VPN kya hota hai | What is VPN in hindi 2023
VPN ( वीपीएन)
दोस्तों अगर आप मोबाइल का इस्तमाल करते हो तो अपने कभी न कभी VPN kya hota hai तो जरूर सुना होगा। और आप vpn के बारे में जानने के लिए बहुत उत्साहित भी होंगे तो इसी लिए हम इस ब्लॉग के मध्यम से आपको vpn क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे। इस ब्लॉग को अंतिम तक जरूर पढ़ें
Internet का इस्तेमाल तो हम सभी करते है लेकिन इस इंटरनेट की दुनिया बहुत सी चीजे ऐसी हैं जिन्हे हम शायद नहीं जानते है उसी मेंसे एक नाम है vpn क्युकी अब जैसे जैसे इंटरनेट पे लोगो की संख्या बढ़ रही है उसी तरह से इंटरनेट पे उल्टे सीधे काम भी होने लगे है।
और इन्ही सब चीज़ों से बचने के लिए vpn को लाया गया है क्युकी बढ़ते इंटरनेट यूजर के कारण लोगो के साथ ऑनलाइन बहुत सारे फ्रॉड और स्कैम भी बढ़ रहे हैं। vpn हमे इन्ही सब चीजों से कुछ हद तक छुटकारा दिलाता। और vpn को कई तरह के ऑनलाइन सुरक्षा में एजेंसी, निजी संस्था के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है ।
जैसा कि हमने कभी न कभी यह सुना ही होगा की लोग जब online shopping करते हैं तो उन्हें अपने credit card या debit card की details को ऑनलाइन देना पड़ता है और ऐसे केस में नेटवर्क सुरक्षित न होने की वजह से हमारा देता हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया जाता है ऐसा हमने कई बार सुना है। और इसी से बचने के लिए vpn प्रयोग में लाया जाता है। तो चलिए जानते है की vpn kya hota hai।
VPN kya hota hai
VPN यानी Virtual Private Network यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसकी सहायता से हम किसी भी कनेक्शन या नेटवर्क को सुरक्षित व निजी नेटवर्क में परिवर्तित कर सकते हैं।
अब ऐसा हम क्यों कह रहे हैं क्योंकि जब भी आप या हम अपने गूगल या यूट्यूब के search bar में कुछ भी लिख के सर्च करते है या कुछ भेजते हैं तो वह request सबसे पहले हमारे ISP यानी (internet service provider) जो हमे इंटरनेट मुहैया कराते हैं जैसे Jio, Airtel, Vi, BSNL आदि उनके पास भेजी जाती है फिर यहाँ से चेक होने के बाद उसे हमारे सर्च के मुताबिक उसे वेबसाइट के server पे भेज दिया जाता है। जिससे हमारी जानकारी का आदान प्रदान हो पता है।
अब इसमें कई सारी परेसानी आ जाती है। जैसे जब हमारे डाटा का आदान प्रदान होता है तो वह Encrypted नही होता है जिससे हमारा डाटा असुरक्षित होता है जिससे वह किसी हैकर के हाथ लग सकता है और हमारा भरी नुकसान भी हो सकता है।
जबकी जब हम VPN का इस्तेमाल करते हैं तो हमारा डाटा पूरी तरह से सुरक्षित और Encrypted होता है। क्योंकि जब हम VPN को कनेक्ट करते है तो बीपीएन ISP को bypass करके अपनी एक encrypted Tunnel बना लेता है जिसमे से हमारे डाटा का आदान प्रदान होता है और जिससे कोई हैकर हमारे डाटा को हैक नही कर सकता है।
और जब भी हम इंटरनेट पे कुछ भी सर्च करते है तो हमारा डाटा हमारे ISP के पास स्टोर हो जाता है जैसे की हमने क्या सर्च किया है, हमारी Location और हमारा IP Address यानी Internet Protocol यह device की Identity होती है जैसे हमारे पास आधार कार्ड है उसी तरह यह हर उस device का IP address होता है जो इंटरनेट से जुड़ा होता है।
और इस तरह से यहाँ privacy नही मिलती है और vpn ka प्रयोग करके हम सीधा वेबसाईट के server से जुड़ जाते हैं जिससे की ये सब हमारी जानकारी न ही हमारे ISP को और न ही सरकार को कुछ भी पता नहीं चलता है और vpn की सहायता से हम अपने IP address और Location को भी बदल सकते हैं।
