाइट के स्पीड को बाधित करने वाली कौन-कौन सी चीजें हैं। यह सब जानकारी इसी वेबसाइट से मिल जायेगी।
GT Matrix,Uptrends, Site24*7 आदि वेबसाइट पर जाकर अपनी वेबसाइट का स्पीड जान सकते हैं।

नोट: मैंने एक पोस्ट में वेबसाइट को फास्ट कैसे करें इसके ऊपर विस्तार से बताया है जिसका लिंक नीचे दे रहा हूं।

Website की speed को कैसे बढ़ाएं? और यह क्यों जरूरी है? | website ki speed kaise badhaye

Technical seo क्या होता है?

4: Url को अप्टिमाइज करे

एक अच्छे से ऑप्टिमाइज किया हुआ url सर्च इंजन के क्राउलर्स को आपके पोस्ट के बारे जानकारी लेने में मदद मिलती है। इसीलिए एक अच्छा url आपकी हर एक ब्लॉग पोस्ट का होना चाहिए। अभी अच्छा url और खराब url किसे माना जाएगा मैं आपको एक उदाहरण के जरिए बताता हूं।

उदाहरण 1 :
www.xyz.com/02-06-20/post_34/ what-is-seo=1>

उदाहरण 2 :
www.xyz.com/ what-is-seo

अब इन दोनों url में दूसरा वाला url seo ऑप्टिमाइज url माना जाता है। क्योंकि इससे गूगल boats को समझने में आसानी रहती है। इसमें केवल आपके डोमिंग का नाम और आपके पोस्ट का टाइटल है।

इसे भी पढ़े:

10+ Best SEO Tool for beginners in Hindi | seo कैसे करते हैं

5: SSL certificate इंस्टॉल करे।

साल 2014 से गूगल ने हर एक ब्लॉग या वेबसाइट पर SSL certificate लगाना अनिवार्य कर दिया था। इसे 200 रैंकिंग फैक्टर में जोड़ दिया था। SSL certificate का मतलब secure socket layer होता है। जिसकी मदद से आप की वेबसाइट http से https में आसानी से कन्वर्ट होकर खुल जाती है

अब आपके मन में सवाल होगा कि ऐसे SSL certificate को अपनी वेबसाइट पर कैसे लगाएं? तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। आपने जहां से होस्टिंग खरीदी है वह होस्टिंग कंपनी अपने आप आपकी वेबसाइट पर ऐसा सर्टिफिकेट इंस्टॉल कर देती है।

( बहुत बार पोस्टिंग कंपनियों के द्वारा SSL certificate इंस्टॉल करना रह जाता है अतः आप इसका ध्यान में रखकर अपनी वेबसाइट पर SSL certificate इंस्टॉल करवाइए) अगर आप की वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो आपको लाइफ टाइम फ्री है तो सर सर्टिफिकेट मिल जाता है।

 

6: Website को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं।

आज के समय में मोबाइल से इंटरनेट यूज करने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है।एक अनुमान के मुताबिक 70% लोग इंटरनेट का उपयोग मोबाइल से ही करते हैं। तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली हो!

बहुत बार कुछ ऐसे थीम होते हैं जो कंप्यूटर पर तो अच्छे से खुलते हैं मगर मोबाइल पर उसका डिजाइन बदल जाता है। जिसका नेविगेशन में अच्छे नहीं होते हैं अथवा text काफी बड़े छोटे हो जाते हैं। इसी लिए आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली लगना चाहिए ।

आपको यह भी बता दूं कि गूगल पर बोट्स आपकी वेबसाइट मोबाइल पर किस तरीके से दिखाई देगी उस हिसाब से रैंकिंग और इंडेक्सिंग करते हैं।

इसे भी पढ़े:

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं Blog par traffic kaise laye? Top 10+ tips and tricks

7: XML sitemap लगाए

यहां पर आ मैं आपको क्लियर कर दू कि sitemap 2 तरीके के होते हैं पहला html sitemap में और दूसरा xml sitemap । html sitemap यूजर के लिए होता है और XML sitemap सर्च इंजन के लिए होता है।

ऐसे में Technical seo का एक महत्वपूर्ण पाठ XML sitemap में लगाना है। दरअसल XML sitemap में एक XML file होता है। जिसके अंदर आपकी वेबसाइट के सारे url और url का स्ट्रक्चर का है। जिससे सर्च इंजन के बोट्स आपकी वेबसाइट के किसी भी पेज पर आसानी से पहुंच सकते हैं।

आप XML sitemap में जनरेट करने के लिए seo tool का सहारा ले सकते हैं और इस website के XML file में तो गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है।

8: डुप्लीकेट कंटेंट को हटाइए

यहां पर डुप्लीकेट कंटेंट का मतलब यह नहीं है कि चोरी किया हुआ कंटेंट। दरअसल डुप्लीकेट कंटेंट का मतलब यह होता है कि आप की वेबसाइट का एक ही पोस्ट तीन-चार अलग-अलग url से खुले तो तो सर्च इंजन के बोट अलग-अलग url को अलग-अलग वेबसाइट के लगते हैं इसीलिए boat इन्हें डुप्लीकेट कंटेंट का एरर दे देते हैं।

एक उदहारण से समझते हैं

Http://xyz.com
Https://xyz.com
Https://www.xyz.com

आप यहां तीन url है यह सभी एक ही ब्लॉग पोस्ट का url है। मगर सर्च इंजन के boat को यह तीनों अलग-अलग वेबसाइट के पोस्ट लगते हैं। इसीलिए वह कंफ्यूज हो जाता है। यह एक बहुत ही ज्यादा सीरियस टेक्निकल इश्यू है।

अब इस समस्या का समाधान कैसे करें आया बताता हूं

सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल मैं जाकर प्रॉपर्टी में अपनी वेबसाइट का सही-सही यूआरएल दर्ज करें।

डुप्लीकेट कांटेक्ट के लिए no index tag इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़े:

नए blog पे traffic कैसे लाएं | how to get traffic on new blog In Hindi 2022

9 : Page एक्सपीरियंस बढ़ाइए

गूगल के 200 रैंकिंग फैक्टर में पेज एक्सपीरियंस भी आता है।
यूजर का पेज एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि text बहुत ज्यादा छोटे और बहुत बड़े ना हो, नेवीगेशन बटन उचित दूरी पर हो जिसे दबाने में आसानी हो, तो आप अपनी वेबसाइट को खोल कर देखिए और आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या मेरी एक साइड यूजर फ्रेंडली है या नहीं।

आखिरी शब्द

उम्मीद है आपको कि इस पोस्ट के जरिए कुछ नया जानने को मिला होगा। आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको “Technical seo क्या होता है? कैसे करें? और यह क्यों जरूरी है?”यह वाला पोस्ट कैसा लगा मैंने इस पोस्ट में अपको Technical seo करने के 9 checklist आया है। आप ऐसी अद्भुत जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े:

Organic Traffic बढाने के Tips 2022 | Organic Traffic Kaise Badaye

20 Best Ad Networks for Bloggers | blogger के लिए Best 20 Ad Networks

By Moe

3 thoughts on “Technical SEO क्या होता है? कैसे करें? और यह क्यों जरूरी है? | Technical SEO करने के 9 checklist”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *