Tiger Shroff upcoming movie:- Ganapath
Tiger Shroff इन दिनों अपनी आने वाली मूवी Ganapath की शूटिंग के लिए बहुत ज्यादा बिजी है। movie हीरोपंती 2 के फ्लॉप होने के बाद अब लगता है शायद Tiger Shroff को अपनी movie Ganapath को हिट साबित करने के लिए, और ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी।
जब Bollywood मे Tiger Shroff ने कदम रखा और एक से बढ़कर एक हिट movie’s जैसे कि:- बागी, हीरोपंती आदि दी तो दर्शकों को लगा कि यह एक्टर Bollywood को डूबने से बचायेगा लेकिन जब Tiger Shroff ने बागी 3 और हिरोपंती 2 बनाई तो दर्शकों का विश्वास Tiger Shroff से उठ गया,
इसलिए अब दर्शक इनकी movie’s को देखना थोड़ा कम पसंद कर रहे हैं, पहले जब Tiger Shroff की movie’s आती थी तो दर्शकों के दिल में उनकी movie को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ जाती थी, और सिनेमाघर फुल हो जाते थे, लेकिन अब Tiger Shroff की movie’s flop हो रही है, तो अब देखना यह है कि क्या Ganapath movie Tiger Shroff के करियर को बचा पाएगी, और क्या यह Bollywood को नंबर 1 पोजीशन पर ला पाएगी।
गणपथ movie के कास्ट एंड क्रु (Ganpath movie cast and crew)
जैसा कि आपने ऊपर पड़ा आपको Ganapath movie में मुकेश हीरो और मुख्य रोल निभाने वाले एक्टर Tiger Shroff दिखाई देने वाले हैं इस movie में उनके साथ Kriti Sanon [कृति सनोन] भी नजर आने वाली है।
इस movie में Tiger Shroff “Ganapath” का रोल निभाते हुए नजर आएंगे एवं Kriti Sanon [कृति सनोन] उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में दिखाई देगी, इसके अलावा भी इस movie में कई किरदार शामिल हैं।
Elli Avram [एली अवराम], Usman Shaukat [उस्मान शौकातो] जेसी बड़ी कलाकार भी इस movie में दिखाई देगी।
गणपत फिल्म के निर्माता और निर्देशक (Producer and director of Ganapath movie)
movie Ganapath को Vikas Bahl [विकास बहल] के निर्देश में बनाई गई है और इस movie को प्रोड्यूस भी Vikas Bahl [विकास बहल] नहीं किया है Vikas Bahl [विकास बहल] के अलावा Ganapath movie को बनाने में कई लोगों का हाथ है अर्थात Ganapath movie में प्रोड्यूसर Vikas Bahl [विकास बहल] के अलावा और भी प्रोड्यूसर है जिनके नाम निम्न है
Producer Jackky Bhagnani [जैकी भगनानी]
Producer Vashu Bhagnani [वाशु भगनानी]
Producer Deepshikha Deshmukh [दीपशिखा देशमुख]
इन सभी ने भी Ganapath movie में अपना योगदान दिया है
फिल्म गणपत कब release होगी? (Ganapath release movie release Date)
दोस्तों हमारे सूत्रों के अनुसार Ganapath movie इस क्रिसमस आपको सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है, बताया जा रहा है यह movie साल के अंत में release होने वाली है इस movie को देखकर यह लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल करने वाली है इस movie को 23 दिसंबर 2023 को release किया जाएगा यह movie Indian cinemas में release होगी।
गणपत फिल्म की कहानी हुई लिक (Will Ganapath movie flop)
दोस्तों हमारे तमाम सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि Ganapath movie की कहानी leaked हो चुकी है और इस movie की आगे की कहानी क्या होने वाली है यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, और सभी को पता लग चुका है कि Tiger Shroff, गणपथ movie में एक boxer के रूप में दिखाई देंगे, जो कि अपने माता-पिता का बदला लेते हुए,
नजर आएंगे movie Heropanti – 2 के flop होने के बाद लग रहा है कि Tiger Shroff की है Ganapath movie भी फ्लॉप होने वाली है क्योंकि movie के मेकर्स के मुताबिक और सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक इस movie की कहानी दर्शकों तक पहुंच चुकी है, इसलिए शायद ही कोई इस movie को देखना पसंद करेगा, लेकिन जहां तक मेकर्स ने बताया है कि इस movie को दिसंबर में release किया जाएगा, तो शायद इस movie में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। जिससे यह movie फ्लॉप होने से बच सकें।
गणपत फिल्म की कहानी क्या होगी (story of Ganapath movie)
दोस्तों Tiger Shroff की है movie आने वाले क्रिसमस को Indian cinemas में दिखाई देने वाली है इस movie का direction किया है Vikas Bahl’s ने,
इस movie में हमको Tiger Shroff के साथ Bollywood अभिनेत्री Kriti Sanon भी दिखाई देगी।
Ganapath movie को लेकर दर्शकों के मन में बहुत ज्यादा उत्सुकता बढ़ी हुई थी लेकिन सोशल मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि Ganapath movie की कहानी लिक हो चुकी है।
दोस्तो यदी आप भी Ganapath movie की कहानी को जानने के लिए उत्साहित है तो लगातार इस पोस्ट पर बने रहिए, हम आपको आगे बताने वाले हैं Ganapath movie की कहानी।
दोस्तो Tiger Shroff की आने वाली movie Ganapath कहानी लीक होने के बाद हमें यह पता लगा है कि Tiger Shroff Ganapath movie में रैंबो के रूप में नजर आएंगे, इस movie की कहानी कुछ ऐसी होगी की Tiger Shroff के पिता अर्थात रेंबो के पिता फाइटरमास्टर होंगे, जिनकी हत्या उनके साथ रहने वाले साथियों के द्वारा कर दि जाएगी, जब इसका पता Tiger Shroff अर्थात रैंबो को चलता है तो वह उनकी मौत का बदला लेने के लिए वह अत्यंत क्रोधी हो जाता है, और उनके पिता के कातिलों को मारने के लिए वह एक हुंकार अवतार में दिखाई देने वाले हैं।
गणपत फिल्म दिखाई देगी दो भागों में (Ganapath film will be seen in two parts)
मेकर्स ने बताया है कि movie Ganapath दो भागों में आएगी
इससे पहले Bollywood की movie’s दो भागों में नहीं आती थी, यह प्रचलन साउथ की movie’s से ही शुरू हो चुका है जब बाहुबली movie आई थी तो वह दो भागों में आई थी, best upcoming movies
(बाहुबली 1 और बाहुबली 2), वहां से ही हर एक साउथ की movie’s हिट होने लगी और हर एक साउथ की movie’s को अलग-अलग भागों में बनाया जाने लगा और अब Bollywoodभी यही करने जा रहा है, और दर्शकों का कहना है कि
Bollywoodअब साउथ की movie’s के रीमेक बना रहा है तो क्या आखिर Ganapath movie का भी रीमेक बनाया जा रहा है, हाल फिलहाल सूत्र के मुताबिक पता नहीं चला है लेकिन Ganapath movie को भी दो भाग में बनाया जाएगा, जिसका पहला भाग Ganpat Part 1, 23 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में release होने जाएगा।