VPN का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
VPN का इस्तेमाल तो कई चीजों के लिए किया जाता है जिसमे हमारी अलग अलग जरूरतों के हिसाब से हम करते हैं।
- दोस्तों VPN का इस्तेमाल कई लोग इस लिए करते है क्युकी उन्हें Privacy और Security चाहिए होती है। ऐसे में लोगो नही चाहते की उनका डाटा किसी हैकर के द्वारा चुरा लिया जाए जिससे उन्हें भरी नुकसान भी झेलना पड़ जा सकता है।
- जहा कुछ लोग इसे प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल करते हैं वही कुछ लोग इसका इस्तेमाल बैन वेबसाइट और गेम को चलाने के लिए करते हैं क्योंकि हमारे सरकार द्वारा कुछ वेबसाइट और गेम को हमारे ISP से कह के ब्लॉक कर दिया जाता है लेकिन यह केवल यहाँ बैन होता तभी vpn से अपनी लोकेशन बदल के इसे चला सकते हैं।
VPN कैसे use करें।
VPN का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। यकीन मानिए इसे कोई भी बच्चा भी इस्तेमाल कर सकता बस एक बार जान जाए तो। VPN को use करने के लिए आपको दो चीज चाहिए पहला एक vpn जिसे आप उनकी वेबसाइट या playstore से डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा vpn account हाला की बहुत से vpn ऐसे है जहा आपको अकाउंट की कोई जरूरत नहीं होती है।
उसके बाद आपको अपने vpn में जाके location का चुनाव करके connect पे क्लिक कर दें और अब आप vpn से कनेक्ट हो चुके होंगे।
Best VPNs – जो हमारे लिए सुरक्षित हैं।
दोस्तो यहाँ हम आपको कुछ बेस्ट vpn को बताएंगे। जिसमे सभी vpn की अपनी अपनी विशेषताएं हैं जिसमे से आपको अपनी जरूर के हिसाब से vpn को सेलेक्ट करना है।
- TT VPN
- Nord VPN
- Vypr VPN
- SurfShark VPN
- Proton VPN
- Express VPN
- Hotspot shield VPN
- Cyberghost VPN
और भी vpn हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हो।
Best VPN कैसे लें।
दोस्तों best vpn बहुत सारे है और जैसा कि आपको पता है सबकी अपनी अपनी विशेषताएं होती है और देखा जाए बहुत से free VPN भी मौजूद हैं लेकिन vpn हम इसलिए use करते है ताकि सिक्योरिटी मिल सके लेकिन free vpn पर भरोसा नहीं किया जा सकता है इसलिए सावधानी पूर्वक vpn का चुनाव करें।
और vpn लेते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें पहले आप ये देखें की कौन कौन सा vpn best service दे रहे हैं और उसके बाद और अन्य vpn के साथ तुलना करें जो आपको किफायती लगे उसे ही चुनें।
VPNs के फायदे और नुकसान
जैसे हर चीज का अपना एक अच्छा और एक बुरा पहलू होता है उसी प्रकार vpn के भी कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं। जो निम्न है
VPN के फायदें।
- vpn in hindi
- what is vpn in hindi
- vpn meaning in hindi
- vpn means in hindi
- vpn से हम अपने network व कनेक्शन को सुरक्षित कर सकते हैं।
- VPN के जरिए हम किसी भी बैन website और गेम को चला सकते हैं।
- VPN के द्वारा privacy पा सकते है जिससे हमारे ISP को कुछ भी पता नहीं चलेगा।
- VPN के मध्यम से दूसरे देशों की वेबसाइट को एक्सेस किया जा सकता है जिसे हम अपने देश में नहीं एक्सेस कर सकतें।
- VPN के नुकसान।
- सरकार के द्वारा बैन लगाए गए वेबसाईट की एक्सेस।
- VPN कई देशों में बैन किया गया है।
- Conclusion
- मैं आशा करता हु की VPN kya hota hai आपको अच्छी तरह से समझ आया होगा और यह भी VPN कैसे use करते हैं अगर हमसे कुछ छूट गया हो तो कमेंट में आवश्य बताएं और अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद!